FD से ज्यादा Post Office की स्कीम में मिल रहा है ब्याज, जानिये कितने दिन में हो जाएंगे 5 लाख के 10 लाख
My job alarm - (Post Office schemes) निवेशकों के लिए वर्तमान समय में एक से एक बेहतरीन स्कीम्स मौजूद है। वेसे तो अधिकतर लोग एफडी में निवेश करना पसंद करते हे लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस कर स्कीम्स के बारे में बताने वाले है जो कि आपको लिए फायदेमंद साबित होने वाली है। निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) भी काफी अच्छा ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस कई तरह के इन्वेस्टमेंट स्कीम ऑफर करता है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल होता है कि उन्हें किस योजना में निवेश करना चाहिए। वैसे आजकल छोटे निवेशकों के बीच पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम काफी पॉपुलर है। इन स्कीमों में बिना किसी जोखिम को बैंक के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पोस्ट ऑफिसकी बचत योजनाएँ निवेशकों को 8.2% तक की ब्याज दरों के साथ कई विकल्प देती हैं। इनमें से अधिकांश डाकघर योजनाएँ आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर इनकम टैक्स में छूट भी प्रदान करती हैं। आज हम टॉप 5 Post Office की बचत योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।
1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme)
सबसे पहले हम बात करने वाले सीनियर सीटिजन के लिए चलाई जाने वाली स्कीम के बारे में जिसमें कि सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित है। भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक खाता खोल सकते हैं और योजना में एकमुश्त राशि निवेश कर सकते हैं। वे व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से खाता खोल सकते हैं और टैक्स छूट (Senior Citizen Savings Scheme tax exemption)के साथ नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं।
ब्याज दर: 8.2% प्रति वर्ष (interest rates in SCSS) ।
2. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate)
आपको बता दें कि राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र अन्य निश्चित इनकम के साधनों की ही तरह पूर्ण पूंजी सुरक्षा के साथ एक गारंटीकृत निवेश और बचत योजना है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति एकल खाता खोल सकता है जबकि तीन व्यक्ति संयुक्त खाता खोल सकते हैं। नाबालिग या अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी एनएससी खाता संचालित कर सकते (benefits of NSC) हैं।
ब्याज दर: 7.7% वार्षिक (interest rates in NSC) चक्रवृद्धि लेकिन परिपक्वता पर देय।
3. किसान विकास पत्र (kisan Vikas patra)
सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के पीछे का उद्देश्य (kisan Vikas patra) किसानों को लाभ पहुंचाना है जो कि साल 1988 में शुरू की गई थी। किसान विकास पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला बचत प्रमाणपत्र है। यह योजना एक निश्चित ब्याज दर और गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है। हालांकि, इसमें निवेश पर इनकम टैक्स में छूट नहीं मिलती है।
ब्याज दर: 7.5% वार्षिक (kisan Vikas patra interest rates) चक्रवृद्धि (निवेश की गई राशि 115 महीने या 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है)।
4. महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate)
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वैसे भी आज कई तरही के प्रयास किए जा रहे है। सरकार की ओर से अलग अलग योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate) सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिसका उद्देश्य भारतीय महिलाओं में बचत की संस्कृति को बढ़ावा देना है। हालांकि, यह योजना कोई टैक्स छूट प्रदान नहीं करती है। ब्याज आय कर योग्य है, जिसमें व्यक्ति की आय स्लैब के आधार पर कर काटा जाता है।
ब्याज दर: 7.5% प्रति वर्ष ब्याज (Mahila Samman Savings Certificate interest rates) ।
5. डाकघर मासिक आय योजना खाता (Monthly Income Scheme)
पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना निवेशकों को एक निश्चित इनकम अर्जित करने का मौका प्रदान करती है। कोई व्यक्ति न्यूनतम 1,500 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकता है, जबकि संयुक्त खातों के लिए अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है। ब्याज कर योग्य है और धारा 80सी के तहत छूट नहीं मिलती है।
ब्याज दर: 7.4% प्रति वर्ष (मासिक देय) (Monthly Income Scheme interest rates)
ब्याज तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि होगा और खाते में जमा किया जाएगा और खाता बंद करने के समय भुगतान किया जाएगा।