My job alarm

स्टार वाले 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन

RBI Latest Update : आज ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का दौर चल रहा है ऐसे में फोन पे, गूगल पे आदि से आप घर बैठे कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं लेकिन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग कैश भी रखते हैं अगर आपकी जेब में भी 500 का स्टार वाला नोट (500 star note) है तो ये खबर आपके लिए अहम है। हाल ही में आरबीआई (RBI) ने 500 रुपये के नोट को लेकर गाइडलाइन जारी की है। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
स्टार वाले 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन 

My job alarm - भारतीय करेंसी (Indian currency) में इस समय अलग अलग तरह के नोट प्रचलन में है। और 2000 रुपये का नोट बंद होने के बाद देश की करेंसी में सबसे बड़ा नोट 500 का ही है। ऐसे में अक्सर 500 रुपये के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की खबरें सुनने को मिलती हैं। हालांकि, हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि  अब स्टार (*) के निशान वाले 500 रुपये का नोट (500 Note Update) नहीं चलेंगे। अगर अपके पास भी स्टार के चिन्ह वाले 500 रुपये का नोट है तो ये खबर आपके काम की है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई- 

इस पर आरबीआई (RBI Update) ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि ये करेंसी नोट किसी भी अन्य कानूनी बैंक नोट के समान है। यह प्रतीक बैंकनोट (Bank Note) के नंबर पैनल में डाला जाता है, जिसका उपयोग क्रमबद्ध क्रमांकित बैंकनोटों के 100 के पैकेट में दोषपूर्ण प्रिंट नोटों के रिप्लेसमेंट के रूप में किया जाता है।


सोशल मीडिया पर तेजी से यह अफवाह फैल रही है कि अगर 500 के नोट (Note news) पर स्टार चिह्न (*) बना है, तो वह नकली हो सकता है। इसको लेकर लोग काफी चिंतित हो रहे हैं। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि यह जानकारी पूरी तरह फर्जी है। दरअसल, आरबीआई (RBI) ने दिसंबर 2016 से 500 के नए बैंक नोटों पर स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की थी। 

क्यों लगाया जाता है नोट पर स्टार का निशान - 

जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई (RBI) ने साल 2006 से स्टार निशान (*) वाले नोटों का चलन शुरू किया। इसकी वजह नोटों की छपाई प्रक्रिया को सरल बनाना और लागत को कम करना था। इससे पहले, जब कोई नोट छपाई के दौरान खराब हो जाता था, तो उसी नंबर का नया नोट छापा जाता था। इस प्रक्रिया में पूरा बैच रोक दिया जाता था, जिससे समय और लागत दोनों बढ़ जाते थे। 


समस्या के समाधान के लिए आरबीआई (RBI) ने स्टार निशान की शुरुआत की। अब, अगर कोई नोट प्रिंटिंग में खराब हो जाता है, तो उसकी जगह नए नोट को उसी सीरीज के साथ जारी किया जाता है, लेकिन उस पर स्टार निशान (*) लगा होता है। यह प्रक्रिया आसान और किफायती है। इसलिए, अगर आपको कोई नोट स्टार निशान के साथ मिले तो चिंता की बात नहीं है। ये नोट पूरी तरह से असली और मान्य होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now