Gold Rate : कहां पहुंच गए सोने के भाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें रेट
Gold Silver Price Today : सोना और चांदी की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। ऐसे में कभी सोने के भाव ऊपर चले जाते हैं तो कभी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है। देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोने और चांदी (sona chandi ka taja bhav) को खरीदने से पहले आपको उसके ताजा रेटों के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आपके शहर में ताजा सोने और चांदी के भाव क्या हैं।
My job alarm - (sona chandi ka bhav): इस समय आप भी सोना-चांदी खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी के रेट (Gold Silver latest Price) में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज शुक्रवार को इनके भाव में फिर से बदलाव हुआ है। इसलिए सोने-चांदी के गहने खरीदने से पहले इनके रेट जान लेना जरूरी है।
इसके अलावा आपको सोने की सही परख भी होनी चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आप जिस सोने को खरीद रहे हैं वो फिलहाल किस भाव पर ट्रेड कर रहा है और कितना शुद्ध है। वरना आपको तगड़ा चूना भी लग सकता है। खबर में आप अलग-अलग शहरों में आज के सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट (Gold Silver Price) जान सकते हैं।
पिछले दो दिनों में यह रहा सोने का भाव-
कल यानि वीरवार को सोने के भाव में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला था। लेकिन दूसरी ओर चांदी के रेटों में गिरावट आई थी। इससे एक दिन पहले बुधवार को सोने का रेट 76,180 रुपये प्रति तोला (sona chandi ka rate) रहा था जोकि अगले ही दिन बढ़कर 76,290 रुपये प्रति 10 तोले के रेट पर जा पहुंचा। शुक्रवार को भी कुछ शहरों में सोने के रेट में हल्का बदलाव नजर आया है। हालांकि हर रोज की तरह 29 नवंबर शुक्रवार को भी इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने सोना चांदी के भाव अपडेट किए हैं।
चांदी के दाम चल रहे स्थिर-
अगर बुधवार को चांदी के रेटों के बारे में बात करें तो बुधवार को चांदी 88,435 रुपये प्रति किलोग्राम (silver price today) पर स्थिर थी। वहीं वीरवार को चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद चांदी 87,907 रुपये प्रति किलो पर आ गई थी। चांदी की ये कीमत (chandi ka taja bhav) आज शुक्रवार को भी बाजार के खुलने तक स्थिर दिखाई दी है। वहीं दिन में इन कीमतों के अंदर आपको बदलाव देखने को मिल सकता है। शाम तक सर्राफा बाजार में चांदी का बंद भाव का अपडेट आपको IBJA की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। देश के प्रमुख शहरों में आज सोने-चांदी के ताजा भाव (gold silver price 29 november) कुछ इस तरह से रहे-
दिल्ली में सोने (gold price in delhi)की कीमत -
24 कैरेट सोना: 77,502 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 71,048 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी का रेट: 91,510 रुपये प्रति किलो
मुंबई में इस भाव बिक रहा है सोना-
24 कैरेट सोना: 77,353 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 70,931 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमत: 91,500 रुपये प्रति किलो
जयपुर में गोल्ड का ताजा रेट-
24 कैरेट सोना: 78,262 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 71,763 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी के रेट: 91,500 रुपये प्रति किलो
पटना में सोने की कीमत -
24 कैरेट सोना: 77,394 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 71,652 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी का भाव: 91,503 रुपये प्रति किलो
हॉलमार्क से इस तरह पहचानें शुद्ध सोना
जब भी आप सोने की खरीदी करने के लिए जाएं तो आपको सोने पर लगे हॉलमार्क को जरूर चैक कर लेना चाहिए। सोने को खरीदते समय उसकी प्योरिटि को चैक (how to check pure gold)करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। सोने की शुद्धता को पता करने का सबसे सरल तरीका उस पर लगा हॉलमार्क है। गहनों के लिए 22 कैरेट सोने (22 carat sone ki pahchan kaise kre)का ही यूज किया जाता है। 22 कैरेट सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है, इसमें कुछ धातुएं मिलाकर गहने तैयार किए जाते हैं।
इन पर मेकिंग चार्ज व जीएसटी (GST on gold)लगने से भावों में राज्य अनुसार थोड़ी भिन्नता आ जाती है। कई बार देखा जाता है कि दुकानदार 89-90 प्रतिशत शुद्ध सोने को 22 कैरेट की श्रेणी में बताकर बेचे देते हैं, इसलिए आपको सोने की शुद्धता (sudh sone ki pahchan)का भी पता होना चाहिए। वास्तव में 91.6 प्रतिशत शुद्ध सोना ही 22 कैरेट वाला होता है।
हॉलमार्क के अनुसार सोने की कैटेगरी
999: 99.9 प्रतिशत शुद्ध (24 कैरेट)
916: 91.6 प्रतिशत शुद्ध (22 कैरेट)
875: 87.5 प्रतिशत शुद्ध (21 कैरेट)
750: 75 प्रतिशत शुद्ध (18 कैरेट)
585: 58.5 प्रतिशत शुद्ध (14 कैरेट)
375: 37.5 प्रतिशत शुद्ध (9 कैरेट)
निवेशकों के लिए ताजा रेट जानना है जरूरी
सोने-चांदी के रेटों में आए दिन कोई न कोई बदलाव किये जाते हैं। वहीं सोने की कीमत (gold price 29 november 2024) वैश्विक संकेतों के चलते निर्धारित की जाती हैं। किसी भी व्यक्ति को सोने में निवेश करने से पहले उसकी ताजा कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें निवेश का पूरा फायदा होगा। निवेशकों को तो इनके भावों से हर दिन अपडेट (gold silver update price) रहना बहुत जरूरी है।
सोने-चांदी में निवेश करने के फायदे
सोने और चांदी में निवेश करना आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि इन धातुओं के रेट लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। वहीं अगर कभी भी इन धातुओं की कीमत में गिरावट भी होगी तो भी निवेशक उसे खरीदकर बाद में सैल कर मोटा पैसा बना सकते हैं। हांलाकि गोल्ड में निवेश (how to invest in gold)करने से पहले आपको मार्केट को ऐनालाइज कर लेना चाहिए। साथ ही में किसी एक्सपर्ट्स की सलाह ले लेनी चाहिए।
ऐसे बचें चूना लगने से
आप जब भी किसी आभूषण को खरीदें तो सबसे पहले आपको इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उस सोने पर हॉलमार्क (hollmarking on gold)अंकित है या नहीं। ऐसा करने से आपको सोने के शुद्ध होने की गांरटी मिलती है और आप चूना लगने से बच सकते हैं।