My job alarm

Gold Rate : सोने के भाव ने बना दिया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट ने बताया कब होगा सस्ता

Gold Rate : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे ये अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में लोगाेें के मन में ये सवाल हैं कि आखिर आगे सोने और चांदी (Gold silver price hike) के भाव क्या रहेंगे। तो चलिए आइए एक्सपर्ट के मुताबिक जान लेते है नीचे इस खबर में-

 | 
Gold Rate : सोने के भाव ने बना दिया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट ने बताया कब होगा सस्ता

My job alarm - Gold Rate: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे ये अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गए हैं। सोना लगभग 80 हजार रुपये के करीब पहुंच गया है, और इससे उपभोक्ताओं में चिंता और सवाल उठ रहे हैं। इस तेजी का मुख्य कारण वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, उच्च महंगाई और निवेशकों के सुरक्षित संपत्ति की तलाश है। लोग यह जानना चाहते हैं कि आगे सोने और चांदी (Gold silver price hike) के भाव क्या रहेंगे। तो चलिए आइए जान लेते है इस खबर में-

सोना बना रहा रिकॉर्ड - 

MCX पर गोल्ड की कीमत 79,500 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार कर चुकी है। पिछले हफ्ते में इसमें 1700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि एक साल में सोने के भाव लगभग 30 प्रतिशत बढ़े हैं। इस वर्ष में इसके भाव में 25 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

ग्लोबल मार्केट में दाम $2,800 के करीब-

ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम $2,800 के करीब पहुंच गए हैं. ग्लोबल मार्केट में इस साल करीब 35 प्रतिशत की तेजी आई है. वैश्विक कारणों, अमेरिकी चुनाव, युद्ध और बाजार की अस्थिरता के बीच सोने की कीमत बढ़ती ही जा रही है.  

सोने में तेजी रुकती क्यों नहीं?

दुनियाभर में सुरक्षित निवेश मांग में उछाल आया है. अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. वहीं जापान में भी राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल है, जिसका असर सोने के दाम पर पड़ा है. जियोपॉलिटकल टेंशन से सोने-चांदी में रुझान (sone chandi ke bhaav) बढ़ा है. 

धनतेरस में सोना-चांदी की विक्री का रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा ? कितना बिका गोल्ड-सिल्वर

हाई प्राइस के बाद भी सोने की मांग में ज्यादा गिरावट नहीं दर्ज की गई, धनतेरस पर सोने की बिक्री 10-15 प्रतिशत घटी . इस साल करीब 22 टन सोने बिक्री का अनुमान. पिछले साल करीब 25 टन की बिक्री हुई थी. ज्यादातर लाइटवेट और diamond studded ज्वेलरी की मांग रही. चांदी की मांग में करीब 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही.  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now