NCR में इस जगह जमीन खरीदने वालों की लगी लाइन, प्रोपर्टी में आया बूम, बाहर के बिल्डर भी हुए सक्रीय
Property in Gurugram : गुरुग्राम में वैसे तो कई जगह खास हैं। कई पॉश इलाके अपनी विशेष सुविधाओं के लिए भी फेमस और पॉपुलर हैं, लेकिन एक लोकेशन इस समय टॉप प्राइम लोकेशन (gurugram me rhne ke liye best jagah kon si hai) में गिनी जा रही है। यहां पर हर कोई प्रोपर्टी खरीदना चाहता है। कई तरह की सुविधाएं होने के कारण यह जगह प्रोपर्टी खरीदने वालों की पहली पसंद बनी है। यहां पर एक इंच जगह के रेट भी काफी हाई हैं।
My job alarm - (Property Market in Gurugram) दिल्ली-एनसीआर व इसके साथ लगते कई इलाके रियल एस्टेट कंपनियों और प्रोपर्टी खरीददारों के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। इनमें नोएडा व गुरुग्राम के कई खास इलाके भी शामिल हैं। गुरुग्राम की बात करें तो यहां का एक सेक्टर इस समय प्रोपर्टी (gurugram me facilities) खरीदने वालों की पहली पसंद बना हुआ है। आखिर ऐसा यहां क्या है, किन सुविधाओं व कारणों से लोग इस इलाके की ओर प्रोपर्टी खरीदने के लिए सबसे ज्यादा खिंचे चले आ रहे हैं। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में।
बेस्ट हाउसिंग डेस्टिनेशन बना सेक्टर-79
गुरुग्राम का सेक्टर-79 प्रॉपर्टी (property rate in sector-79 in gurugram) के मामले में कुछ ही महीनों में सबसे ज्यादा हॉट स्पॉट यानी बेस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। ये सेक्टर अरावली पहाड़ियों की तलहटी और औद्योगिक क्षेत्रों के पास होने से यह एरिया कई सुविधाओं से लैस होने के साथ ही लोकेशन (gurugram me prime location) वाइज भी बेहतर है। कुछ ही माह में सेक्टर-79 न्यू गुरुग्राम का बेस्ट हाउसिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरा है।
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही सुविधाएं
गुरुग्राम के इस सेक्टर में कई सुविधाएं हैं। दिन प्रतिदिन यहां तमाम आधुनिक सुविधाएं बढ़ती ही जा रही हैं। यहां पर दिल्ली, नोएडा व अन्य शहरों से कनेक्टिविटी भी अच्छी है। इसी कारण यह लोकेशन रहने के लिहाज से टॉप च्वाइस में शामिल है। इन सब सुविधाओं व संभावनाओं को देखते हुए आने वाले समय में रियल एस्टेट (gurugram me property price kya hain) सेक्टर नए प्रॉजेक्ट्स की लॉन्चिंग कर सकता है।
इस कारण बढ़ रहा लोगों का रुझान
सेक्टर-79 न्यू गुरुग्राम का लोकप्रिय हाउसिंग डेस्टिनेशन (gurugram me best housing destination) बनता जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के तेजी से विकास और निर्माण के साथ यह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली, नोएडा व फरीदाबाद के पास होने के अलावा मानेसर, दक्षिणी पेरिफेरल रोड, सोहना रोड जैसे अन्य महत्वपपूर्ण औद्योगिक और कमर्शियल जगहों के कारण यह जगह फेमस है। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (Delhi-Jaipur Expressway)जैसे इंटर-सिटी कनेक्टिविटी नोडल केंद्रों से निकटता होना इस सेक्टर को महत्वपूर्ण बनाता है। आजकल लोगों को जो आवासीय व मूलभूत सुविधाएं चाहिए, वे सभी यहां आसपास हैं। इस सभी बातों को देखते हुए यह सेक्टर टॉप च्वाइस में है।
बेहतर है कनेक्टिविटी
आवागमन के लिए यातायात सुविधा भी यहां पर बेहतर है। मेट्रो और परिवहन कनेक्टिविटी के चलते भी खरीदारों द्वारा इसे अपने हाउसिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्राथमिकता (gurugram me rhne ke liye best jagah kon si hai)पर रखा गया है। पिछले कुछ महीनों में इसने काफी लोकप्रियता हासिल की है। खरीदारों की बढ़ती मांगों पर भरोसा करते हुए और रियल एस्टेट के डिवेलपर्स को इस क्षेत्र में अपनी परियोजनाओं की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
साथ लगते हैं कई एक्सप्रेस वे
इस सेक्टर के साथ कई एक्सप्रेस वे लगते हैं। यहां से दूसरे बड़े शहरों में पहुंचने का कुछ ही समय लगता है। गुरुग्राम का सेक्टर-79 दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (एनएच-8), द्वारका एक्सप्रेसवे, आईजीआई एयरपोर्ट (IGI airport), एसपीआर केएमपी और सोहना एलिवेटेड रोड से कनेक्ट है। ये सुविधाएं इस सेक्टर और लोकेशन को प्राइम बनाती हैं। अरावली के बीच स्थित इस जगह पर कई वीआईपी (VIP sector in gurugram) रहते हैं। इस कारण भी यह जगह वीआईपी बन गई है। एनएच-8 और आईएमटी मानेसर और दूसरे स्थानों से इसकी निकटता के कारण, इस क्षेत्र में घर खरीदारों द्वारा निवेश की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए यहां पर रैपिड रेल, डीएमआईसी और अन्य प्रोजेक्ट्स से क्षेत्र में रियल्टी की मांग बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं।