बैंक अकाउंट में कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिए RBI के नियम
RBI - अगर आप भी अक्सर अपने बैंक अकांउट में लो बैलेंस रखते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि ग्राहकों को अपने नियमित बचत खातों में मासिक औसत बैलेंस (Monthly Average Balance) बनाए रखना जरूरी होता है। जो ग्राहक मिनिमम बैलेंस नहीं रखते उन्हें शुल्क के रूप में कुछ जुर्माना भरना होता है। कितना जुर्माना भरना है ये आपके बैंक अकांउट पर निर्भर करता है...
My job alaram - Bank Account Low Balance Charges: देश में कई ऐसे लोग जो अपने बैक खाते (Bank Account) में लो बैलेंस रखते है. यानि कि मिनिमम बैलेंस से कम बैलेंस रखतें है. लेकिन क्या आप जानते है कि जो ग्राहक मिनिमम बैलेंस नहीं रखते उन्हें शुल्क के रूप में कुछ जुर्माना भरना पड़ता है। अगर आपका जवाब नहीं है तो चलिए आइए आज जान लेते है इस खबर में...
अकांउट पर निर्भर करता है फाइन-
दो प्रकार के अकांउट होते है सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट. जिसमें सेविंग अकाउंट भी दो प्रकार के होते है. एक जीरो बैलेंस सेविंग कोई मिनिमम बैलेंस नहीं होता है , दूसरा मिनिमम बैलेंस सेविंग अकाउंट जिनमें एक निश्चित अमांउट से कम पैसे नहीं रख सकते है.मिनिमम बैलेंस पर पेनाल्टी लगाने के लिए हर बैंक के अपने अलग-अलग नियम होते है.
एचडीएफसी बैंक- (HDFC BANK)
एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में नियमित बचत खाता रखने वाले ग्राहकों को औसत मासिक 10 हजार रुपये रखने होते हैं। एचडीएफसी बैंक की अर्ध-शहरी शाखाओं में नियमित बचत खाताधारकों को हर महीने पांच हजार रुपये का औसत बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। ग्रामीण शाखाओं में खाते रखने वाले ग्राहकों को क्रमशः 2,500 और 5,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है।
एसबीआई -(SBI)
अगर हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बात करें तो एसबीआई के सभी ग्राहकों के लिए बचत खाते में न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य है। हालांकि बैंक के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडी) में यह नियम लागू नहीं होता है। एसबीआई में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता शाखाओं के आधार पर अलग-अलग होती है।
एसबीआई की शाखाओं को मेट्रो, ग्रामीण, शहरी और अर्ध शहरी में बांटा गया है। मिनिमम बैलेंस ना रखने पर 100 रुपये से 250 रुपये तक का पेनाल्टी लगता है. करेंट अकाउंट 400 से 600 रूपये तक पेनाल्टी चार्ज करता है.
RBI क्या कहता है?
केंद्रीय बैंक (Reserve Bank Of India) के गाइडलाइनस के अनुसार, अकाउंट होल्डर को अपने अकाउंट में एक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है. अगर कोई भी ऐसा नहीं करता है को बैंक इस पर पेनाल्टी लगा सकते है. ये पेनाल्टी बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।