Savings Account : बैंक खाते में अब रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस, जानिये क्या है नियम

Bank Account Rules : वर्तमान समय में हर किसी का बैंक में खाता तो जरूर होता है लेकिन उन्हे इसे लेकर कुछ जरूरी नियमों के बारे में जानकारी ही नही होती है। तो अगर आपका भी बैंक में खाता  है तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि आपके पास खाते में कम से कम कितना मिनिमम बैलेंस (savings account minimum balance) होना चाहिए। 

 | 

My job alarm (Savings Account Minimum Amount Rules) :  बैंक में खाता होना जितना जरूरी होता है उतना ही जरूरी उसे मेंटेन करके रखना भी होता है। अगर आपका बैंक में खाता है और आप उसमें पैसे ही जमा करके नही रखते है तो ऐसे खाते का फायदा भी क्या है। अगर आप ऐसा नही करते है तो बैंक ग्राहकों से नॉन-मेंटेनेंस फाइन (Non-Maintenance account Fine) लेते हैं। अब सवाल तो ये है कि अधिकतर लोगों को तो इस बारे में जानकारी ही नही होती है कि खाते मे कितना मिनिमम बैलेंस मान्य है। इस वजह से उनका बैलेंस कम होने पर बैंक फाइन करना (Bank fine for low balance) शुरू कर देते हैं और हर साल इसमें अच्छा खासा अमाउंट काट लिया जाता है।


ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपको अपने बचत खाते में कितना मिनिमम बैलेंस (Minimum Amount In Savings Account) मेंटेन करना है तो ये खबर आपके लिए है। यहां हम अलग-अलग बैंकों के मिनिमम बैलेंस की जानकारी दे रहे है। तो आइए खबर में जान लें कौन से बैंक में कितना रखना चाहिए मिनिमम बैलेंस...


1. HDFC bank
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहरी और मेट्रो स्थानों में स्थित एचडीएफसी बैंक के नियमित बचत खातों (HDFC Bank Regular Savings Accounts rules) वाले ग्राहकों को 10000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होता है। जिन ग्राहकों के पास ग्रामीण और अर्ध-शहरी बैंक शाखाओं में बचत खाते हैं, उन्हें क्रमश 5000 रुपये और 2500 रुपये का औसत मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होगा।

 

2. State Bank of India
State Bank of India की अगर बात करें तो इसमें सेविंग्स अकाउंट में कम से कम 3000 रुपये रखने होंगे। वहीं अगर आप सेमी-अर्बन या छोटे शहर में रखते हैं तो आपको 2000 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum balance maintenance) करना होगा। अगर अकाउंट गांव के बैंक में है तो सेविंग अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये रखना जरूरी है।

 

3. Punjab National Bank
बता दें कि शहरी, सेमी-अर्बन और मेट्रो क्षेत्रों में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के सामान्य बचत खातों (Regular Saving Account) के ग्राहकों को 2000 रुपये का मिनमम बैलेंस रखना जरूरी है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बचत खाता रखने वाले पीएनबी ग्राहकों को 1000 रुपये का मासिक औसत बैलेंस बनाए रखना होगा।

 

4. ICICI Bank
 ICICI बैंक के उन ग्राहकों के लिए जिनके पास मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में बचत खाता हैं, उन्हें कम से कम 10000 रुपये का मिनिमम बैलेंस (minimum balance rules) रखना जरूरी है। अर्ध-शहरी (Semi-Urban) क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में बचत खाते वाले ग्राहकों को क्रमशः 5,000 रुपये और 2,000 रुपये प्रति माह न्यूनतम राशि बनाए रखनी होगी। जिन ग्राहकों ने ग्रामीण (ग्रामीण) क्षेत्रों में नियमित बचत खाते खोले हैं, उन्हें महीने में 1,000 रुपये का एवरेज बैलेंस रखना आवश्यक है।

 

5. Kotak Mahindra Bank
इसके अलावा अगर हम कोटक महिंद्रा बैंक के  सेविंग्स अकाउंट वाले ग्राहकों की बात करें तो इनको न्यूनतम 10,000 रुपये का मासिक बैलेंस बनाए रखना होगा। यदि ग्राहक 10,000 रुपये की एएमबी बनाए रखने की आवश्यकता को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें 500 रुपये तक का मासिक गैर-रखरखाव शुल्क देना पड़ता है। बैंक द्वारा प्रस्तावित कोटक 811 बचत खाते में न्यूनतम राशि की आवश्यकता नहीं (Kotak Mahindra Bank minimum balance rule) है।


6. IndusInd Bank


इंडसइंड बैंक के ग्राहक जिनके सेविंग अकाउंट ए और बी श्रेणी की शाखाओं में हैं उन्हें बचत खाते में न्यूनतम 10,000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना (IndusInd Bank rules) होगा।
जिन ग्राहकों के पास श्रेणी सी शाखाओं में बचत खाते हैं, उन्हें 5,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

7. yes bank
यस बैंक के मामले में बता दें कि सेविंग्स एडवांटेज अकाउंट वाले ग्राहकों को फाइन से बचने के लिए 10,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होता (yes bank mimimum balance rules) है।
न्यूनतम राशि बनाए नहीं रखने पर बैंक ग्राहक से प्रति माह 500 रुपये तक का गैर रखरखाव शुल्क लेता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now