My job alarm

Gold Silver Rate : सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, खरीदने का शानदार मौका, जानें ताजा रेट

Gold Silver Rate : सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव का दौर जारी है। इन कीमती धातुओं को खरीदने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि सोने और चांदी की कीमतों को लेकर हर रोज अपडेट जारी होते रहते हैं। अगर आप भी इन दिनों सोना या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं आज 21 दिसंबर 2024 को आपके पास सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि आज लगातार दो दिन से सोने की कीमतों(Aaj ka sona chandi ka bhav)   में गिरावट दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं आज 22 से 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट क्या हैं।

 | 
Gold Silver Rate : सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, खरीदने का शानदार मौका, जानें ताजा रेट

My job alarm - (Gold Rate Today): सोने और चांदी की कीमतों को लेकर समय-समय पर अपडेट जारी होते रहते हैं। खरमास लगने से अब सोने-चांदी (sona chandi ka bhav) की डिमांड कम होती दिख रही है। जिस कारण इनकी कीमतों में कमी आ रही है। 
अगर आप भी इन दिनों सोने और चांदी से बने जेवरात खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आज की ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, आपको बता दें कि इस समय सोना और चांदी (Gold silver price 21 december 2024)अपने निचले स्तर पर बने हुए हैं तो अभी आपके पास सोने-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं आज का ताजा रेट।


सोने की कीमतों में गिरावट -


इन दिनों बाजार में सोने-चांदी के गहनों की डिमांड में कमी आई है। आज 21 दिसंबर को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आज सर्राफा बाजार में 21 दिसंबर को 24 कैरेट सोना कई शहरों में 77820 रुपए प्रति 10 ग्राम (Sona Chandi ka Taja Bhav) पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 71505 रुपए प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा 18 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो आज 18 कैरेट सोने के दामों में भी गिरावट हुई है। 18 कैरेट गोल्ड आज 58520 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। 

चांदी के लेटेस्ट भाव -


सोने के अलावा बात करें चांदी की कीमतों (Silver ke latest Price) की तो आज 21 दिसंबर को चांदी में भी गिरावट देखी जा रही है। आज चांदी के कीमत औसतन 87005 रुपए प्रति किलो है। एक्सचेंज रेट की बात करें तो चांदी के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट (Exchange rate of old silver jewellery) भी 80010 रुपए प्रति किलो है।

सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट -


आज सोने के पुराने गहनों के एक्सचेंज रेटों में भी बदलाव हुआ है। आज 21 दिसंबर को 22 कैरेट सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट करीब 69010 रुपए प्रति 10 ग्राम (Exchange rates for old gold jewellery)है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट 57000रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं।

शहर का नाम    22 कैरेट  सोना का भाव    24 कैरेट सोना का भाव    18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोने का भाव            71399    रुपये     77880 रुपये    5885 रुपये 
मुंबई में सोने का भाव    71398 रुपये     77885 रुपये     58410 रुपये
दिल्ली में सोने का भाव    71540 रुपये    77930 रुपये     58530 रुपये
कोलकाता में सोने का भाव    71410 रुपये    77885 रुपये     58410 रुपये 
अहमदाबाद में सोने का भाव    71440 रुपये    77930 रुपये    58450 रुपये 
जयपुर में सोने का भाव    715450 रुपये    77930 रुपये     58530 रुपये
पटना में सोने का भाव    71440 रुपये    77930 रुपये     58455 रुपये
लखनऊ में सोने का भाव     71540 रुपये    77935 रुपये      58535 रुपये
गाजियाबाद में सोने का भाव    71540 रुपये    77935 रुपये     58530 रुपये 
नोएडा में सोने का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये    58535 रुपये 
अयोध्या में सोने का भाव    71540 रुपये    77930 रुपये    585350 रुपये 
गुरुग्राम में सोने का भाव    71540 रुपये            77930    रुपये      58530 रुपये
चंडीगढ़ में सोने का भाव    71545 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now