Personal Loan : बार-बार पर्सनल लोन लेने वाले जान लें काम की बात, बैंक भी नही बताएगा ये राज
My Job Alarm - (Cibil Score for Personal Loan) लोन एक ऐसा विकल्प है जो तब साथ देता है जब आपके पास कहीं से भी पैसों का जुगाड़ नही बनता है। पर्सनल लोन आपको बिना किसी गारंटी के भी मिल जाता है। पर्सनल लोन (PersonL Loan) एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन है। इसे इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है क्योंकि दूसरे लोन की तुलना में ये आसानी से मिल जाता है। इस लोन को लेने के लिए कुछ नियम और बातों को ध्यान में रखकर ही इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए।
अगर आपको पैसों की बहुत जरूरत हो और कहीं से इंतजाम न हो सके तो आप पर्सनल लोन के जरिए पैसों का इंतजाम आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अगर आप बार-बार पर्सनल लोन लेते हैं तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है। बार-बार पर्सनल लोन लेने से आपका क्रेडिट मिक्स (What is Credit Mix) खराब हो सकता है और इसका असर आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर पड़ता है यानी आपका क्रेडिट स्कोर (Bad Credit Score) भी खराब हो सकता है। इससे भविष्य में आपको लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जानिए क्या होता है क्रेडिट मिक्स और कैसे आपके सिबिल स्कोर पर असर डालता है?
जान लें क्या है क्रेडिट मिक्स?
लोन लेते है तो आपको इस बारे में जानकारी तो होगी ही कि लोन दो तरह के होते है। सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन (Secured and unsecured loan)। आपने कितने अनसिक्योर्ड लोन और कितने सिक्योर्ड लोन पहले लिए हैं, इससे आपका क्रेडिट मिक्स सामने आता है। पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है यानी इसे लेने के लिए आपको किसी प्रॉपर्टी वगैरह को बैंक के पास गिरवी नहीं रखना पड़ता। अगर आपने पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के तौर पर अनसिक्योर्ड लोन बार-बार लिए हैं, लेकिन सिक्योर्ड लोन (securesd loan) बहुत ज्यादा नहीं लिए तो इससे बैंक को मैसेज जाता है कि आपके पास फंड की कमी है और क्रेडिट पर आपकी निर्भरता बहुत ज्यादा है।
अब इससे होता ये है कि आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता है और आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। लेकिन अगर आप जरूरत पड़ने पर सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड (unsecured loan) दोनों तरह के लोन लेते रहे हैं, और सभी का भुगतान भी समय अनुसार करते है, तो आपका क्रेडिट मिक्स संतुलित रहता है और आपका सिबिल स्कोर (Cibil score) बेहतर होता है। यही वजह है कि ज्यादातर एक्सपर्ट अनसिक्योर्ड लोन ज्यादा बार लेने के लिए मना करते हैं।
Personal Loan के लिए क्या है एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया
- अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी उम्र 18-60 वर्ष की है तो आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई (Approval for personal loan) कर सकते हैं। वहीं गैर नौकरीपेशा लोगों की उम्र 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि तमाम बैंकों में उम्र का मापदंड अलग भी हो सकता है।
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए। इससे कम होने पर लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या ब्याज दर ज्यादा लग सकती है।
- पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम आय हर बैंक/ NBFC में अलग-अलग हो सकती है। अधिकांश बैंकों में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए नौकरीपेशा लोगों की सैलरी न्यूनतम 15000 प्रति माह होनी (eligibility for personal loan) चाहिए।
- आप किसी संस्थान में कम से कम एक साल नौकरी कर रहे हैं, तो आप पर्सनल लोन (Personal loan) के अधिकारी हो सकते हैं। वहीं बिजनेस में लगातार दो वर्ष देने के बाद आप पर्सनल लोन के अधिकारी बन सकते हैं।