My job alarm

Saving Account : बैंक अकाउंट में 5 लाख से ज्यादा पैसे रखने वाले हो जाएं सावधान, इस परेशानी का करना पड़ेगा सामना

Saving Account Rules : आज कल लगभग सभी लोगों का बैंक में खाता होता है। हर कोई अपनी सेविंग्स को अपने बैंक खाते में जमा करके रखता है लकिन क्या आपको ये पता है कि आप अपने बैंक खाते में कितने पैसे जमा करके रख सकते है।  अधिकतर लोगों को इस लिमिट के बारे में जानकारी होती ही नही (bank deposit limit)  है।  आइए आज हम आपको बताते है कि बैंक खाते में 5 लाख से ज्यादा रकम जमा करने पर क्या होगा। 
 | 
Saving Account : बैंक अकाउंट में 5 लाख से ज्यादा पैसे रखने वाले हो जाएं सावधान, इस परेशानी का करना पड़ेगा सामना

My job alarm - (Bank deposit rules) अपने बैंक खाते में जमा पूंजी को सुरक्षित रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। हमारी इस खबर में आप ये जान पाएंगे कि आप अपने बैंक के खाते में अधिकतम कितना पैसा जमा करवा कर रख सकते है। वैसे भी आज के समय में सिर्फ आमदनी के जरिए खर्चा चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसलिए बढ़ते समय के साथ लोग अपनी इनकम का कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए बचत (saving tips) करके बैंक खातों में रखते है ताकि कोई एमरजेंसी की स्थिति में वो पैसा काम आ सके। लेकिन उससे पहले क्या आपको पता है आप अपने बचत खाते या सेविंग अकाउंट (Saving Bank limit rules) में कितने पैसे रख सकते हैं? जी हां, बचत खाते में भी पैसे रखने के लिए लिमिट तय है। उस लिमिट से ज्यादा आप पैसे जमा करके नहीं रख सकते (bank news) है। 


केवल इतना पैसा रहेगा सेफ


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिमिट से ज्यादा पैसा रखना आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर कोई बैंक डूब जाता है तो आपका 5 लाख तक का ही पैसा सेफ रहता है। आपको उतना ही पैसा वापस मिलेगा। अगर मान लो आपके खाते में 10-15 लाख जमा (Savings bank account)  है तो बैंक के डूबने पर आपको केवल 5 लाख तक ही वापिस मिल सकते है बाकी के 10 लाख समझो कि डूब ही गए। 


निर्मला सीतारमण ने इन नियमों में किया था बदलाव


अगर आप नही जानते है तो हम आपको बता दें कि साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2020 में एक नियम में बदलाव किया था।उन्होंने कहा था कि बैंकों में रखी आपकी 5 लाख रुपए तक की ही रकम सुरक्षित मानी जाएगी। बता दें कि इससे पहले तो ये रकम 1 लाख रुपए ही थी। आइये समझते हैं अगर आप इससे ज्यादा पैसे रखेंगे तो क्या होगा? आपको आपका पैसा मिलेगा या नही अगर मिल भी सकता है तो कैसे। 


DICGC ने बढ़ाई सेविंग खाते की रकम की लिमिट


खाताधारकों के हितों के बारे में सोचते हुए साल 2020 में कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया था। कैबिनेट द्वारा नियम में कहा गया था मुसीबत या डूब रहे बैंकों के अकाउंट होल्डर्स को डिपॉजिट इंश्योरेंस (Deposit Insurance claim) का क्लेम 3 महीने यानि कि 90 दिन के अंदर मिल जायेगा। अगर किसी बैंक को दिवालिया या मॉरेटोरियम लगा दिया गया है तो अकाउंट होल्डर DICGC के नियम के तहत 90 दिन के अंदर अपने 5 लाख रुपए वापस ले सकेंगे। 


बता दें कि इसके लिए सरकार ने डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC act) एक्ट में बदलाव किया है। साल 2020 में सरकार ने डिपॉजिट पर इंश्योरेंस कवरेज (DICGC Insurance Premium cover)को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया था।


जान लें कैसे मिलेगा कितना पैसा?


जैसे कि  हमने नियम बताए कि किसी भी बैंक में इंडिविजुअल के सारे एकाउंट्स को मिलाकर पांच लाख रुपए की गारंटी होती है। मतलब अगर आपने एक ही बैंक में 5 लाख रुपए की FD (Fixed deposit rates in banks) करा रखी है उसी अकाउंट में 3 लाख रुपए भी सेव कर रखे हैं तो बैंक डूबने पर आपको वहां से सिर्फ 5 लाख ही वापस मिलेगा। मतलब, आपके खाते में चाहें जितने भी पैसे हों आपकी सिर्फ 5 लाख तक ही रकम सेफ मानी जाएगी और उतना ही 5 लाख आपको वापस मिलेगा। ऐसे में आपको खाते में पैसा जमा कराने के पहले नियमों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक (saving account deposit limit)  है। 


क्या आप बचा सकते है अपना पूरा पैसा अगर हां तो कैसे? 


पुराना रिकॉर्ड देखा जाए तो पिछले 50 सालों में भारत में शायद ही कोई ऐसा बैंक होगा जो दिवालिया (bankrupt in India) हुआ हो। लेकिन फिर भी आप अलग-अलग बैंकों में अपना पैसा रखकर पैसा डूबने के रिस्क (risk of losing money in banks)  को कम कर सकते हैं। नियमों के अनुसार अब खाताधारकों को राहत देते हुए डिपॉजिट बीमा कवर को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया है। एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार, आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जा सकता है। आपके पैसे की सेफ्टी के लिए बैंक अब हर 100 रुपए के डिपॉजिट पर 12 पैसे का प्रीमियम (deposit premium in banks)  देंगे।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now