Income Tax : टैक्सपेयर्स हो जाएं सावधान, इनकम टैक्स विभाग ने वसूले 37000 करोड़ रुपये, ऐसे रखता है आपकी कमाई पर नजर
Income Tax : आयकर विभाग लगातार एक्शन मोड़ में है। जो लोग ज्यादा खर्चा कर रहे हैं, उन्हें सावधान हो जाना चाहिए। आपकी इनकम और आपके खर्च पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से नजर रखी जा रही है। आयकर विभाग की रडार में आ गए तो आपको तगड़ा टैक्स भरना पड़ सकता है। इनकम टैक्स न जमा कराने वाले भी इस खबर को जरूर पढ़ लें।
My job alarm (Income Tax rules) : देश में लाखों लोग आयकर विभाग को करोड़ों रुपये का टैक्स देते हैं। आयकर नियमों के मुताबिक स्लैब बनाए गए हैं, अगर उस लिमिट से ज्यादा कोई कमाई करता है तो आपको उस राशि पर टैक्स (Income Tax) देना होगा। तय सीमा के अनुसार आय पर टैक्स देना हर किसी के लिए जरूरी है। लेकिन कई लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते। कई लोग कम टैक्स भरकर काम चलाने की सोचते हैं। ऐसे सभी मामलों पर आयकर विभाग का बड़ा अपडेट आया है।
अगर आपकी आय कर देने की सीमा में आती है, लेकिन आप टैक्स नहीं (ITR) भर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। पहले के सालों में काम चल गया होगा, लेकिन अब नहीं चलने वाला है। आयकर विभाग ने हाल ही में ऐसे ही मामलों को पकड़कर तगड़ा टैक्स वसूल किया है। आपको आपकी इनकम पर टैक्स (Income Tax update) भर देना चाहिए। बिना टैक्स भरे अब काम नहीं चलेगा। आयकर विभाग की ओर से कम टैक्स भरने वालों को भी ट्रेस किया जा रहा है।
विभाग की कार्रवाई में 37 हजार करोड़ Tax वसूली
आयकर विभाग (Income Tax department) ने इनकम टैक्स रिटर्न न भरने वाले लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया है। आयकर विभाग की ओर से ऐसे लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। साथ ही ज्यादा इनकम और कम टैक्स के मामलों को भी ट्रेस किया जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग ने 20 महीनों में ऐसे मामलों में लोगों से 37000 करोड़ रुपये वसूल किए हैं। इसलिए आप भी आयकर विभाग (Income Tax rules) के रडार में आए, इससे अच्छा अपनी आईटीआर जरूर भर दें।
Income Tax विभाग ने ऐसे पकड़ा मामला
आज टेक्नोलॉजी का युग है। ऐसे में आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को खोजने में देर नहीं लगाई। विभाग ने बड़ी चतुराई से काम लिया। आयकर विभाग (Income Tax) की ओर से ऐसे लोगों को चुना गया, जिन्होंने महंगे रत्न, महंगे गहने, महंगी प्रॉपर्टी और अन्य महंगी ऐशोआराम की चीजें खरीदी थी। इनमें कुछ लोगों ने टैक्स नहीं भरा था तो कुछ ने आय ही कम दिखाई थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने 2019-20 के बाद इस प्रकार के लेन-देन का गहराई से विश्लेषण किया है। इसमें आयकर विभाग ने पाया कि कई लोग बड़ी बड़ी खरीदारी तो कर रहे हैं, लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax retrun) नहीं भर रहे। जानकारी अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभाग ने बड़े लेन देने वालों से 1,320 करोड़ रुपये वसूले हैं। पाया गया कि इन्होंने आयकर नहीं भरा। न ही आईटीआर जमा कराई।
तकनीक ने की मदद
आयकर (tax rules) विभाग वैसे तो शुरू से ही टैक्स चोरी करने वालों पर किसी न किसी तरीके से नजर रखता है। फिर भी पहले कई मामले छूट जाते थे। लेकिन अब ऐसे मामलों को पकड़ने के लिए एडवांस्ड डेटा और एनालिटिक्स टेक्नोलॉजी (Advanced Data and Analytics Technology) आ गई है। इसी के सहारे से विभाग ने इन मामलों को पकड़ा है। इस तकनीक में नॉन-फाइलर मॉनिटरिंग सिस्टम (NMS) का प्रयोग किया जा रहा है। इससे यह तय हो जाता है कि आय और खर्च में गड़बड़ी करने वाले पकड़े जाएं। इसके द्वारा कई माध्यमों के डेटा को एक जगह एकत्रित किया जाता है।
Income Tax कलेक्शन बढ़ा
इनकम टैक्स विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से नवंबर के बीच डायरेक्ट टैक्स (direct tax rules) वसूली में 15.4 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। जोकि 12.10 लाख करोड़ रुपये रही। बता दें कि कॉर्पोरेट टैक्स 5.10 लाख करोड़ रुपये व गैर-कॉर्पोरेट टैक्स 6.61 लाख करोड़ रुपये रहा है।
दूसरी ओर सरकार की ओर से टैक्स चोरी रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। कर चोरी रोकने के लिए टैक्स डिडक्शन ऐट सोर्स (tax deduction at source) के नियम कड़े किए गए हैं। वहीं जीरो आय दिखाकर बढ़िया खर्चा करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।