Cibil Score खराब होने पर भी मिलेगा लोन, जान लें ये टिप्स
Instant loan : सिबिल स्कोर की मदद से बैंक आपको लोन देता है। किसी भी लोन को लेने से पहले आपका सिबिल स्कोर चैक किया जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर (bad credit score) खराब है तो बैंक अक्सर आपके लोन की फाइल को रिजेक्ट कर देते हैं। ऐसे में अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप इन आसान तरीकों को अपनाकर लोन ले सकते हैं। ये तरीके काफी सरल हैं, वहीं आपको कम सिबिल स्कोर पर भी लोन मिल सकता है।
My Job Alarm - (low cibil score par loan kese le) सिबिल स्कोर लोन देने के लिए एक विश्वसनीयता का पैमाना माना जाता है। अक्सर लोन न भर पाने की वजह से लोगों का सिबिल स्कोर (loans for bad credit score) खराब हो जाता है। जिसकी वजह से उन्हें जरूरत पड़ने पर भी बैंक से लोन नहीं मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप कम सिबिल स्कोर के साथ भी लोन ले सकते हैं। वहीं इन तरीकों से लोन लेने पर आपको किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं होती है। आइए विस्तार से जानते हैं लोन लेने के इन आसान तरीको के बारे में।
NBFC का ले सकते हैं सहारा
आमतौर पर देखा जाता है कि सिबिल स्कोर के खराब हो जाने पर आपको कोई बैंक लोन देने के लिए तैयार नहीं होता है। भलें ही आपको पैसों की कीतनी भी जरूरत हो लेकिन आपको लोन नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में आप NBFC (nbfc personal loan for bad credit) का सहारा ले सकते हैं। इन फाइनेंस कंपनियो (loan companies for poor credit) में आवेदन कर आप आसान से लोन पा सकते हैं। यहां आपको कम सिबिल स्कोर के साथ भी लोन मिल सकता है। इन कंपनियों का ब्याज दर बाकी बैंकों की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है।
जॉइंट लोन का आप्शन अपनाएं
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो आप जॉइंट लोन (bad credit loans guaranteed approval) का सहारा ले सकते हैं जॉइंट लोन लेने के लिए आपके पार्टनर का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी होता है। अगर आपके पार्टनर का सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप उसके साथ मिलकर जॉइंट लोन (Joint Loan Kya hota hai) ले सकते हैं। इसके साथ ही में आप लोन के लिए किसी गारंटर को भी लेकर जा सकते हैं जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, उसके जरिए भी लोन ले सकते हैं।
कंपनियों में काम करने वालों के लिए ये विकल्प है बेहतर
आमतौर पर जो लोग कंपनियों में काम करते हैं। कंपनी उन्हें एडवांस सैलरी (Advance salary ke liye kese apply kare) के तौर पर भी लोन का ऑप्शन ऑफर करती है। ऐसे में आप कंपनी से एडवांस सैलरी लेकर भी अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कंपनी द्वारा दी गई ये राशि सीधे ही आपके अकाउंट में ट्रांस्फर कर दी जाती है। अगर आप अपनी शॉर्ट टर्म जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो आप एडवांस सैलरी का विकल्प चुन सकते हैं।
FD पर भी ले सकते हैं लोन
आमतौर पर लोग अपने सुरक्षित भविष्य के लिए लोन (Emergency loans for bad credit) लेते हैं। ऐसे में अगर आपने भी कोई FD कराई हुई है या LIC या PPF जैसी स्कीम्स में निवेश किया है, तो भी आप इन स्कीम के ऊपर लोन ले सकते हें। FD (FD par loan kese le) पर दिये जाने वाला लोन पूरी तरीके से ही आपकी जमा रकम के ऊपर निर्भर करता है। वहीं इस कर्ज को चुकाने के लिए आपको एक निर्धारित समय अवधि दी जाती है। अगर आपका पीपीएफ अकाउंट एक साल पुराना है तो आप इस पर काफी आसानी से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गोल्ड लोन लें
अगर आपका सिबिल स्कोर काफी हद तक खराब (urgent loan with bad credit in india) है तो आप गोल्ड लोन का सहारा ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड लोन एक तरीके का सिक्योर्ड लोन होता है। वहीं गोल्ड लोन की कागजी कार्यवाही भी काफी कम होती है। गोल्ड लोन (Gold loan intrest rate) में आपको आपके सोने को सिक्योरिटी के तौर पर रखना होता है। वहीं सोने की मौजूदा कीमत का 75 फीसदी तक की रकम लोन के तौर पर दे दी जाती है।
एलआईसी पॉलिसी भी मिलेगा लोन
आपके पास एलआई पॉलिसी है तो उसके जरिये भी लोन (LIC policy par loan kaise len)ले सकते हैं। कई बीमा कंपनियां ये सुविधाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करती हैं। इसमें सिबिल स्कोर का रोल नहीं रहता और आपको आसानी से पॉलिसी पर ही लोन मिल जाता है।