My job alarm

Gold Purity : घर पर ही करें असली व नकली सोने की पहचान, ये ट्रिक आएंगी काम

 Gold purity check: भारत में शुरुआत से ही लोगों के मन में सोने के प्रति खास लगाव रहा है। यहां पर सोने की खरीदारी की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। किसी शुभ कार्य या शादी आदि पर तो इनकी डिमांड में ओर भी इजाफा हो जाता है। किंतु आज के समय में बाजार में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं, जिसके तहत आपको खरीददारी से पहले यह जरूर चैक करना चाहिए की आपके द्वारा खरीदा गया सोना असली है या नकली(Real or Fake Gold)। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से सोने की पहचान के तरीके।

 | 
Gold Purity : घर पर ही करें असली व नकली सोने की पहचान, ये ट्रिक आएंगी काम

My job alarm - (How to check gold purity) नए साल का आगमन होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो  ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि कहीं आपके द्वारा खरीदा गया सोना नकली तो नहीं है।

इसके लिए आपको सोने की शुद्धता की जांच भी जरूर करनी चाहिए, लेकिन हर किसी को यह पता नहीं होता है कि असली सोने की पहचान (Gold ki purity kaise check kre) कैसे करें। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से घर बैठे सोने की पहचान की पहचान के तरीके के बारे में बताने वाले हैं।

गोल्ड टेस्टिंग किट का ऐसे करें यूज-
अगर आप चाहे तो सोने की जांच के लिए गोल्ड टेस्टिंग किट का यूज कर सकते हैं। ये किट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी, इस किट के माध्यम से आप आसानी से सोने की शुद्धता कर जांच(how to identify real gold) कर सकते हैं। ये किट आमतौर पर एक टेस्टिंग सॉल्यूशन के साथ आते हैं। इसके साथ एक टेस्टिंग स्टोन भी होता है। इसके लिए आपको अपने द्वारा खरीदा गया सोना पत्थर पर खरोंचना होगा और उस पर टेस्टिंग सॉल्यूशन लगाना होगा। इस पर लगा सॉल्यूशन सोने की शुद्धता के आधार पर अलग-अलग प्रतिक्रिया करेगा और किट रिएक्शन के रंग के आधार पर शुद्धता के स्तर को दर्शाने वाले चार्ट के साथ आएगी। इसका मिलान कर आप सोने की शुद्धता (how to check purity of gold)जांच सकेंगे।

सोने पर हॉलमार्किंग का महत्व-
आपको बता दें कि सोने की शुद्धता को जांचने का बेहद आसान तरीका है हॉलमार्किंग। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) सोने की हॉलमार्किंग (what is hallmarking) का निर्धारण करती है। जून 2021 से सोने की ज्वेलरी आदि पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है।इससे इस बात का प्रमाण मिल जाता है जो सोना आप खरीद रहे हैं वह पूरी तरह शुद्ध है। हॉलमार्किंग के साथ आप बिल पर हॉलमार्किंग की (hallmarking se kaise hogi sone ki asli phchan)कॉस्ट को जानने के लिए बिल-ब्रेकअप जरूर मांगे। दूसरी तरफ, सोने की शुद्धता कैरेट (K) में मापी जाती है और 24 कैरेट को शुद्ध सोना कहा जाता है। हालांकि, ज्वेलरी की शुद्धता आमतौर पर 18-22 k की होती है। इसके साथ ही अगर आप चाहे तो सोने के एक टुकड़े पर उसके शुद्धता को जांचने के लिए दो निशान (GF Or HGP) को भी चेक कर सकते हैं।


एसिड टेस्ट से ऐसे करें सोने की जांच-
आप जानते हैं कि सोना एक बहुत ही खास धातु होता है। ये ऑक्सीडेशन या एसिड द्वारा परिवर्तन के लिए रेजिस्टेंस पैदा करता है। आप सोने का एसिड टेस्ट (How to check gold with acid test) कर सकते हैं। आप इसके टेस्ट के लिए सोने के रंग की वस्तु को जौहरी के काले पत्थर पर रगड़ सकते हैं, जिससे आपको आसानी से निशान दिखाई देगा। निशान का टेस्टिंग नाइट्रिक एसिड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड लगाकर किया जाता है, जो किसी भी वस्तु के निशान को घोल देता है। हालांकि, शुद्ध सोना के साथ ऐसा नहीं होता है।


डेनसिटी से इस तरीके से कर सकते हैं प्योरिटी चैक-
इसके अलावा आपको बता दें कि सोने में एक अद्वितीय घनत्व (डेनसिटी) होता है और डेनसिटी की टेस्टिंग से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सोने को तौलना होगा और तौलने के बाद फिर उसे पानी से भरे कंटेनर में डुबोकर उसकी मात्रा देखना होगा। आको बतादें कि सोने के डेनसिटी का वजन उसके वॉल्यूम से विभाजित करके की जा सकती है। सोना प्योर है या नहीं (how to check gold is real or fake) इसकी जांच करने के लिए शुद्ध सोने के डेनसिटी के साथ उसके डेनसिटी की तुलना करके भी किया जा सकता है।वैसे तो आप जब भी  सोना खरीदते है तो आपको इन सब टेस्टिंग की इजाजत नहीं दी जाती है। अगर कोई प्रतिष्ठित विक्रेता आपको 99.99 प्रतिशत शुद्ध सोना दे रहे हैं, तो आप उन पर भरोसा कर लेते हैं। आप जांच के लिए हर सिक्के या हर बार का परीक्षण नहीं करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now