Gold-Silver Price - चांदी में आई 3,310 रुपए की तेजी, चेक करें दस ग्राम सोने के ताजा रेट
Gold-Silver Price - शादियों के मौसम में दिल्ली में सोने और चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है। हाल के दिनों में सोने की कीमत में इतने रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है, जबकि चांदी की कीमतों में 3,310 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है... ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है आखिर सोने के ताजा रेट क्या चल रहे है-
My job alarm - (Gold Price) शादियों के मौसम में दिल्ली में सोने और चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है। हाल के दिनों में सोने की कीमत में 1000 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है, जबकि चांदी की कीमतों में 3,300 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि शादियों की वजह से सोने और चांदी की डिमांड (Gold-Silver Demand) में भारी इजाफा देखने को मिला है।
इसके साथ ही डॉलर इंडेक्स में गिरावट भी सोने की कीमतों में उछाल का एक प्रमुख कारण है। आगामी दिनों में दिल्ली के स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों में और वृद्धि (Gold price increase) की संभावना है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर की कीमत कितनी हो गई हैं?
सोना और चांदी हुआ महंगा-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपए की तेजी के साथ 78,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 77,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 600 रुपए बढ़कर 77,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में यह 77,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को चांदी 1,500 रुपए उछलकर 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम था। (sone ke taaza bhaav)
दो दिनों में सोना 1,000 रुपए और चांदी में 3,310 रुपए की तेजी-
हाल ही में, गोल्ड की कीमतों में दो दिनों में 1000 रुपए की तेजी देखी गई है। सोमवार को, गोल्ड के दाम में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की वृद्धि हुई। इसके मुकाबले, चांदी के दाम में कुल 3,310 रुपए का इजाफा हुआ, जिसमें मंगलवार को 1,500 रुपए की बढ़ोतरी शामिल है। इस साल सोमवार को चांदी की कीमत (silver price) में 1,810 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। कारोबारियों का कहना है कि शादी-विवाह के मौसम में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में यह तेजी आई है।
क्या कह रहे हैं जानकार-
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोने का वायदा 19.50 डॉलर बढ़कर 2,634.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इसी तरह, कॉमेक्स चांदी वायदा 0.79 प्रतिशत बढ़कर 31.47 डॉलर प्रति औंस पर आया। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु जोखिमों की आशंकाओं के कारण सोने की मांग में वृद्धि हुई है। इन कारणों से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है, जिससे यह सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में उभर रहा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी बॉंड प्रतिफल और डॉलर में गिरावट की वजह से मंगलवार को सोने की कीमतें एक सप्ताह के उच्च स्तर 2,615 डॉलर प्रति औंस के पार चली गईं। इस वर्ष सोने की कीमतों (gold rate) में जोरदार तेजी देखी गई है, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की विजय के बाद डॉलर की मजबूती ने सर्राफा कीमतों को प्रभावित किया है। इस कारण सोने की भिन्नताओं पर ध्यान देना आवश्यक हो गया है।