Gold Rate : ऑल टाइम हाई पर पहुंचे सोने के भाव, जानिए आगे कितनी और आएगी तेजी
Gold Rate : सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते इसकी कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. बढ़ती तेजी को देखते हुए लोगों के मन में कई तरह के सवाल है कि आखिर ये सोने के दाम कहां तक जाएगा. सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों का कारण क्या है? आइए इन्हीं सवालों से जुड़े कुछ जवाब जान लेते है नीचे इस खबर में-
My job alarm - Gold Rate: सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते इसकी कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. बढ़ती तेजी को देखते हुए लोगों के मन में कई तरह के सवाल है कि आखिर ये सोना कहां तक जाएगा. सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों का कारण क्या है? कैसा रहेगा आगे इनका भाव... आइए इन्हीं सवालों से जुड़े कुछ जवाब जान लेते है नीचे इस खबर में-
सोना बना रहा रिकॉर्ड-
MCX पर सोना `79,500 की रिकॉर्ड ऊंचाई के पार कर चुका है. हफ्तेभर में सोने कीकीमतों में 1700 की तेजी आ चुकी है. एक साल में सोने के भाव करीब 30 प्रतिशत बढ़ गया हैं. इस साल सोने की कीमत में 25 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
ग्लोबल मार्केट में दाम $2,800 के करीब-
ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम $2,800 के करीब पहुंच गए हैं, जो इस साल करीब 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वैश्विक कारणों, अमेरिकी चुनावों, युद्ध और बाजार की अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
सोने में तेजी रुकती क्यों नहीं?
दुनियाभर में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है, खासकर अमेरिकी चुनाव और जापान की राजनीतिक अनिश्चितता के बीच. इन परिस्थितियों ने सोने के दाम को प्रभावित किया है. जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते सोना-चांदी में रुचि बढ़ी है. धनतेरस में सोना चांदी की विक्री का रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा ?
कितना बिका गोल्ड-सिल्वर-
हाई प्राइस के बाद भी सोने की मांग में ज्यादा गिरावट नहीं दर्ज की गई, धनतेरस पर गोल्ड की बिक्री 10-15 प्रतिशत घटी .इस साल करीब 22 टन सोने बिक्री का अनुमान. पिछले साल करीब 25 टन की बिक्री हुई थी. ज्यादातर लाइटवेट और diamond studded ज्वेलरी की मांग रही. चांदी की मांग में करीब 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही.