My job alarm

YEIDA Plot Scheme 2024: दोबारा नहीं मिलेगा ये मौका! आज ही करें सस्ते प्लॉट वाली स्कीम में आवेदन

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में YEIDA ने सस्ते फ्लैट और प्लॉट की कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें से दो योजनाएं जेवर एयरपोर्ट के निकट स्थित हैं, जहां अफोर्डेबल प्राइस में प्लॉट उपलब्ध हैं। ऐसे में आपको बता दें कि इस योजना के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है-

 | 
YEIDA Plot Scheme 2024: दोबारा नहीं मिलेगा ये मौका! आज ही करें सस्ते प्लॉट वाली स्कीम में आवेदन

My job alarm - YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में YEIDA ने सस्ते फ्लैट और प्लॉट की कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें से दो योजनाएं जेवर एयरपोर्ट के निकट स्थित हैं, जहां अफोर्डेबल प्राइस में प्लॉट उपलब्ध हैं। पहली योजना में 451 प्लॉट और दूसरी योजना में 20 प्लॉट शामिल हैं। 20 प्लॉट वाली योजना के लिए ई-ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 है। ये योजनाएं निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर सकती हैं।

यीडा की 20 प्लॉट वाली स्कीम-

यीडा ने जेवर एयरपोर्ट (YEIDA has launched Jewar Airport) के पास कई प्लॉट निकाले हैं। यह कुल 20 प्लॉट 17, 18 और 22 डी में लाए गए हैं। जिसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। 18 दिसंबर 2024 के बाद से इस स्कीम में आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। सेक्टर 17 के लिए 6 प्लॉट, सेक्टर 18 के लिए 5 प्लॉट और सेक्टर 22 डी के लिए 9 प्लॉट में निकाले जाएंगे। इन प्लॉट का आवंटन ई-नीलामी (Allotment E-Auction) का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तारीख 20 जनवरी 2025 तय की गई है।

ये प्लॉट जेवर एयरपोर्ट (Jewar airport) के पास विकास में तेजी लाने के लिए निकाले गए हैं। जिनका साइज 11,513.72 वर्गमीटर से लेकर 89,034 वर्ग मीटर तक का रखा गया है। वहीं, सेक्टर 17 में 11,513.72 वर्ग मीटर से 24,282 वर्ग मीटर तक के प्लॉट हैं। सेक्टर 18 में प्लॉट 16,188 वर्ग मीटर, सेक्टर 22 डी में 20,235 वर्गमीटर से 89,034 वर्ग मीटर के प्लॉट खरीद सकते हैं।

27 दिसंबर को लकी ड्रॉ का आयोजन

YEIDA (यूपी जनरल इंवेस्टमेंट डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने 451 प्लॉट्स की दूसरी स्कीम लॉन्च की है, जिसके लिए अब आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। इन प्लॉट्स का ड्रॉ 27 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा, जहां आवेदकों के नाम की पर्चियां निकाली जाएंगी। जिनके नाम आएंगे, उन्हें प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। यह प्लॉट नोएडा सेक्टर-24 ए में स्थित हैं और विभिन्न आकारों में उपलब्ध हैं, जैसे 120, 162, 200, 250, और 260 वर्ग मीटर। इस स्कीम के जरिए आवेदकों को उचित प्लॉट्स प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

इन सभी योजनाओं को जेवर एयरपोर्ट (Jewar airport) के पास लाया गया है। क्योंकि अगले साल की शुरुआत में ही एयरपोर्ट (airport) का काम पूरा होने की संभावना है। ऐसे में यहां पर तेजी से विकास के लिए प्राधिकरण कई योजनाएं लेकर आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now