Saving account और करंट अकाउंट में यह होता है सबसे बड़ा अंतर, जान लें कौन से में है फायदा
Saving Current Account : आज के समय में हर व्यक्ति का बैंक में खाता होता ही है। कई व्यक्तियों के तो बैंकों में एक से ज्यादा अकाउंट होते हैं। आप किसी भी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाते हैं तो उसके लिए भी बैंक अकांउट की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में जब भी हम बैंक में अकाउंट खुलवाने जाते हैं तो हमारे सामने दो ऑप्शन मौजूद होते हैं। एक तो बचत खाता और दूसरा करंट खाता (Saving Vs Current Account benefits)। वैसे तो ये दोनों ही अकाउंट बेस्ट होते हैं। लेकिन आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आपको किसमे ज्यादा फायदा मिलेगा।
My job alarm - (bank account types): अगर आप भी बैंक में नए साल से पहले बड़ी पूंजी को रखने के लिए अकाउंट खुलवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेनिफिशियल है। ऐसे में कई लोग सेविंग अकाउंट (Saving Account) के ऑप्शन को चुनते हैं। वहीं कई लोग करंट अकाउंट (Current Account) में अपनी पूंजी निवेश करते हैं। वैसे तो इन दोनों बैंक अकाउंट का इस्तेमाल डिपॉजिट और ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सेविंग और करंट बैंक अकाउंट (Saving and Current Account) के बीच के अंतर के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि इन दोनों अकाउंट के फीचर इन्हें एक-दूसरे से काफी अलग बना देते हैं।
सेविंग अकाउंट कैसे है फायदेमंद-
बैंक में खाता खुलवाते समय कई लोग सेविंग अकाउंट (Saving Account rules) ओपन कराते हैं। सेविंग अकाउंट को आसान भाषा में बचत खाता भी कहा जाता है। आम लोगों के लिए तो ये खाता बेहद फायदेमंद होता है। सेविंग अकांउट के माध्यम से आप अपने पैसों को थोड़ा-थोड़ा करके सेव कर सकते हैं। इस अकाउंट में जो पैसा जमा होता है उसपर पर आपको ब्याज भी मिलता है। इसके साथ ही सेविंग अकाउंट को आप अकेले या जॉइंटली खुलवा सकते हैं। सेविंग अकाउंट ओपन कराने पर इसमें निवेश पैसों पर 4 से 6 प्रतिशत तक ब्याज दर मिलता है। इन बैंक दरों का बैंक खुद तय करते हैं। वहीं सीनियर सिटीजन (Senior Citizen ke liye interest Rate) को इन ब्याज दरों में कुछ छूट मिलती है।
करंट अकाउंट के फायदे-
वहीं, अगर बात करें करंट अकाउंट की तो करंट अकांउट (Current Account) को चालू खाता भी कहते है। यह ज्यादातर व्यापारियों (Businessman) के लिए होता है। या यूं कह लो कि इसे खासतौर पर व्यापारियों के लिए बनाया गया है। इस अकाउंट में ज्यादातर लेन- देन चलता ही रहता है। व्यापारियों के लिए यह खाता फायदेमंद हो सकता है। यह खाता रेगुलर ट्रांजेक्शन के लिहाज से काफी बेहतर माना गया है। आपको बता दें कि खाताधारक ज्यादातर बिजनेस आर्गेनाइजेशन, फर्म आदि के होते हैं। हां , लेकिन इस अकाउंट (Current Account ka interest Rate) पर सेविंग अकांउट की तरह किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है।
जानिए क्या है दोनों के बीच का अंतर-
दोनों अकांउट के फीचर्स ही इन्हें अलग बनाते हैं। जैसे कि सेविंग अकाउंट आम लोगों के लिए बनाया गया है वहीं करंट अकाउंट व्यापारियों के लिए बनाया गया है। सेविंग अकाउंट में ब्याज का फायदा मिलता है। वहीं, चालू खाते में किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है। वैसे तो बचत खाता और चालू खाता दोनों ही अकाउंट (Difference Between Current and Saving Account) को खुलवाने के कई फायदे हैं, लेकिन सेविंग अकाउंट में अकाउंटहोल्डर्स एक लिमिट तक ही आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं वहीं करंट अकाउंट में ट्रांजेक्शन लिमिट (Transaction Limit) नहीं होती है। जितना चाहे उतना ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।खासतौर पर तो व्यापारी ही करंट अकाउंट खुलवाते हैं।