My job alarm

Post Office की इस स्कीम से सीनियर सिटीजन की बल्ले बल्ले, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये

Post Office saving scheme : हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा बिना किसी परेशानी के गुजरे इसके लिए आपके पास सेविंग्स का होना बेहद जरूरी है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहते है तो आपको इसके लिए अभी से प्लानिंग करनी शुरू करनी होगी ताकि आगे जाकर आपको कोई दिक्कत न आए। इसलिए आज हम आपको Post Office की ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने वाले है। 
 
 | 
Post Office की इस स्कीम से  सीनियर सिटीजन की बल्ले बल्ले, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये

My job alarm - Post Office Schemes: बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है कि आप अभी से निवेश करना शुरू कर दें। अपने और अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आपके पास सेविंग्स (saving schemes) होनी चाहिए क्योंकि आपकी यही की गई बचत ही आपको मुश्किल में सहारा देने वाली है। अब आप अगर करियर और शादी की स्टार्टिंग ऐज में है तो ये आपके लिए निवेश करने का सबसे सही समय है। अभी से शुरू किया गया निवेश आपके लिए वरदान साबित होने वाला है।

ऐसे ही निवेश के लिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताने वाले है। बता दें कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (Senior Citizen Saving Scheme) पोस्‍ट ऑफिस के द्वारा शुरू की गई एक योजना है। जिसके तहत समय रहते उसमें निवेश कर सकते हैं। 

 


इस स्कीम में इन्वेस्ट किया गया पैसा आपके आने वाले समय में आपका सहारा बनेगा। आज इस योजना के बारे में आपको बताएंगे कि किस तरह से इसमें निवेश (investment plan) कर सकते हैं, और इसका फायदा कितने दिनों बाद मिलता है? ये एक सरकारी स्‍कीम है, जो छोटी बचत योजना (small saving scheme) के तहत चलाई जाती है।


पहले सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम के बारे में जान लें...
पोस्ट ऑफिस के द्वारा नागरिकों के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की शुरूआत (Launch of Senior Citizen Saving Scheme) की गई है। इस स्कीम का मकसद लोगों को फायदा पहुंचाना ही है। नाम से ही पता चलता है कि ये स्कीम रिटायर हो चुके लोगों के लिए जीवनयापन का सहारा बनने वाली है। इसके जरिए रिटायमेंट के बाद भी रेगुलर पैसे आपको मिल सकते हैं। इस स्कीम को भारत सरकार द्वारा गारंटी मिली हुई है। इसका लाभ किसी भी भारत में प्रमाणित बैंकों और पोस्ट ऑफिस (post office scheme) के जरिए लिए जा सकता है। सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए ब्याज दर 8.2% (interest rate of post office scheme) है। इस स्कीम के तहत आपको उचित ब्याज के साथ ही सिक्योरिटी भी मिलने वाली है। 


जान लें क्या हैं स्कीम की शर्तें-
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ (Benefit of scheme of post office) उठाने के लिए कुछ शर्ते भी रखी गई है। इसमें सबसे पहली शर्त ये है नागरिकों की उम्र 60 साल के ऊपर होनी चाहिए। ये वो लोग होते हैं जिन्होंने वोलंटरी रिटायर्मेंट स्कीम (VRS) ले रखी है। नियमानुसार इसमें अब राज्य/केंद्र सरकार के उस कर्मचारी के पति या पत्नी को SCSS में लाभ मिल सकता है जिसकी ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है। उनको मृत्यु मुआवजा या निवेश करने की अनुमति मिलती है। लेकिन शर्त ये है कि उनकी उम्र 50 साल से ज्यादा हो। इस स्कीम में उम्र सीमा को लेकर काफी ज्यादा कड़े नियम (scss rules) है। 


 SCSS में हर महीने मिलेंगे इतने पैसे
इन्वेस्मेंट के बारे में जानने के बाद व्यक्ति सबसे पहली बात ये देखता है कि इसमें कितना इन्वेस्ट करना होगा और कितना पैसा आपको वापिस मिलेगा। मान लीजिए सीनियर सीटिजन सेविंग स्‍कीम (investment in SCSS) के तहत 30 लाख रुपये आपने इसमें जमा किए हैं, तो आपको हर साल इसमें करीब 2 लाख 46 हजार रुपये का ब्‍याज मिलता है। इसको अगर महीने के हिसाब से देखें तो ये अमाउंट 20,500 रुपये होगा।


ऐसे खोले अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में आपको अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म भरना (how to open account in post office) होगा, जिसको केवाईसी दस्तावेजों की कॉपी के साथ जमा किया जाएगा। दस्तावेजों में पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और एज सर्टिफिकेट के साथ साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करने होंगे। यह अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now