My job alarm

Multiple Bank Accounts : एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने के क्या हैं बड़े फायदे, एक्सपर्ट से जानिये ये जरूरी बात

Benefit of multiple bank accounts : अगर आपने भी बैंक में एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट खुलवा रखें है तो ये खबर पढ़ने के बाद आपको उससे मिलने वाले खास फायदों के बारे में पता चलेगा। अधिकतर लोग खाता तो खुलवा लेते है लेकिन उन्हे इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी ही नही होती है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप बैंक में एक से ज्यादा खाते खुलवाते (saving bank accounts) है तो आपको उससे क्या-क्या लाभ मिल सकता है। 
 | 
Multiple Bank Accounts : एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने के क्या हैं बड़े फायदे, एक्सपर्ट से जानिये ये जरूरी बात

My job alarm - (Saving Bank Account) आज के जमाने में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसका कि अपना खुद का बैंक अकाउंट न हो। अब तो माता- पिता अपने बच्चों के बैंक खाते खुलवा कर भी उसमें पैसा जमा करते है ताकि बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो सके। वैसे भी सरकारी योजनाओं का पैसा भी सरकार सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट (bank account) में ही भेजती है। बैंक अकाउंट के आसानी से खुल जाने के कारण आज लगभग हर व्‍यक्ति के पास एक से ज्‍यादा अकाउंट है। कुछ लोग अपने काम के चलते एक से ज्यादा बैंक खाते भी खुलवाते है। अगर आपने भी ऐसा किया हुआ है तो क्या आप ये जानते है कि आपको इससे क्या- क्या फायदे मिलते है। आइए आप भी जान लें कि एक से ज्यादा खाते रखने के क्या लाभ (Personal finance) है। 


मल्टीपल बैंक अकाउंट पर एक्सपर्ट की भी ये राय है कि वर्तमान में केवल एक ही सेविंग बैंक अकाउंट रखना समझदारी नहीं है। इसके अलावा ढेरों बैंक अकाउंट खुलवा लेने से भी फायदे की जगह नुकसान ही होता है। लेकिन इस पर वेल्‍थ क्रिएटर्स फाइनेंशियल एडवाइजर्स (Financial Advisors) का कहना है कि एक व्‍यक्ति पास 3 से ज्‍यादा बैंक खाते नहीं होने चाहिए। इसलिए आइए विस्तार से जानते हैं कि 3 तक बैंक अकाउंट होने से आपको क्‍या लाभ हो सकते (benefit of multiple savings bank accounts) हैं।


1. विद्ड्रॉल में आसानी


हर खाताधारक ये बात अच्छे से जानता है कि आपके डेबिट कार्ड (debit cards) से पैसे  निकलवाने की सीमा निर्धारित होती है। अब अगर मान लो कि आपको कोई एमेरजंसी पड़ गई है और आपको एक साथ काफी पैसों की जरूरत है तो अगर आपके पास एक से ज्यादा खाते होंगे तो आप आसानी से उससे पैसे निकलवा सकते है। इसलिए एक से ज्यादा खाते होने पर आपकी मुश्किल का हल चुटकियों में निकल सकता है। 


2. कुशल वित्‍त प्रबंधन


एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट द्वारा ये बताया गया है कि एक व्‍यक्ति के कई फाइनेंशियल गोल होते हैं। जैसे बच्‍चे की शिक्षा, इमरेजेंसी फंड और महीनेभर का खर्च आदि। सब वित्‍तीय लक्ष्‍यों के लिए अगर अलग से बैंक अकाउंट होगा तो आपको अपनी सेविंग पर नजर रखने और हर वित्‍तीय लक्ष्‍य को मैंटेन करने में आसानी होगी। इससे आप हर अलग खर्चे के लिए अलग बैंक अकाउंट में अमाउंट सेव करके रख सकते (efficient financial management)  है। 


3. होगी पूंजी की सुरक्षा 


एक्सपर्टस का कहना है कि बैंक के डूब जाने पर अब हरेक अकाउंट होल्‍डर को सरकार 5 लाख रुपये देती है। ऐेस में अगर आपके ज्‍यादा सेविंग अकाउंट (saving account rules)  है तो आपका पैसा डूबने का रिस्‍क भी कम हो जाता है।


4. नहीं आएगा वित्‍तीय संकट


एक से ज्यादा बैंक खाते होने पर अलग-अलग वित्‍तीय लक्ष्‍यों (financial goals) के लिए बैंक अकाउंट होने की वजह से आप अपने मेन अकाउंट से निर्धारित समय पर उन अकाउंट्स में फंड ट्रांसफर कर पाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि आपको पता चलता रहेगा कि आपके पास जरूरी खर्चों के बाद कितनी बचत हो रही है। इससे आपको खर्च करने में सुविधा होगी और जरूरी कार्यों के लिए पैसे की कमी भी नहीं होगी।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now