My job alarm

income tax raid : इनकम टैक्स की कब पड़ती है रेड, जानिये क्या हैं आपके अधिकार

Income Tax Raid  Rules : देश के वित्त मंत्रालय के तहत आयकर विभाग काम करता है। ये विभाग इनकम टैक्स की चोरी पकड़ने के अलावा छापेमारी भी करता है। अब हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया था, जिसमें आयकर विभाग की छापेमारी के बाद करोड़ों (income tax raid Rules) रुपये के बेहिसाबी लेन-देन का पता लगाया गया है। यह भी बता दें कि जिसके यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ता है, उसके भी कई अधिकार होते हैं, आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 | 
income tax raid : इनकम टैक्स की कब पड़ती है रेड, जानिये क्या हैं आपके अधिकार

My job alarm - (Income tax raid Rules): आयकर विभाग के छापे की खबर सुनते ही कारोबारियों, दुकानदारों, आदि की हालत खराब हो जाती है। यहां तक  की काला धन कमाने वाले बिल्डर्स, दुकानदार आदि ही हालत पतली हो जाती है। हाल ही में एक ऐसा केस सामने आया है, जिसमें आयकर विभाग द्वारा रेड मारी गई थी। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि रेड कब पड़ती है और किस स्थिति में रेड पड़ती है, तो आपको बता दें कि रेड (Income Tax Department ke Rules) के दौरान अधिकारी जानकारी बाहर निकालने के लिए ताले तक तोड़ने का अधिकार रखते हैं। इसके अलावा जिस कंपनी या प्रतिष्ठान पर रेड पड़ती है तो उनके मालिकों के अधिकार भी होते हैं। इसी अनुसार सारी कार्रवाई की जाती है।

रेड में आयकर अधिकारी ये सामान कर सकते हैं सीज 

अघोषित कैश, ज्वैलरी, प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज, कनवेंसिज डीड, खातों की बुक्स, चालान, डायरी आदि आयकर अधिकारी सीज कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर चिप्स व अन्य डाटा  स्टोरेज डिवाइसेज भी सीज किया जा सकता है। 

आयकर अधिकारी ये सामान नहीं कर सकते सीज


हर विवाहित (Income tax) महिला का 500 ग्राम तक और हर अविवाहित महिला का 250 ग्राम तक का सोना, पुरुष सदस्य का 100 ग्राम तक का सोना आयकर अधिकारी जब्त नहीं कर सकते। इसके अलावा किसी बिजनेस के स्टॉक-इन-ट्रेड (कैश के अलावा) ड्यूली एक्सप्लेन्ड किया गया कैश, इनकम टैक्स और वेल्थ टैक्स डिपार्टमेंट के समक्ष डिसक्लोज किए गए एसेट या कैश को भी जब्त नहीं किया जा सकता। वेल्थ टैक्स रिटर्न में उपलब्ध कराई गई ज्वैलरी और खाता बुक में घोषित एसेट को भी टीम जब्त नहीं कर सकती।

सामान को कर सकते हैं दस्तावेजों में नोट

 दरअसल, आयकर विभाग जानकारी निकालने के लिए ताला तक तोड़ सकते हैं। अगर आयकर विभाग का छापा किसी दुकान या शोरूम में पड़ा है तो अधिकारी (Rule and Reasons for IT Raids) केवल सामनों को दस्तावेजों में नोट कर सकते हैं, सामानों को जब्त करने का अधिकार उनके पास नहीं होता है। हालांकि कुछ मामलों में उस सामान से जुड़े कागजात जब्त किए जा सकते हैं। इसकें अलावा अगर दुकान या घर से भारी मात्रा में कैश या सोना या और कुछ ओर कीमती वस्तुंए मिलती हैं और उसका लेखा-जोखा व्यक्ति के पास है, ITR में (Rule of Income Tax Raid) सब दिखाया हुआ है, तो आयकर अधिकारी उस सामान को जब्त नहीं कर सकते।

जिसके यहां छापा पड़ा, जानें उसके अधिकार

अगर किसी के घर या दफ्तर में छापा पड़ता है तो उसके पास छापा मारने आए अधिकारियों से वारंट और पहचान पत्र दिखाने के लिए कहने का अधिकार (Income Tax raid) होता है। बता दें कि अगर छापा मारने आए अधिकारियों की टीम घर की महिलाओं की तलाशी करना चाहे तो वो ऐसा कर सकते हैं किंतु उसके लिए उनकी तलाशी आयकर विभाग की महिला कर्मी ही कर सकती है। 
अगर सभी आयकर अधिकारी पुरुष हैं तो वह चाहकर भी घर की महिला की तलाशी नहीं ले सकते, फिर भले ही अधिकारियों को महिला द्वारा कोई बात या सामान छुपाए जाने का शक हो। इसके अलावा आयकर अधिकारी (income tax raid) घर वालों को खाना खाने से नहीं रोक सकते तथा बच्चों को उनके स्कूल बैग चेक करने के बाद स्कूल जाने से नहीं रोक सकते।

ऐसे पड़ता इनकम टैक्स का छापा

आयकर विभाग को अगर किसी पर शक होता है तो आयकर विभाग की कोशिश यही रहती है कि छापा इतना जल्दबाजी में हो कि व्यक्ति को संभलने का मौका भी न मिले। बता दें कि अक्सर रेड (Income Tax) सुबह या देर रात में मारी जाती हैं। छापा मारने वाली टीम के साथ घर की तलाशी के लिए वारंट भी होता है।
 जब आयकर विभाग छापा मारता है तो आयकर अधिकारी छापा मारने के साथ पुलिस की मदद भी लेते हैं।अगर आयकर विभाग को आप पर शक बना हुआ है तो रेड 2-3 दिनों तक चल सकती है और रेड के दौरान घर या दफ्तर में मौजूद लोग बिना आयकर अधिकारियों की परमिशन के कहीं भी जाने की इजाजत नहीं होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now