My job alarm

Post Office की इन स्कीम्स में मिलेगा बैंक से भी ज्यादा ब्याज, महिलाओं के नाम निवेश पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न

Post Office Savings Schemes : निवेश करने के लिए किसी बेहतरीन ऑप्शन की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज हम इस खबर के माध्यम से आपको निवेश की एक ऐसी जगह के बारे मे बताने वाले है जिसमें निवेश कर आप मोटा रिर्टन पा सकते है। खासकर महिलाओं के लिए पॉस्ट ऑफिस की इन स्कीम से बेहतरीन कुछ हो ही नही सकता है। आइए जान लेते है कि कौन सी है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम... 
 | 
Post Office की इन स्कीम्स में मिलेगा बैंक से भी ज्यादा ब्याज, महिलाओं के नाम निवेश पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न

My job alarm - (Small Savings Schemes) महंगाई का स्तर आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए बचत करना बेहद जरूरी हो गया है। सिर्फ बचत ही नही इस बचत को ऐसी जगह निवेश करें कि जिससे कि आपको इसका दोगुना लाभ हो। आपका बचाया हुआ पैसा अगर बढ़ता रहेगा तो बच्चों का आने वाला भविष्य सिक्योर किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार और बैंकों के द्वारा कई ऐसी स्कीम (bank schemes for investment) चलाई जाती है जिसमें कि आप निवेश कर भविष्य के लिए फंड तैयार कर सकते है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में सरकार, बैंक और कई वित्तीय संस्थानों (financial institutions) की ओर से कई प्रकार की बचत योजनाएं निकाली गई हैं, जिसके जरिए आप थोड़े से लेकर अधिक अमाउंट तक महीने या सालाना के हिसाब से बचत योजना (saving schemes) का लाभ ले सकते हैं। लेकिन इसमें आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए कि कौन सी बचत योजना पर आपको कितना ब्याज मिल रहा है। यहां कुछ ऐसी डाकघर स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें आप डिपॉजिट कर अधिक ब्याज पा सकते हैं।


आज हम आपको इस खबर के माध्यम से अलग-अलग लोग और वर्ग के लिए अलग-अलग बचत स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले है। स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, महिला निवेशकों के लिए महिला सम्मान, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, लॉन्ग टर्म  निवेशकों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) , किसान विकास पत्र (KVP), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए टाइम डिपॉजिट (TIME DEPOSIT) , रिक्योरिंग डिपॉजिट जैसी सेविंग्स स्कीम्स है।


कब होती है बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा 


इस बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है कि सरकार तिमाही आधार पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा (Review of interest rates of small savings schemes) करती है। वित्त मंत्रालय ने इस साल सितंबर महीने में जारी एक प्रेस रिलीज में कहा था, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 के लिए कई स्माल बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर महीने के बीच) के दरों के बराबर ही होंगी। मौजूदा तिमाही के लिए सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। 

 

अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए 7.5 फीसदी से 8.2 फीसदी के बीच ब्याज दर देने वाली लघु बचत योजनाओं की लिस्ट यहां दी गई है-


1. सुकन्या समृद्धि योजना 


अगर हम बच्चियों के लिए बचत योजना की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बच्चियों के माता-पिता के लिए सरकार की एक बचत योजना है। इस योजना में जमा राशि इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत काटी जाती है। बता  दें कि आयकर अधिनियम के तहत जो ब्याज मिलता है उस पर कोई कर नहीं लगाया जाता है यानि इस पर ब्याज कर-मुक्त है। सुकन्या समृद्धि खाता को बच्ची के माता-पिता उसके वयस्क होने यानी 18 वर्ष तक ही चला सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 8.2 फीसदी ब्याज दिया जा रहा (interest rate in Sukanya Samriddhi Yojana) है। 

 

2. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)


सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम एक सरकारी स्कीम है जो कि वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड कर्मियों को एक निश्चित राशि मुहैया कराती है। कोई भी व्यक्ति 1000 रुपये से SCSS में खाते को शुरू कर सकता है। वहीं 1000 रुपये के कई खाताधारकों के साथ  30 लाख रुपये तक की लिमिट बरकरार रख सकता है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए एससीएसएस पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिलता (SCSS interest rate)  है।


3. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट


यह (National Savings Certificate) भी एक सरकारी योजना है जो आपको एक फिक्स रिटर्न और टैक्स लाभ देता है। इस योजना के तहत डिपॉजिट इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत कटौती की जाती है। आपका डिपॉजिट जमा तारीख से 5 साल पूरा होने पर मैच्योर यानी निकालने योग्य हो जाता है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनएससी आपको अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 7.7 फीसदी का ब्याज देता (interet rates in National Savings Certificate) है। इस योजना पर ब्याज दर सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से मिलती है यानी ब्याज पर ब्याज जुड़कर मिलता है लेकिन यह लाभ डिपॉजिट के मैच्योर होने के बाद ही मिल सकेगा।


4. किसान विकास पत्र 


ये जानना बेहद जरूरी है कि किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Yojana) में कम रिस्क होता है। किसान विकास पत्र एक गारंटेड रिटर्न और फिक्स ब्याज दर देता है। इस योजना में निवेश की गई पूंजी 115 महीनों यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है। KVP जारी तिमाही के लिए सालाना के हिसाब से 7.5 फीसदी की ब्याज देता है। इसमें भी ब्याज दर सालाना चक्रवृद्धि (interest rate in Kisan Vikas Patra Yojana) होती है।


5. पांच वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 


अगर आप 5 वर्षीय पोस्टऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश (Investing in Post Office Time Deposit) करते हे तो इसके तहत इंवेस्टमेंट अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कटौती की जाती है। सावधि जमा (Time Deposit) के लिए न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है। आपको 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now