5 rupee note : 5 रुपए का ये नोट बदल देगा किस्मत, 2 लाख रुपये मिलेगी कीमत
My job alarm - (Indian Note Selling) कुछ लोगों का मानना है कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती। ऐसे में इस कहावत को आप सच में भी बदल सकते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ लोगों को पुराने नोटों को इकट्ठा करने का शौक होता है, जिसके बाद वे महंगे दामों में नोटों (How I can sell old notes online) को बेचते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरसल मार्केट में एक विशेष खूबी वाले पांच रुपये के नोट की मांग (demand of old notes) काफी ज्यादा बढ़ रही है, जिसकी वजह से अगर आपके पास इन विशेष खूबी वाला नोट मौजूद है तो आप इसे बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।
पुराने नोट को बेचकर भी कमाया जा सकता है पैसा (how we sell old notes)
अगर आप पुराने नोट या फिर सिक्के (old note and coin) को रखते हैं तो ज्यादातर लोग इन्हें काफी ज्यादा संभालकर रखते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन्हीं में से एक है तो आपके लिए एक काफी राहत भरी खबर सामने आ रही है। अगर आपने भी 5 रुपये का पुराना नोट (Online old notes baechne ka tareeka) संभालकर रखा है तो आप जल्द ही मालामाल हो सकते हैं। इस नोट को बेचकर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
नोट में होनी चाहिए यह खासियत - (indian old currency)
अगर इस नोट की खूबियों के बारे में बात करें तो इस नोट के ऊपर एक ट्रैक्टर बना होना चाहिए। अगर आपके पास भी पांच रुपये (5 Rupees Note Sell) का ट्रैक्टर वाला नोट हैं तो आप अमीर बन सकते हैं। इस नोट को बेचने से पहले आपको कुछ और बातों का भी ध्यान देना चाहिए। ध्यान दें कि इस 5 रुपए के नोट पर 786 नंबर लिखा हो। इसके अलावा नोट के ऊपर ट्रैक्टर भी बना होना चाहिए। अगर आपके पास भी ऐसा नोट है तो आप काफी आसानी से ही इसे बेचकर (5 ka purana note Kitne me bikega) 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
जानिये क्या है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कहना- (RBI update)
इसके साथ ही में आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI latest updates) द्वारा इन नोटों को 'दुर्लभ' नोट की कैटेगरी में रखा जाता है। अगर आपके पास भी ऐसा नोट मौजूद है तो आप ऐसे में भाग्यशाली हैं। क्योंकि कई वेबसाइट पर इन पुराने नोटों (5 ka purana note kaise beche) की जबरदस्त खरीद-बिक्री चल रही है। वहीं आज के समय में अगर आप इन करेंसी को ढूंढने निकलते हैं तो ऐसा होना मुश्किल है।
यहां पर बेचें पुराना नोट- (5 rupeey old note)
अगर आपके पास इन खास विशेषताओं वाला नोट मौजूद है तो आपके इस नोट के बदले में काफी आसानी से ही 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Shopclues और Marudhar आर्ट्स जैसी कंपनियों को भी इन नोटों को बेच (5 ka purana note kaha beche) सकते हैं। इन साइट के अलावा coinbazzar.com पर आपको इस नोट के लिए और भी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं।