Gold Price Today : पिछले 7 दिनों में इतने बढ़ गए सोने के रेट, अभी भी नही लग रहा ब्रेक
My job alarm - (sone ka Bhaav) आज के समय में सोना खरीदना कोई आम बात नही रह गई है। सोना इस स्पीड से आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है कि जल्दी से वापिस उनकी रेंज में नही आने वाला (gold price hike) है। वैसे तो रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और उसमें अमेरिका की दिलचस्पी, लोगों को सोने में निवेश (gold investment tips) करने के लिए प्रेरित कर रही है। दरअसल, जब दुनियाभर में तनाव की स्थिति हो और किसी बड़े युद्ध की संभावना दिख रही हो, तो लोग सबसे सेफ निवेश सोने को समझते हैं।
निवेश करने वाले सोने की ओर आकर्षित होते जा रहे है। यही वजह है कि इस स्थिति में सोने का भाव आसमान छूने लगता है। ऐसे में आइए आज इस खबर में हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में सोने का रेट (sone ka rate) क्या चल रहा है और एक हफ्ते में सोना कितना ज्यादा महंगा हो गया है। आगे भी इसके सस्ते होने के कोई आसार है भी या नही।
यहां जानें कितना महंगा हुआ सोना?
जारी रिपोर्ट के डाटा के अनुसार पिछले एक हफ्ते में सोने की रेट की बात करें तो सोने की कीमत में करीब 4 हजार यानि कि 3990 रुपये की बढ़त देखी जा रही है। सोने के अलावा चांदी की कीमतों (silver price hike) में भारी उछाल देखने को मिला है। वहीं चांदी भी सोने से पीछे नही रही है। चांदी की कीमतों (chaandi ki kimat) की बात करें तो इसमें प्रति किलो 2500 रुपये की बढ़त पिछले एक हफ्ते में देखी जा सकती है। मौजूदा समय में चांदी 92000 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
चेक करें अपने शहर में सोने का भाव
दिल्ली में सोने के रेट
दिल्ली में सोने के रेट की अगर बात करें तो यहां 24 नवंबर यानि आज, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 79790 रुपये (24 carat gold Price in Delhi)है। जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत 73150 रुपये है। वहीं अगर आप मुंबई में रहते हैं तो यहां 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 79640 रुपये है। 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो, यहां इसके 10 ग्राम की कीमत 73000 रुपये (sone ki kimat) है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सेम रेट है।
जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ में सोने का भाव
जयपुर में जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,790 रुपये (24 carat gold Price in Jaipur) है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 73150 रुपये है। चंडीगढ़ में भी 22 कैरेट और 24 कैरेट का यही रेट चल रहा (gold price in chandigarh) है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो वहां भी यही रेट चल रहा है।
चेन्नई में सोने के रेट
चेन्नई की बात करें तो यहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79640 रुपये (24 carat gold Price in chennai) है। वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73000 रुपये है। भोपाल और अहमदाबाद में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 79600 रुपये है और 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73,050 रुपये है। हैदराबाद की बात करें तो यहां, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79640 रुपये है और 22 कैरेट सोने की कीमत 73000 (24 carat gold Price in Hyderabad)है।