Property Rates : गुरुग्राम में रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे प्रॉपर्टी रेट, प्लॉट, फ्लैट, मकान लेना हुआ और भी महंगा
Property Rates In NCR : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR सहित गुरुग्राम में प्रॉपर्टी रेटों के बढ़ने को लेकर कई तरीके के ऐलान किये जा रहे थे। हाल ही में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में प्रॉपर्टी के कलेक्टर सर्किल रेट (Gurugram me property ke rate) बढ़ा दिए गए हैं। इससे यहां पर प्रॉपर्टी खरीदना और महंगा हो गया है। बढ़ रहे प्रोपर्टी रेट उन लोगों के लिए राहत लेकर आएंगे, जिन्होंने यहां पर पहले से ही प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। नए खरीददारों को यहां प्रॉपर्टी लेने के लिए जेब हल्की करनी होगी।
My job alarm - (Property Rate Hike): हर कोई चाहता है कि उनका खुद का घर हो। वहीं अच्छे वेतन वाले कारोबार के लिए आमतौर पर लोग गुड़गांव जैसी जगह पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन अब आम लोगों के लिए गुरुग्राम जैसे शहर में प्रॉपर्टी खरीदना मुश्किल होने वाला है। गुरुग्राम में प्रॉपर्टी के रेट (Property Rate in Delhi NCR) लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। गुरुग्राम सरकार ने इन दिनों कलेक्टर सर्किल में अपडेटिड प्रॉपर्टी रेटों को जारी किया है। वहीं जल्द ही इन रेटों को लागू किया जा सकता है।
जमीन खरीदना भी पड़ेगा भारी
हरियाणा के अधिकतर इलाकों में प्रॉपट्री के रेट लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। गुडगाव के अलावा भी देश के कई इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। गुरुग्राम में प्रॉपर्टी खरीदना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में गुरुग्राम (gurgaon property rates per square feet) में भी लोगों के लिए जमीन को खरीदने में मुश्किले आ रही है। यहां पर प्रॉपर्टी के रेटों में 10 से 20 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि गुड़गाव में प्रॉपर्टी (gurgaon property rates news) के रेट एक दिसंबर से बढ़ सकते हैं। वहीं ये बदलाव 31 मार्च तक लागू किया जा सकता है। यहां पर प्रॉपर्टी खरीदना लोगों के लिए और भी महंगा हो जाएगा। यहां पर बाजार की वैल्यू अधिक थी, कलेक्टर रेट में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।
सरकार ने जारी किये नए प्रॉपर्टी रेट
गुड़गाव के इन प्रॉपर्टी रेटों को गुड़गाव (gurgaon property rates sector wise) की अधिकारिक वेबसाइट यानी gurgaon.gov.in पर जारी किया जाएगा। राज्य के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि सरकार के द्वारा जारी किये गए इन इन नियमों का उल्लंघन न किया जाए। वहीं लोगों और सरकार के बीच र्पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में बादशाहपुर के कई अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों की ही देख रेख में गुड़गाव के प्रॉपर्टी के रेटों को तय किया गया है।
प्रॉपर्टी के रेटों को लेकर हरियाणा सरकार ने दी राय
हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी के रेटों के बढ़ने का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया था। जिससे राज्यभर में विभिन्न जिलों में संपत्ति की खरीद-फरोख्त (Buying and selling property in gurugram) में बदलाव किये जा सकते हैं। सरकार की ओर से सभी जिलों के लिए लेटर जारी किया था। इस लेटर में कलेक्टर रेट में भी वृद्धि को दर्ज किये जाने की बात की जा रही थी।
घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ये लोग
घोषणा को जारी किये जाने के बाद ही में यहां के निवासियों, प्रॉपर्टी डीलर्स (Property Dealers) और निवेशकों के बीच इसके लागू होने को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। लोगों को इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि संपत्ति खरीदने और बेचने वाले लोग नए कलेक्टर रेट (collector rate Kya hoty hai) के हिसाब से अपने लेनदेन की योजना बना रहे थे। अब एक दिसंबर से यह नए रेट लागू होने जा रहे हैं। जिसके बाद एक ओर बढ़ रहे प्रॉपटी रेट आम लोगों के लिए परेशानी को बढ़ाएंगे वहीं दूसरी ओर डीलर को इससे काफी फायदा होगा।