My job alarm

PM Kisan योजना का लाभ उठाने के लिए अभी कराना होगा ये काम, नही तो 19वीं किस्त से रह जाएंगे वंचित

PM Kisan 19th Installment  : सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान योजना के बारे में कौन नही जानता है। देश के अधिकतर किसान सरकार की इस योजना (PM Kisan yojna) का लाभ उठा रहे है। इन्ही किसानों के लिए सरकार की ओर से एक अपडेट जारी किया गया है जिन भी किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि अब किसानों को इसका लाभ उठाने के लिए एक जरूरी काम जल्द से जल्द कराना है। इसके लिए गांवों में कैंप भी लगाए जा रहे है जिसमें कि आपको अपने साथ एक जरूरी दस्तावेज ले कर जाना है। आइए नीचे खबर में जान लें इस अपडेट को लेकर पूरी जानकारी...
 | 
PM Kisan योजना का लाभ उठाने के लिए अभी कराना होगा ये काम, नही तो 19वीं किस्त से रह जाएंगे वंचित

My Job Alarm -  (Pm kisan Yojana Farmer Registry) सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक सहायता के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। उन्ही में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसके तहत किसानों को एक निश्चित किस्त के तौर पर 2 हजार रूपए दिए जाते है। ये किस्त एक निश्चित समय अंतराल के बाद दी जाती है।  हाल ही में देश के किसानों के बीच इसी अत्‍यधिक लोकप्रिय पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana updates) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यूपी के बांदा जिले में डीएम ने सभी लाभार्थी किसानों को फार्मर रजिस्‍ट्री कराने के लिए कहा है, ताकि वे 19वीं क‍िस्‍त का लाभ (Benefit of 19th installment) ले सकें। इसके लिए गांव-गांव कैंप भी लगाए जाएंगे।


19वीं किस्त का इंतजार


अभी भारत के करोड़ों छोटे-सीमांत किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना की अगली किस्‍त का इंतजार (farmer's news) है, लेकिन अगर आप यूपी के किसान हैं तो यह खबर आपके लिए है। यूपी में अब किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि लेने के लिए अब नई प्रक्रिया का पालन करना होगा नहीं तो किसान सम्मान निधि, फसलों के नुकसान का मुआवजा, फसल ऋण नहीं मिल सकेगा। इसके लिए सरकार ने ये पोर्टल के जरिये किसानों से डिटेल मांगी (facilities to farmers in India) है। किसान पूछी गई जानकारी ऑनलाइन भरकर सभी सुविधाएं ले सकेंगे। डिटेल में जानि‍ए... 


किसानों के लिए फार्मर रजिस्‍ट्री कराना बेहद जरूरी


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि दिसम्बर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली मिलने वाली क‍िस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। केवल इतना ही नही, किसानों का मिलने वाले बाकी लाभ जैसे कि फसली ऋण, फसल बीमा का मुआवजा जैसी अन्य सुविधाएं जो किसानों को सरकार द्वारा दी जाती हैं, वो भी इसी रजिस्ट्रेशन के बाद दी जा सकेगी।


हर गांव में लगेंगे कैम्प


किसानों को सुविधा देने के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री के लिए डीएम के आदेश (DM's orders for farmer registry) पर बांदा के सभी गांवों में पंचायत भवन में कैम्प भी लगाए जाएंगे, जिसमे किसान अपना आधार कार्ड, खतौनी और मोबाइल नम्बर जरूर ले जाएं। जैसा कि हमने ऊपर बताया ही है कि किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बांदा डीएम ने कृषि विभाग के अफसरों को इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों (kisan portal) को जागरूक और कैम्पिंग के लिए निर्देश दिए हैं।


इस तरीके से स्वयं कर सकते है रजिस्‍ट्रेशन


डीएम ने लेटर जारी करते हुए बताया कि सम्मान निधि (PM Kisan 2024) लेने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी होगा, इसके लिए किसान सरकार का पोर्टल upfr.agristack.gov.in व मोबाइल ऐप कर फार्मर रजिस्ट्री (registration through farmer portal) यूपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन (farmers registration for PM kisan yojna) कर सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार ने पोर्टल को 31 दिसम्बर तक चालू कर दिया है। किसान अपने मोबाइल से खुद या नजदीकी CSC केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।


देश में 19वीं किस्‍त का इंतजार जारी


इससे पहले की किस्त की अगर बात करें तो 5 अक्‍टूबर 2024 को महाराष्‍ट्र के वाशिम से पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि की 18वीं किस्‍त (18th installment of PM Kisan Samman Nidhi) जारी की थी। 18वीं किस्‍त में करीब 10 करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेजे गए थे। पीएम मोदी ने डीबीटी के माध्‍यम से 20 हजार कराेड़ से अध‍िक की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी। अब किसानों को 19वीं किस्‍त का बेसब्री से इंतजार (PM Kisan 19th Installment)  है। अनुमान के मुताबिक अगली किस्‍त फरवरी 2025 में आ सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में काेई जानकारी नहीं दी गई है।  
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now