My job alarm

Post office दे रहा सस्ता लोन, यह काम करते ही झट से आएंगे खाते में रुपये

Post office Loan : पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीमें लेकर आता है। इन्हीं में से एक लोन की सुविधा भी है। अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि वे पोस्ट ऑफिस (Post office se loan kese le) से लोन भी ले सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के कई फायदे होते हैं। यहां पर आपको काफी कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है वहीं लोन के पैसे भी झट से ही आपके खाते में आ जाते हैं।

 | 
Post office दे रहा सस्ता लोन, यह काम करते ही झट से आएंगे खाते में रुपये

My job alarm - (Post office se loan) अक्सर लोग खराब वित्तीय परिस्थितियों लोन का सहारा लेते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उन्हें कम ब्याज दर पर और ज्यादा बेनिफिट वाला लोन मिले। अधिकतर लोगों को लगता है कि वे लोन सिर्फ बैंक और वित्तीय संस्थानों से ही ले सकते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, अब आ पोस्ट ऑफिस (Post office se loan lene ka process) से भी लोन ले सकते हैं। इस लोन को लेने के कई फायदे होते हैं।  पोस्ट ऑफिस आपको काफी कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। वहीं अगर आप डाकघर से लोन लेते हैं तो ये एक सुरक्षित विकल्प होता है। 

 

 


बिना क्रेडिट स्कोर मिलेगा लोन-


अगर आप डाकघर से लोन लेते हैं तो इसकी सबसे खास बात ये है कि आपको यहां पर आपके ही बचत खाते (Saving Account par loan) या फिक्सड डिपॉजिट पर ही (Fixed Deposit, FD) लोन दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस में लोन लेने के लिए आपको किसी तरह के कोई क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है। जिसकी वजह से पोस्ट ऑफिस का लोन बाकी वित्तीय संस्थानों से अलग है। 


 

मिलेंगी ये खास सुविधाएं-


अगर आप पोस्ट ऑफिस से लोन लेते हैं तो ये लोन आपको अपने बचत खाते या फिर एफडी को गिरवी रखकर ही दिया जाता है। बाकि बैंकों की तुलना में यहां पर आपको कम ब्याज (Post office loan intrest rate) दरों पर ही लोन उपलब्ध करा दिया जाता है। इसमें लोन को जमा करने के लिए आपको एक निश्चित समय अवधि दी जाती है। इसके अलावा इस लोन को जमा कराने की अवधि (Post office loan ko kab chukana hota hai) एफडी की Maturity तक ही होती है। इस लोन में आपको क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती।


इन दस्तावेजों की होगी जरूरत-


अगर आप पोस्ट ऑफिस में लोन ले रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास पोस्ट ऑफिस (term and condition for Post office loan) में ही एक एक्टीव अकाउंट होना चाहिए या फिर सावधि जमा होनी चाहिए। इसके अलावा लोन के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। और आप भारत के नागरिक होने चाहिए। जिसके बाद डाकघर लोन लेने के लिए आपके पास पहचान प्रमाण (Post office se loan lene ke liye kin documents ki jarurt hogi) (आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी), पते का प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली का बिल या पासपोर्ट), डाकघर खाता पासबुक या एफडी की रसीद, भरा हुआ आवेदन फॉर्म एवं पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए। इस सब डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही आपको लोन दिया जाएगा। 


इस तरीके से करें लोन के लिए आवेदन-


अगर आप पोस्ट ऑफिस में लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा, यहां पर जाकर आपको लोन का आवेदन पत्र (Post office loan ke liye avedan kese kare) प्राप्त करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरें। सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको आवेदन पत्र को जमा कराना होगा। इसके बाद पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी। आवेदन के स्वीकृत होने के बाद ही लोन मंजूर किया जाएगा।


डाकघर में लोन लेने के फायदे-


अगर आप डाकघर में लोन लेते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह लोन (Post office loan ke faide) न केवल सस्ता है, बल्कि इसकी प्रक्रिया भी काफी सरल और तेज होती है। अगर आपके पास डाकघर में कोई बचत खाता या सावधि जमा है, तो आपको अन्य वित्तीय संस्थानों के मुकाबले ज्यादा लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही में आपको क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होगी। 


डाकघर में निवेश करने के महत्वपूर्ण तथ्य-


-पोस्ट ऑफिस में आपकी जमा राशि न्यूनतम आवश्यक सीमा के आधार पर होनी चाहिए, जोकि डाकघर के द्वारा निर्धारित की जाती है। 


-इस लोन को लेने के लिए आपको किसी तरह के कोई क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है। 


-पोस्ट ऑफिस में आपको बाकि बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर देना पड़ता है। ब्याज दर आपकी जमा राशि और अवधि के आधार पर ही निर्भर करता हे।


-अगर आप पोस्ट ऑफिस में लोन के लिए आवेदन करते हैं तो कुछ ही समय में आपको लोन को पास कर दिया जाता है। 


-इस लोन को मुख्य रूप से एफडी या बचत खाते को आधार पर ही दिया जाता है। 


इन जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है लोन-


अगर आप डाकघर में लोन लेते हैं तो ये एक सुरक्षित, सस्ता और सरल विकल्प रहने वाला है, इस लोन को आपकी जरूरतों के हिसाब से ही दिया जाएगा। अगर आप डाकघर (kya post office se loan le sakty hai) में लोन लेते हैं तो आपकी आपातकालीन वित्तीय जरूरतों को काफी आसानी से ही पूरा किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now