My job alarm

indian currency: नोट पर कुछ लिखा है तो नहीं चलेगी करंसी! जानिये RBI ने क्या कहा

RBI Guideline:  नोटों को लेकर हमारे में मन में कई तरह के सवाल होते हैं।  किसी से नोट लेते वक्त में हम ये जरूर चेक कर लेते हैं कि नोट असली ही तो है ना। कई बार आपसे किसी ने कहा होगा कि अगर नोट पर किसी तरह का रंग लग जाए, तो उसे नहीं चलाया जा सकता या फिर नोट पर कुछ लिखा है तो वो नोट नहीं चलेगा। दुकानदार भी कई बार ऐसे नोट (indian currency notes) लेने से मना कर देता है। लेकिन रिजर्व बैंक (RBI) पुराने, दागदार और रंग लगे नोटों को लेकर क्या कहता है सबसे पहले जान लें। 
 | 
indian currency: नोट पर कुछ लिखा है तो नहीं चलेगी करंसी! जानिये RBI ने क्या कहा

My job alarm - (Currency Note) हमने देखा है कि लोग नोट पर कुछ लिख देते हैं और फिर बैंक या दुकानदार उन्हें लेने से मना कर देते हैं। उनका मानना है कि नोट (bank notes) पर कुछ भी लिख देने से वह अमान्य या बेकार हो जाता है। लेकिन, क्या यह वास्तव में होता है? भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) का नियम जानिए कि क्या होगा अगर नोट पर कुछ लिख या कट जाए। 

 


दरअसल, इन दिनों RBI के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा हैं जिसमें दावा किया जा रहा हैं कि यदि आपने नोट पर कुछ लिखा गया तो आपका नोट (Currency Note) अमान्य हो जाएगा तथा फिर यह लीगल टेंडर भी नहीं माना जाएगा। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आपने ( reserve bank of india) किसी नोट पर कुछ लिख दिया तो वह सीधे-सीधे अमान्य हो जाएगा और आपके उस नोट की कोई वैल्यू नहीं रह जाएगी। यानी हम कह सकते हैं कि चाहे कितना भी बडा नोट हो वह सिर्फ कागज मात्र रह जाएगा। चाहे किसी नोट पर आपने कुछ भी ना लिखा हो लेकिन यदि वो आपके हाथ में हैं तो आप उसे चला नहीं पाएगें।

 

वायरल मैसेज में RBI की नई गाइडलाइंस का जिक्र


आरबीआई के नाम से जो मैसेज वायरल हो रहा हैं उसमें बताया गया हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटों को लेकर कुछ नई गाइडलांइस जारी की हैं। आमतौर पर लोग अपने नोटों पर कुछ नहीं लिखते हैं लेकिन हमारे पास ऐसे कई नोट होते हैं जिन पर कुछ न कुछ लिखा होता है, तो क्या अब (rbi rules) ऐसे नोट सिर्फ कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएंगे यानी कि इनकी वैल्यु अब जीरो बन जाएगी? सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे RBI के नाम वाला ये मैसेज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही लोगों में इस बात का भी डर बना हुआ है कि उनके पास अगर ऐसे कुछ नोट हैं तो उनकी वैल्यु का क्या होगा इसी बात के बार में हम चर्चा करने जा रहे हैं।


PIB Fact Check ने की वायरल मैसेज की पड़ताल


जिस तरह से इस मैसेज ने वायरल होकर रफ्तार पकडी हैं इस गंभीरता को देखते हुए मैसेज की  PIB Fact Check ने अच्छे से जांच पडताल की जिससे की सारा सच सामने आ गया। बता दें कि Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में RBI के नाम से वायरल हो रहे मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। भारतीय रिजर्व (rbi guidelines)  बैंक ने अपनी ओर से ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं दिया हैं। इसी के चलते यह मैसेज फ्रॉड हैं। PIB ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि लिखे हुए नोट अमान्य नहीं हैं और लीगल टेंडर (rbi Fact Check) बने रहेंगे। लेकिन इसी के साथ यह भी अपील की गई हैं कि अपनी करेंसी नोटों पर अपने हाथ से कुछ न लिखें क्योंकि ऐसा करने से नोट खराब हो जाते हैं और उनकी लाइफ को कम कर देते हैं।


हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) लोगों से अपेक्षा करता है कि वे करेंसी नोटों (Currency notes) पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह उन्हें ख़राब करता है और उसकी अवधि को कम करता है। इसलिए अगर आपको 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये या 20 रुपये के नोट मिलते हैं, जिन पर कुछ लिखा हुआ है, तो आप उन्हें बिना किसी डर के वैध मान सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now