My job alarm

SIP Return Calculator : सिर्फ 100 रुपये बचाकर 30 साल में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे

SIP Return Calculator : अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपकाे अपनी इस खबर में एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें रोजाना 100 रुपये की बचत कर आप तीस साल में करोड़पति (crorepati) बन सकते है... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कैसे।

 | 
SIP Return Calculator : सिर्फ 100 रुपये बचाकर 30 साल में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे

My job alarm - (Crorepati) अमीर बनना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन इसके लिए कोई शॉर्टकट (shortcut) नहीं है। यह एक लंबी प्रक्रिया है जो धैर्य और प्रयास मांगती है। आज के डिजिटल युग में पैसे कमाना पहले की तुलना में आसान हो गया है। हम अपने मोबाइल के जरिए सिर्फ एक क्लिक में शेयर मार्केट (share market), म्यूचुअल फंड (mutual fund), ईटीएफ और गोल्ड जैसे विकल्पों में निवेश कर सकते हैं। सही योजना और शोध के साथ, कोई भी व्यक्ति पैसे कमाने के अवसरों का फायदा उठा सकता है। 

अगर आप रोज थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाएं और उसे सही जगह निवेश करें, तो एक बड़ा फंड (fund) तैयार कर सकते हैं। अगर आप शेयर मार्केट (share market) में पैसा लगाने का बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहते, तो म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में भी निवेश कर सकते हैं। यहां एसआईपी (SIP) के जरिए आप अपनी छोटी-छोटी बचत निवेश कर सकते हैं।

रोज 100 रुपये बचाकर बनें करोड़पति-

आप अगर करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ रोज 100 रुपये बचाने हैं और उसे SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश (investing in mutual funds) करना है। वेल्थ मैनेजर्स के अनुसार, म्यूचुअल फंड का एवरेज रिटर्न 12 प्रतिशत होता है।

म्यूचुअल फंड के रिटर्न में उतार-चढ़ाव आता रहता है। अगर आप लंबे समय तक म्यूचुअल फंड प्लान (mutual fund plan) में निवेश करते हैं, तो आप आसानी से करोड़पति (crorepati) बन सकते हैं। आप रोज 100 रुपये बचाकर भी कुछ वर्षों में खुद को करोड़पति बना सकते हैं।

इस तरह बनेंगे आप अमीर-

 यदि आप हर दिन 100 रुपये बचाते हैं, तो महीने में यह राशि 3,000 रुपये होगी। इस पैसे को म्यूचुअल फंड में SIP (systemmatic Investment plan) के माध्यम से निवेश करें। यदि आप 30 साल तक नियमित रूप से ऐसा करते हैं, तो आपके निवेश की वृद्धि के साथ यह राशि करोड़ों में बदल जाएगी। 

एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, इस तरह आप 30 साल में 10,80,000 रुपये निवेश करेंगे। अब 12 फीसदी का एवरेज रिटर्न (average return) लगाएं तो आपको अपने निवेश पर 95,09,741 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस तरह 30 साल में आपका कुल फंड 1,05,89,741 रुपये का बन जाएगा और आप करोड़पति बन जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now