My job alarm

indian currency: एक रूपये के सिक्के से बन जाएगें करोडपति, जानिए इस सिक्के की खासियत

Multibagger Idea: आज के समय में पैसा कमाना सबसे बडा चैलेंज बन गया हैं। लेकिन यदि आपके पास पैसा कमाने का सही तरीका हो तो यह इतना भी मुश्किल नहीं हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि यदि आपको भी कुछ पुरानी चीजें या पुराने सिक्के इक्ट्‌ठा करने का शौक हैं तो आप सिर्फ 1 रूपये के सिक्के से घर बैठे करोडपति बन सकते हैं आइए जानते हैं कैसे...

 | 
indian currency : एक रूपये के सिक्के से बन जाएगें करोडपति, जानिए इस सिक्के की खासियत

My job alarm -  (Multibagger Idea) हमारे आस-पास अनेकों लोगों को पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का एक शौक होता है। इस तरह के शौक रखने वाले लोगों को Numismatist कहा जाता है। इन एंटीक सिक्कों (coins india) और नोटों के भीतर कई खास बातें होती हैं। इसी वजह से कई बार इनको ऊंचे ऊंचे दामों (Old Coin) पर बोली लगाकर खरीद लिया जाता है। अगर आपके पास भी किसी प्रकार का दुर्लभ सिक्का या नोट है, तो आप भी उसकी एक अच्छी कीमत बाजार में पा सकते हैं। आप इन एंटीक सिक्कों को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद और बेच सकते हैं।

 

1 रुपए के इतने मिलेंगे -
बता दें कि इस सिक्के की कीमत अब और भी बढ गई हैं। अगर आपके पास भी यह सिक्का हैं तो इसके लिए आपको लाखों (old coin sell bank) ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपये मिल सकते हैं। आज आपको हम ऐसे ही 1 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है।

 

10 करोड़ रुपये का ये सिक्का -
हाल ही में एक दुर्लभ सिक्के को करीब 10 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा गया है। ये खबर देश दुनिया में खूब तेजी से (Online Auction) वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1 रुपये के पुराने सिक्के के बदले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये मिले हैं। इस दुर्लभ सिक्के को एक ऑनलाइन ऑक्शन में खरीदा गया है। बता दें कि यह कोई आम सिक्का नही हैं बल्कि यह  सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का हैं।

 

 

ऐसे बेचें सिक्के -
आपको जानकर हैरानी होगी कि आपको इस सिक्के को बेचने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना हैं बल्कि आप ऑनलाइन नीलामी में इस सिक्‍के को बेचकर 9 करोड़ 99 लाख रुपये तक जीते सकते हैं। आप भी (old coin sell in india) सोच रहे होंगे कि आखिर इस एक सिक्के के लिए इतने पैसे देने वाले कहां मिलेंगे? आइए जानते हैं इसकी नीलामी कहां और कैसे करने से आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा। इस सिक्के की निलामी की पुरी प्रक्रिया नीचे लिखित हैं-

 

 

ऐसे करें नीलामी -

  • पुराने सिक्कों को नीलामी के लिए आप OLX पर विजिट करें
  • लॉग इन आईडी बनाएंगे तभी कर पाएंगे नीलामी
  • indiamart.com पर भी आप अपनी (old coin value price) आईडी बना कर सिक्के की नीलामी संभव.
  • पहले खुद को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर करें
  • वेबसाइट पर अपने एंटिक सिक्के की फोटो अपलोड करनी होगी
  • एंटीक सामान खरीदने वाले लोग इस सिक्के के लिए आपके संपर्क करेंगे
  • यहां ग्राहकों से मोल-तोल करे अपने सिक्के को बेचकर बंपर कमाई कर पाएंगे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now