My job alarm

Saving Account - बैंक अकाउंट में इस लिमिट से कम पैसे होने पर देना होगा जुर्माना, जानिए मिनिमम बैलेंस के नियम

Saving Account -  बैंक के सेविंग अकाउंट में एक तय राशि नहीं रखने पर बैंक ग्राहकों से नॉन-मेंटेनेंस चार्ज वसूलते हैं। इसलिए आपको हर महीने अपने बैंक में मिनिमम अमाउंट रखना जरूरी है। अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट है तो आपको नियमों का पता होना चाहिए। 

 | 
Saving Account - बैंक अकाउंट में इस लिमिट से कम पैसे होने पर देना होगा जुर्माना, जानिए मिनिमम बैलेंस के नियम

My job alarm - सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर बैंक ग्राहकों से जुर्माना वसूलते हैं। आपको बता दें कि अगर आपके बचत खाते में एवरेज मंथली बैलेंस (Average Monthly Balance) बैंक द्वारा तय की गई राशि से कम होता है तो आपसे ये जुर्माना वसूला जाता है।

एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और बैंक ऑफ बड़ौदा जुर्माने के तौर पर अपने ग्राहकों से अलग-अलग चार्ज वसूलते है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कौन सा बैंक कितने पैसे वसूलता है-

SBI के ग्राहकों पर मिनिमम बैलेंस न होने पर लगता है इतना जुर्माना- 

आपको बता दें कि अगर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से आपके खाते में कम से कम तीन हजार रुपये होना अनिवार्य है, तो मेट्रो शहरों में बैंक के नियमों के मुताबिक अगर आपके बचत खाते में 50 प्रतिशत यानी 1500 रुपये बचे हैं, तो इसपर SBI आपसे 10 रुपये के अतिरिक्त GST वसूलता है। वहीं अगर आपके खाते में 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक रकम कम हो जाती है तो बैंक आपसे 12 रुपये के साथ जीएसटी वसूलेगा। ग्रामीण इलाकों में ये जुर्माना क्रमश: पांच रुपये और 7.5 रुपये है।

ICICI बैंक के ग्राहकों पर इतना लगता है जुर्माना-

- इस बैंक की ओर से आपके खाते में नॉन मेंटेनेंस ऑफ मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (Non maintenance of minimum monthly average balance) होने पर जुर्माना लगाया जाता है।

- अगर आपका खाता मेट्रो, अर्बन, सेमी-अर्बन या रूरल इलाके में है, तो एनएमएमएबी होने पर बैंक की ओर से 100 रुपये वसूले जाते हैं।

- इसके अतिरिक्त मिनिमम एवरेज बैलेंस (Minimum Average Balance) में जितनी कमी होती है, उसका 5 प्रतिशत भी बैंक की ओर से वसूला जाता है।

- वहीं अगर आपका खाता ग्रामीण इलाके (rural areas) में है तो ग्राहकों के मिनिमम एवरेज बैलेंस में जितनी कमी होती है, उसका 5 प्रतिशत वसूला जाता है।

 बैंक ऑफ बड़ौदा में रखना होगा इतना पैसा-

 - बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक अगर मिनिमम बैलेंस नहीं रख पाता है तो फिर उसको जुर्माना देना होगा।

- मेट्रो एवं अन्य शहरी इलाकों के खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर 200 रुपये का जुर्माना है।

- वहीं गैर शहरी इलाकों के लिए जुर्माने की राशि 100 रुपये निर्धारित की गई है।

HDFC बैंक के ग्राहकों पर लगता है इतना जुर्माना-

- अगर आपके खाते में शून्य या एक हजार रुपये तक की राशि है, तो मेट्रो व अर्बन इलाकों के खाताधारकों से 450 रुपये वसूले जाते हैं।

- वहीं एक हजार रुपये से 2500 रुपये होने पर बैंक आपसे 270 रुपये वसूलता है।

- सेमी अर्बन इलाकों की बात करें तो खाते में शून्य से 2500 रुपये तक की राशि होने पर खाताधारकों से 300 रुपये वसूले जाते हैं।  

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now