Investment for child : बच्चे के पैदा होने के साथ ही करा लें ये काम, बालिग होते ही बच्चा बन जाएगा करोड़पति
My job alarm - (Mutual Fund Child Investment) अपने बच्चों के भविष्य के बारे में तो हर पेरेंट्स सोचते ही है। हर माता-पिता की ये ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा आने वाले समय में यानि कि अपनी जवानी के समय खुल कर बिना किसी चिंता के जिए। इसके अलावा पेरेंट्स की ये दिली इच्छा होती है कि वो अपने बच्चों के लिए अच्छी खासी प्रोपर्टी छोड़कर (property for child) जाए ताकि उन्हे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। कल को बच्चों को किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़े। इसके लिए वो जी जान लगाकर मेहनत भी करते हैं। लेकिन, अगर हम कहें कि म्यूचुअल फंड (mutual funds) मार्केट में कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने बच्चे को करोड़पति बना सकते हैं, तो आप क्या कहेंगे। चलिए, आज इस खबर में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि कैसे आप निवेश के जरिए अपने बच्चे को करेाड़पति (Carorepati kaise bane) बना सकते है।
यहां देखें म्यूचुअल फंड्स का कमाल
हर तरह के निवेश के लिए बाजार में स्कीम्स उपलब्ध है। खासकर बच्चों के लिए तो कई स्कीम डिजाइन की गई है। अगर आप माता-पिता बनने वाले हैं या फिर हाल ही में बन चुके हैं, तो आप इन स्कीम्स में निवेश करके अपने बच्चे का भविष्य संवार सकते हैं। सबसे बड़ी बात कि इन स्कीम में आप एकमुश्त और एसआईपी (SIP investment tips) दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं। यानी अगर आपके पास एक साथ ढेर सारा पैसा है, तब भी आप इसमें निवेश कर सकते हैं और अगर आप हर महीने इसमें थोड़ा-थोड़ा पैसा डालना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं। चलिए, अब आपको इसका गणित समझाते (child investment plans) हैं।
कितने सालों में और कैसे बनेगा बच्चा करोड़पति?
इस निवेश के बारे में हम आपको समझा दें कि मान लो आज आपका बच्चा एक साल का है और आपने फैसला किया कि इस साल से ही अपने बच्चे के भविष्य के लिए 10 हजार रुपये महीने निवेश करेंगे। म्यूचुअल फंड्स मार्केट (mutual funds market) में कई चाइल्ड फंड एसआईपी हैं, जिनमें आप निवेश कर सकते हैं। चलिए आपको, HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड के हिसाब से समझाते हैं। HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड साल 2001 में लॉन्च हुआ था। इसके बाद से ही इसने सालाना 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। अब अगर आपने अपने बच्चे के जन्म के बाद इस स्कीम में 10 हजार रुपये महीने जमा किए होते तो यह 20 साल में 1.55 करोड़ रुपये हो जाता। सबसे बड़ी बात कि इस स्कीम में आप 500 रुपये महीने से भी निवेश (investment tips) कर सकते हैं।
इसी तरह से ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड (Prudential Child Care Fund) का भी सालाना रिटर्न 15.90 फीसदी रहा है। यानी अगर आपने इस स्कीम में अपने बच्चे के लिए सालाना 10 हजार रुपये निवेश किए तो, जब आपका बच्चा 20 साल का होगा, उसके नाम पर 1.22 करोड़ रुपये जमा होंगे। इस स्कीम में आप 100 रुपये से भी निवेश (invetsment plans) कर सकते हैं।
टाटा यंग सिटीजंस फंड
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा यंग सिटीजंस फंड (Tata Young Citizens Fund) में भी कुछ इसी तरह का रिटर्न है। अगर आपने अपने बच्चे के नाम इस स्कीम में हर महीने 10 हजार रुपये 20 साल तक निवेश किए तो 20 साल के बाद आपके बच्चे के नाम 1.02 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे। आपको बता दें, टाटा यंग सिटीजंस फंड लॉन्च 1995 में लॉन्च हुआ (Tata Young Citizens Fund launch date) था और इसने अपने निवेशकों को सालाना 13.20 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।