Delhi के नजदीक 10,500 हेक्टेयर जमीन पर यहां बसाया जाएगा नया शहर, 60 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
New Agra Project : देश में संपत्ति की मांग निरंतर बढती जा रही है, खासकर NCR जैसे एरिया में बड़े शहरों में लोग धड़ल्ले से फ्लैट खरीद रहे हैं। कई लोग दिल्ली-नोएडा में अपना घर (delhi noida property rates) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच सरकार की ओर से एनसीआर में नया शहर बसाने की चर्चांए काफी तेज हो गई हैं। इसका काम काफी तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट से राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रियल स्टेट के सेक्टर में तेजी आने की संभावना है।
My job alarm - (Agra Project): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधिकार क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार एनसीआर से जुड़े जिलों में नया नोएडा, नया गाजियाबाद जैसे नए शहर बसाने के कार्य में जुटी हुई है। इसमें एक और नया नाम ‘न्यू आगरा’ (new agra city) भी जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में आपको बता दें कि विकास प्राधिकरण ने इसी तर्ज पर 10,500 हेक्टेयर में नया आगरा बसाने की प्रक्रिया तेज की है। यीडा ने इसके लिए खाका तैयार कर लिया है।
पहले हाथरस जिले में नया शहर बनाने की थी योजना
इस शहर को पहले उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh Government) हाथरस में बसाए जाने की योजना थी। लेकिन प्लान रद करते हुए इसे दिल्ली के पास बसाने पर मसौदा फाइनल हुआ। एक रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती चरण में इस शहर को बसाने के लिए (New Agra Urban Center) अधिकांश भूमि भी हाथरस जिले में ही ली गई थी। अब YEIDA ने इस जगह को बदल दिया। इस कारण इस शहर के स्थान को अब अगले चरण में भूमि का नए तरीके से ऑनसाइट सत्यापन किया जाएगा।
इस दौरान यातायात की कनेक्टिविटी, अतिक्रमण के स्थान और अन्य बातों को देखा जाएगा। समीक्षा और आकलन के बार इसे सिरे चढ़ाया जाएगा। इस योजना का अंतिम प्रस्ताव राज्य सरकार (agra Project kb tk tayar hoga) को भेजा जाएगा। न्यू आगरा को बसाने के लिए एतमादपुर तहसील के 60 गांवों की जमीन ली जाएगी। यह प्लान 2041 के मास्टर प्लान (Master Plan 2041) में शामिल करने की भी मांग रखी जाएगी।
न्यू आगरा में मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं
न्यू आगरा (new city in ncr) अपने आप में अलग तरह का शहर होगा। यहां पर कई तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। यहां पर हॉलीवुड-बॉलीवुड समेत देश दुनिया के प्रसिद्ध पार्क और स्मारकों के मिनिएचर विकसित किए जाएंगे। इस नए शहर को आगरा के पर्यटन से पैसा कमाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। रिपोर्टस के अनुसार ताजमहल और फतेहपुर सीकरी विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन (New Agra) स्थलों में शामिल होते हैं। लेकिन अब यह नया शहर पर्यटकों(new city in ncr ki khubiya) के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। ताजमहल की सेफ्टी के लिए शेष रूप से ताज ट्रेपेजियम जोन में, सख्त कानून और नियम लागू किए जाएंगे। इसके अलावा वहां सार्जनिक स्थानों में थीम पार्क और बच्चों के लिए मनोरंजन क्षेत्र बनाए जाएंगे।
आगरा शहर में बढे़गी पर्यटकों की संख्या
वैसे तो YEIDA (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) कई तरह की स्कीमें लॉन्च करता रहता है। लेकिन यह YEIDA ने पहली बार यमुना एक्सप्रेसवे के पास प्रमुख शहरी विकास परियोजना शुरू की है। इस नए शहर को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के साथ जोड़ा गया है, क्योंकि नोएडा का नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अगले अप्रैल में खुलने वाला है, जिससे की पूरे आगरा शहर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। बताया जा रहा है कि इस शहर को हरा-भरा और आधुनिक बनाया जाएगा।
ये गांव होंगे शामिल
YEIDA की इस नए शहर बनाने की योजना (new agra project) के लिए अधिसूचित क्षेत्र के छह जिलें जिसमें– गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा – के 1,149 गांव शामिल हैं। आशा है कि यह नया शहर औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा । अभी इस शहर के विकास कार्य में मुख्य रूप से गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर में केंद्रित रहा है।इसके अलावा सरकार कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है जिसमें अलीगढ़ के टप्पल-बजना क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स पार्क और मथुरा के राया क्षेत्र में एक हाईटैक शहर विकसित करने के बारे में भी सरकार विचार कर रही है