सीनियर सिटीजन की बल्ले बल्ले, FD पर ये बैंक दे रहे तगड़ा ब्याज, कुछ ही समय में कमा लेंगे मोटा पैसा
FD For Senior Citizens : एफडी में निवेश करना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ऐसे में अगर कोई सिनियर सिटीजन एफडी में निवेश करते हैं तो उनको काफी फायदा हो सकता है। कई बैंक आपको एफडी (fixed deposit interest rate) पर मोटा रिटर्न दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप एफडी में निवेश करते हैं तो ये आपको लाभ करा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कौन से बैंक में आपको सबसे ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है।
My job alarm - (Fixed Deposit): हर कोई चाहता है कि उनका और उनके परिवार का जीवन सुरक्षित रहे हैं। इसके लिए वो निवेश करने का विकल्प ढूंढ़ते हैं। आमतौर पर एफडी में निवेश (investing in fd) करना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसमें निवेश करने पर आप काफी कम समय में ही अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं, वहीं कई अन्य स्कीम का भी लाभ उठा सकते हैं। आज के समय में बैंक अपने ग्राहकों को एफडी की ओर आकर्षित करने के लिए तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। खासतौर पर इसका फायदा सीनियर सिटीजन को हो रहा है।
सीनियर सिटीजन को ऐसे मिलेगा बंपर फायदा
अगर कोई सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा की है तो उनको FD पर आम निवेशकों के बजाय ज्यादा ब्याज दिया जाता है। कई बैंक तो अब सीनियर सिटीजन (Senior Citizens fd interest rate changes) को 8 प्रतिशत तक का भी ब्याज दर दे रहे हैं। इससे उन्हें बेहतर रिटर्न मिल रहा है और उनके लिए यह एक बेहतरीन इनवेस्टमेंट ऑप्शन बन रहा है।
टैक्स में भी मिलेगी छूट-
अगर कोई सीनियर सिटीजन FD में निवेश करते हैं तो उन्हें टैक्स में भी बंपर छूट दी जाती है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत बताएं तो ऐसे व्यक्तियों को टैक्स (FD me invest kare ke faide) से 1.5 लाख रुपये तक की राहत मिल सकती है। हालांकि यह छूट केवल 5 साल की लॉक-इन अवधि वाली FD पर ही मिलती है। इनके अलावा बाकि एफडी पर वहीं रहता है।
1 लाख रुपये की एफडी पर मिलेगा बंपर ब्याज-
अगर कोई सीनियर सिटीजन Axis बैंक में एफडी कराते हैं तो उन्हें एफडी पर 1 लाख रुपये तक का FD कराने पर एक साल बाद 1,07,819 रुपये दिये जाएंगे। जिसके हिसाब से तीन साल के बाद ये रकम बढ़कर 1,25,340 रुपये हो जाएगी। इस बैंक में एफडी करवाने पर आपको सालान 7.6 प्रतिशत का ब्याज (Axis bank Senior Citizens fd interest rate) मिल रहा है।
बंधन बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट-
बंधन बैंक में अगर कोई सीनियर सिटीजन (Bandhan bank fd interest rate) 1 लाख रुपये की एफडी (FD) कराता है तो उन्हें एक साल बाद 1,07,978 रुपये दिये जाने वाले है। वहीं तीन साल के बाद ये रक्म बढ़कर 1,25,895 रुपये हो जाएगी। ऐसे में अगर आप इस बैंक में एफडी करवाते हैं तो आपको सालान 7.75 प्रतिशत का रिर्टन मिलेगा।
आरबीएल बैंक एफडी रेट-
आरबीएल बैंक में एफडी (RBL bank fd interest rate) कराने पर आपको सालाना 8 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इस बैंक में एक लाख की एफडी कराने के पर एक साल बाद 1,08,243 रुपये मिलेंगे। तीन साल बाद 1,26,824 रुपये हो जाएंगे।
DCB बैंक-
अगर आप DCB बैंक में एफडी (DCB bank Senior Citizens fd interest rate) कराते हैं तो इसमें आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि ये बैंक बाकि बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एक साल में 1 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 1,08,296 रुपये मिलेंगे। तीन साल बाद यह रकम 1,27,011 रुपये हो जाएगी।
अगर कोई सीनियर सिटीजन फिकस्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करता है तो उनके लिए ये एक सुरक्षित और लाभकारी निवेश ऑप्शन है। इसमें आपको अच्छे ब्याज दर के साथ-साथ टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। अगर आप भी सीनियर सिटीजन हैं, तो ये बैंक आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।