My job alarm

Personal Finance Tips : अच्छी-खासी कमाई के बाद भी नही कर पा रहे सेविंग, कहीं आप भी तो नही कर रहे ये 5 गलतियां

Investment mistakes : ऐसा नही है  जिसकी कम सैलरी है वो सेविंग और निवेश नही करता है। अगर आप सही ढ़ंग से फाइनेंशियल प्लानिंग (financial planning) करते है तो कम सैलरी में भी बचत कर सकते है। लेकिन अगर आपकी प्लानिंग और ट्रिक्स ही सही नही है तो आप ज्यादा सैलरी होते हुए भी बचत और उसके साथ निवेश नही कर सकते है। आपकी कुछ गलतियां आपके निवेश और रिटर्न को काफी प्रभावित करती है। आइए जान लें कि ऐसी कौन-सी है पैसों से जुडी ये गलतियां...
 | 
Personal Finance Tips : अच्छी-खासी कमाई के बाद भी नही कर पा रहे सेविंग, कहीं आप भी तो नही कर रहे ये 5 गलतियां

My job alarm - (Common money mistakes) पैसा इन्वेस्ट करना भी एक कला है। ऐसा नही है कि आपके पास पैसे है आप कैसे भी इसे निवेश करेंगे और आपको मुनाफा मिलने लगेगा। इसके लिए आपको बाजार की टैक्टिक्स के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। जरूरी नही है कि अच्छी सैलरी वाला ही अच्छा लाभ कमा सकता है। अगर प्रोपर दिमाग लगाकर बेहतरीन तरीके से निवेश (best investment tips) किया जाए तो कम सैलरी वाला भी निवेश के जरिए मोटी बचत कर सकता है। दरअसल, पैसे की समझ और सही वित्तीय प्रबंधन जीवन की सफलता के लिए बहुत जरूरी होता है। लेकिन इसके बाद भी ज्यादातर लोग अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आवश्यक सावधानियों को नजरअंदाज करते हैं। चलिए, आज हम आपको 5 ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं, जो पैसों को लेकर लोग अक्सर करते (financial mistakes) हैं। इन्हे समझदारी से सुलझा कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 


बिना बजट के प्लानिंग बेकार


अधिकतर लोग अपने खर्चो के प्रति बेपरवाह रहते है। बहुत से लोग अपनी आय और खर्चों को ट्रैक (tracking of expenditure) ही नहीं करते। कहने का मतलब ये है कि अधिकतर लोग महीने का बजट बनाकर नहीं चलते। इसकी वजह से कई बार आय से ज्यादा खर्च हो जाता है। ऐसे में सेविंग जीरो क्या माइनस में चली जाती है। इसीलिए कहा जाता है कि बजट बनाकर चलना चाहिए। ताकि, आपको पता हो कि किन खर्चों में कटौती कर के आप सेविंग्स (how to increase savings) को बढ़ा सकते हैं।


बिन बात के कर्ज लेना


वर्तमान समय में आप जानते ही है कि क्रेडिट कार्ड (credit card loan) , पर्सनल लोन (personal loan) और अन्य कर्ज लेना आसान हो गया है। ऐसेस में लोग अक्सर गैर-जरूरी चीजों के लिए कर्ज लेते हैं। जैसे कि महंगे गैजेट्स, फैशन आइटम्स या छुट्टियों पर खर्च करने के लिए। ये करना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए सबसे खतरनाक होता है। इसकी वजह से ना सिर्फ आपका बजट गड़बड़ होता है, बल्कि आप उच्च ब्याज दरों और अतिरिक्त शुल्क की वजह से परेशान भी हो सकते हैं।


इमरजेंसी फंड की कमी


पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही है लेकिन उसे अच्छे से प्लानिंग के साथ खर्च और इन्वेस्ट करना मायने रखता है। बहुत से लोग है जो कि  अच्छा पैसा कमाते हैं, लेकिन जब कभी उनके साथ कोई आपातकालीन स्थिति हो जाती है तो वो परेशान हो जाते हैं और उससे निपटने के लिए उनके पास इमरजेंसी फंड नहीं होता। इसीलिए, अगर आप अच्छा पैसा कमाते हैं तो आपको इस तरह की स्थितियों से बचने के लिए हर महीने कुछ पैसे इमरजेंसी फंड (how to make emergency fund) में जरूर डालने चाहिए। इन पैसों को हमेशा ऐसे अकाउंट में रखें जहां से जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत निकाला जा सके।


शॉर्ट-टर्म निवेश करना पड़ सकता है भारी


मान लो कि आपके पास पैसे हैं तो उसे सिर्फ शॉर्ट टर्म के लिए निवेश ना करें। बल्कि, लॉन्ग टर्म (long term investment)  में ही आपको  निवेश करना है। दरअसल, बहुत से लोग अपने पैसे को जल्दी मुनाफे की तलाश में शॉर्ट-टर्म निवेश में लगाते हैं, जैसे कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग या हाई-रिटर्न वाली स्कीमों में। इस तरह के निवेश में कई बार प्रॉफिट होता है तो कई बार भारी नुकसान भी हो जाता है। इसलिए, इस खतरे से बचने के लिए आपको लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहिए।


इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रति लापरवाही


जिनका अभी तक फाइनेंशिल वर्ल्ड से पाला नही पड़ा है उनको बता दें कि जो कहते हैं कि इंश्योरेंस पॉलिसी (insurance policy) बेकार चीज है। वो काफी कि सही नही है। लोग बीमा को एक अनावश्यक खर्च समझते हैं और इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं। जबकि, ऐसा नहीं है। कई बार इंश्योरेंस पॉलिसी (insurance policy benefits) आपके लिए फायदे का सौदा होता है। खासतौर से स्वास्थ्य, जीवन और संपत्ति बीमा। अगर आप पैसा कमाते हैं और भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए। हालांकि, इंश्योरेंस पॉलिसी लेते वक्त या अपना पैसा कहीं निवेश (where to invest money)  करते वक्त किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से इसकी सलाह जरूर लें।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now