Life Certificate submission : पेंशर्न्स के लिए बड़ा अपडेट, लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने के बचें है आखिरी कुछ दिन, जान लें ऑनलाइन जमा करने का तरीका
My job alarm - (Life Certificate Updates) देश के लाखों पेंशनभोगियों के लिए बड़े ही काम की खबर है। ये तो आप जानते ही होंगे कि नवंबर जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) प्रस्तुत करने वाला महीना है। अगर आप इसके बारे में भुल गए है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको अपना ये जरूरी काम करने के लिए कुछ ही दिन बचें है। गिन चुन के आपके पास इस काम को करने के लिए महज 10 दिन रह गए हैं। अगर आपने अभी तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा (last date for submission of Life Certificate) नहीं किया है तो इसे जल्द कर लें, अन्यथा आपकी पेंशन रुक सकती है। 80 वर्ष से कम आयु वालों के लिए जमा करने की विंडो 1 नवंबर से ओपन है। जारी डाटा के अनुसार इस समय देश में करीब 69.76 लाख केंद्रीय सरकारी पेंशनभोगी हैं।
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि
80 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए 1 से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र (jeevan prmaan patra) जमा करने की समयसीमा है। सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष या उससे अधिक आयु के) को 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति दी गई है, जिसकी आखिरी तिथि 30 नवंबर है। बता दें, साल 2019 में, केंद्र ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे वरिष्ठ पेंशनभोगियों को नवंबर के बजाय हर साल 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति (pensioners update) दें।
कैसे और कहां कर सकते हैं जमा
अगर आप ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर ये सर्टिफिकेट जमा करने वाले है तो आपको बता दें कि पेंशनभोगी प्रमाण पत्र सीधे बैंकों, डाकघरों या दूसरे बताए गए स्थानों पर जमा कर सकते (where to submit offline life certificate) हैं। और अगर आपने नवंबर के आखिर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया जाता है, तो दिसंबर से पेंशन भुगतान बंद कर दिया जाएगा। पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पोर्टल, डोरस्टेप बैंकिंग (DSB) एजेंट, डाकघरों में बायोमेट्रिक डिवाइस, बैंक शाखाओं में भौतिक जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म (Physical Life Certificate Form submission) के जरिये अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। राज्य सरकार के कर्मचारी ट्रेजरी ऑफिस में भी सीधे जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन जमा करने का तरीका
पेंशनभोगी जीवन प्रमाण और आधार फेस आरडी ऐप के जरिये से चेहरा, फिंगरप्रिंट और आईरिस पहचान सहित बायोमेट्रिक तकनीक का उपयोग करके अपनी पहचान प्रमाणित कर सकते हैं।
याद रखें, आपका आधार नंबर पेंशन वितरण प्राधिकरण (जैसे आपका बैंक या डाकघर) के साथ अपडेट है।
Google Play Store से 'Jeevan Pramaan Face App' और 'AadhFaceRD' इंस्टॉल करें।
पेंशनभोगी के बारे में जरूरी जानकारी दें
फोटो खींचने के बाद, जानकारी जमा करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जीवन प्रमाण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए एक लिंक के साथ एक एसएमएस (online process of submission of life certificate) भेजेगा।