sariya cement rate : सरिया सीमेंट के रेट गिरे धड़ाम, घर बनाने वाले अब न करें देर
House Construction Cost Fall : इस समय बढ़ती महंगाई में राहत की खबर आई है। दरअसल, घर बनाने का प्लान कर रहे या घर बना रहे लोगों को सरिया व सीमेंट सस्ते रेट में मिल सकेंगे। इन दोनों के ही रेट धड़ाम से आ गिरे हैं। हालांकि पिछले दिनों सरिया व सीमेंट के रेट (sariya cement ke taja rate) में तेजी देखी गई थी। इसलिए अब सरिया व सीमेंट खरीदने का शानदार मौका है। आइये जानते हैं इनके ताजा रेट इस खबर में।
My job alarm - (building materials rate) आजकल हर कोई अपना घर बनाने की चाह रखता है, लेकिन महंगी होती जमीन के साथ-साथ घर बनाने के लिए जरूरी अन्य सामान के रेट (sariya cement ka bhav) भी आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में राहत की बात तो यह है कि अब घर बना रहे लोगों को सरिया व सीमेंट बेहद कम दामों पर उपलब्ध हो रहे हैं, क्योंकि इनके रेट एकदम से धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं। अगर आप भी घर बनाने की सोच रहे हैं या बना रहे हैं तो सरिया व सीमेंट खरीदने में देरी न करें।
हर राज्य में गिरी कीमतें
घर बनाने में सरिया व सीमेंट पर सबसे अधिक खर्च होता है। रेट कम होने के कारण अब आप अपने लाखों रुपये भी बचा सकते हैं। इस समय बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम (Building Materials Price) घटने से अनेक लोग इनकी खरीददारी में जुट गए हैं। देश के लगभग हर राज्य में सरिया की कीमतों (Sariya Price) में गिरावट देखने को मिली है। पिछले माह इनके रेट काफी हाई थे। अब देश की राजधानी दिल्ली सहित जयपुर और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी इनके दामों में गिरावट आई है।
रुपयों की होगी भारी बचत
इस साल सितंबर के आखिर में सरिया के दाम (Sariya Rate) अचानक सातवें आसमान पर चले गए थे। इससे पहले बारिश का मौसम था तो घर भी कम ही बनाए जा रहे थे। इसलिए जुलाई-अगस्त में रेट कम रहे। इसके बाद सितंबर में प्रति टन भाव में 2000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। अक्टूबर में भी ये और अधिक तेजी पर थे, लेकिन अब एक बार फिर लगभग सभी शहरों में सरिया व सीमेंट के दाम (sariya cement ke taja bhav) गिर गए हैं। यह समय घर बनाने वाले लोगों के लिए एकदम उपयुक्त लग रहा है। सरिया व सीमेंट के कम भावों के कारण इन्हें खरीदने में भारी बचत हो सकती है। फिलहाल अलग-अलग शहरों में सरिया व सीमेंट के दाम कुछ इस तरह से हैं-
TMT Steel Bar सरिया के भाव (18% GST रहित)
शहर भाव
रायपुर (छत्तीसगढ़) 43,305 रुपये प्रति टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 45,202 रुपये प्रति टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,301 रुपये प्रति टन
गोवा 47,903 रुपये प्रति टन
दिल्ली 47,002 रुपये प्रति टन
जयपुर 45,304 रुपये प्रति टन
कोलकाता 43,005 रुपये प्रति टन
महाराष्ट्र व गुजरात के शहरों में रेट
महाराष्ट्र व गुजरात में सरिया के भाव 48005 रुपये प्रति टन (sariya cement ka aaj ka bhav)के आसपास हैं। भावनगर में 48000 रुपये प्रति टन सरिया मिल रहा है वहीं मुंबई में 48002 रुपये प्रति टन के करीब इसकी उपलब्धता हो रही है। राउरकेला में 43505 रुपये प्रति टन, चेन्नई में 47,302 रुपये प्रति टन और जालना में ये 47,905 रुपये प्रति टन के हिसाब से बेचा जा रहा है।
घर बैठे ऐसे भी जान सकते हैं लेटेस्ट रेट
अगर आप घर बैठे फटाफट अपने शहर के सरिया व सीमेंट के रेट पता करना चाहते हैं तो आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं। यहां प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती हैं लेकिन इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से जोड़कर दिया जाता है। आप इसे ध्यान में रखें, क्योंकि यह आपके राज्य में भिन्न हो सकता है।
कम खर्चे में बन जाएगा आपके सपनों का घर
वैसे तो घर बनाने में ईंट, बजरी, बालू आदि चीजों का भी इस्तेमाल होता है, लेकिन सीमेंट व सरिया (Cement aur Sariya ke bhav)पर काफी ज्यादा खर्च हो जाता है। यह घर बनाने में ज्यादा मात्रा में भी लगता है। इसलिए इस समय सीमेंट व सरिया की खरीददारी करके मोटी बचत कर सकते हैं। घर निर्माण की लागत में भी अब पहले की अपेक्षा कमी आएगी। यह आपके बजट को संतुलित कर देगा।