बैंक अकाउंट में निगेटिव बैलेंस को लेकर RBI ने जारी किए नए नियम, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा
RBI Rules on Negative Balance :आजकल हर बैंक की ओर से अपने खाताधारकों पर खाते में मिनिमम बैलेंस रखे जाने की शर्त रखी गई है। जब किसी खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रहता है तो बैंक अतिरिक्त चार्ज लगा देते हैं। इससे कुछ समय बाद खाता माइनस या निगेटिव बैलेंस में चला जाता है। इसे लेकर अब आरबीआई ने नए नियम (bank account rules) बना दिए हैं। ये नियम ग्राहकों के लिए राहत भरे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में डिटेल से इस खबर में।
My job alarm - (RBI New Rule on Negative Balance): आजकल बैंक संबंधी अधिकतर कार्य घर बैठे ही ऑनलाइन हो जाते हैं। वित्तीय लेन-देन की सुविधा भी आजकल फोन या एटीएम के जरिये 24 घंटे उपलब्ध है। लेकिन इसके बावजूद कई बार समस्या यह होती है कि खाते में मिनिमम बैलेंस की लिमिट (Minimum balance limit in saving account) से भी कम पैसे रह जाते हैं। ऐसे में कुछ बैंक खाताधारक पर चार्ज लगा देते हैं। इससे खाते की रकम माइनस में चली जाती है और ग्राहक के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। अब बैंक ऐसा नहीं कर सकेंगे, क्योंकि आरबीआई (RBI) ने बैंकों को ऐसे मामलों में चार्ज न लगाने संबंधी सख्त निर्देश जारी किए हैं।
यह दी है ग्राहकों को राहत
आरबीआई के नियम के अनुसार बैंक किसी खाताधारक द्वारा मिनिमम बैलेंस (bank account) मैंटेन न किए जाने पर चार्ज नहीं लगा सकते। वे केवल उतने रुपये काट सकते हैं जितने मिनिमम बैलेंस से कम हैं। कोई ग्राहक अगर खाता बंद करवाना चाहता है तो भी अतिरिक्त राशि, फीस या चार्ज बैंक नहीं वसूल सकते। हां, बैंक की ओर से खाते को जीरो बैलेंस पर किया जा सकता है, लेकिन चार्ज पर चार्ज लगाकर माइनस नहीं किया जा सकता। यह ग्राहकों के लिए आरबीआई (RBI Rules for minimum balance) की ओर से बड़ी राहत है।
खाता बंद करवाने पर नहीं लगेगा चार्ज
मिनिमम बैलेंस की स्थिति में भी अगर आप अपना खाता बंद (account me minimum balance na rkhne par kya hoga) करवाना चाहते हैं तो बैंक आपके कोई एक्ट्रा चार्ज नहीं ले सकते। इसे बिना किसी चार्ज के बंद करवाया जा सकता है। बैंक खाते में बैलेंस माइनस में चला जाता है तो भी बैंक यह राशि ग्राहक से नहीं मांग सकते और न ही बाध्य कर सकते। आपके चाहने पर उन्हें खाता बंद करना ही पड़ेगा, वह भी बिना कोई चार्ज लिए। आरबीआई (reserve bank of india)के अनुसार बैंक के पास यह अधिकार भी नहीं है कि वह माइनस में बैलेंस करें या वह राशि मांगे।
बैंक पर हो सकती है कार्रवाई
अक्सर कई बार यह भी देखा गया है कि कुछ ग्राहक अपने खाते में लंबे समय से मिनिमम बैलेंस मैंटेन (Minus Account Balance) न रख पाने की वजह से बैंक से खाता बंद करने के लिए कहते हैं। ग्राहक की ओर से ऐसा कहते ही कुछ बैंक माइनस में पहुंचे खाते की अमाउंट खाता बंद करने की एवज में ग्राहक को जमा कराने के लिए कहते हैं। आरबीआई के नियमों के अनुसार यह गलत है और संबंधित बैंक पर कार्रवाई भी हो सकती है। अगर किसी ग्राहक के खाते में मिनिमम बैलेंस मेनटेन (minimum balance) नहीं है तो बैंक इसे बंद करते समय जीरो कर सकते हैं पर इस नाम पर चार्ज लगाकर माइनस नहीं कर सकते।