Modi Government News : खुद का बिजनेस शुरू करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! मोदी सरकार दे रही सस्ते में 50 लाख तक का लोन
My Job Alarm - (Startups India Mission) सरकार के द्वारा देश में बेरोजगारी को खत्म करने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीमें चलाई जा रही है। वैसे भी भारत स्रकार का ये लक्ष्य है कि भारत की जनता जॉब क्रिएटर बने न कि जॉब टेकर। ऐसे में स्टार्टअप्स की बहुत भूमिका अहम हो जाती है। खुद का बिजनेस (business startup) ही भारितयों को जॉब क्रिएटर बना सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारत सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। आज के तमाम युवा स्टार्टअप्स लाना चाहते हैं लेकिन उनके सामने पूंजी एक बड़ी समस्या होती है। ऐसे में केंद्र सरकार की योजना (government schemes) के माध्यम से स्टार्टअप्स के लिए आसान प्रक्रिया से सीड फंडिंग हासिल की जा सकती है।
हाल ही में एक कारोबारी के द्वारा इस संबंध में विस्तार से जानकारी पोस्ट की है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि उन्हें स्टार्टअप के लिए सरकार से लोन (loan from government for startup) कैसे मिला? कैसे उन्हें 5 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर 30 लाख रुपये का लोन मिला। यानी हर माह करीब आधा फीसदी से भी कम ब्याज दर पर लोन (Loan at low interest rate) मिला।
केवल 5 प्रतिशत ब्याज पर 50 लाख का लोन
सरकार की ओर से युवाओं के रोजगार के लिए स्टार्टअप इंडिया सबसे खास मिशन है। खुशखबरी ये है कि स्टार्टअप्स के लिए कोई भी युवा उद्यमी सरकार से 50 लाख रुपये तक की शुरुआती फंडिंग हासिल कर सकता है। स्टार्टअप इंडिया योजना (Startup India Scheme) में सरकार से सीड फंडिंग के तौर पर शुरुआती पूंजी दी जाती है। 50 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। लोन महज 5 फीसदी सालाना ब्याज पर मिलता है। यानी 50 लाख रुपये के लोन पर आप एक साल में सिर्फ ढाई लाख रुपये ही ब्याज चुकाते (loan on low interest rate) हैं।
जान लें स्टार्टअप्स के लिए कैसे मिलती है सीड फंडिंग?
अगर आप स्टार्टअप करने का सोच रहे है और फंड एकत्रित कर रहे है तो बता दें कि स्टार्टअप्स के लिए सीड फंडिंग (seed funding) प्राप्त करने के लिए उसका DPIIT प्रमाणित होना जरूरी है। इसके लिए आप स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और रजिस्टर करें। आवेदन भरकर जमा करें। DPIIT सर्टिफिकेट (DPIIT Certificate) मिलने में कुछ महीने लग सकते हैं। जब तक DPIIT प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता, तब तक सीड फंडिंग नहीं मिल सकती। DPIIT सर्टिफिकेट मिलने पर स्टार्टअप इंडिया वेबसाइट (Startup India Website) के सीडफंड पोर्टल पर लोन के लिए आवेदन (how to apply for loan on Seedfund Portal) करें।