My job alarm

Gold Price : ग्राहकों की हुई मौज, दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, जानें कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Gold-Silver Price Diwali 2024 : दिवाली के मौके पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आज सोने के दाम एकदम धड़ाम (sana chandi ke daam)से आ गिरे हैं। ऐसे में आपके पास सस्ता सोना  खरीदने का शानदार मौका है। चांदी के दाम भी कम हो गए हैं। यह उम्मीद के वितरीत हुआ है, क्योंकि अनेक लोग सोच रहे थे कि दिवाली पर सोना-चांदी के रेट सातवें आसमान पर होंगे, लेकिन दोनों के दाम गिर गए हैं।

 | 
Gold Price : ग्राहकों की हुई मौज, दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, जानें कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

My job alarm - (Gold price today) धनतेरस के बाद दिवाली पर सोना खरीदना चाह रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है। वीरवार को सोने के दाम बेहद कम हो गए हैं। साथ ही चांदी (sona chandi ka bhav) भी सस्ती हुई है। इस त्योहारी सीजन में शुरू से ही सोना व चांदी के दाम लगातार उतार-चढ़ाव पर चल रहे थे। धनतेरस तक आते-आते ये सातवें आसमान पर चले गए। अब दिवाली पर सोना सस्ता (Diwali par sone ke bhav) होने के चलते आपके लिए इसकी खरीददारी फायदेमंद हो सकती है। साथ ही चांदी खरीदने वालों लिए भी यह शानदार मौका है।

इतने गिर गए दाम


वीरवार 31 अक्टूबर यानी दिवाली से ठीक एक दिन पहले सोने के दाम (sona chandi kan taja bhav) सातवें आसमान पर थे। बुधवार की तेजी के बाद आज दिवाली के दिन सोने व चांदी की कीमतों में भारी कमी आई है। MCX यानी घरेलू वायदा बाजार में सोने के दामों का जिक्र करें तो वीरवार को प्रति दस ग्राम सोने के रेट 134 रुपये गिर गए हैं। अब एक तोला सोने का रेट 79,598 रुपये (sona chandi ka aaj ka bhav) हो गया है। ये रेट सुबह के समय दर्ज किए गए।

बुधवार को सोने के रेट 79,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। बुधवार 30 अक्टूबर को चांदी 97,740 रुपये के भाव पर बंद हुई थी जो वीरवार को 939 रुपये प्रति किलो के हिसाब से डाउन हुई। अब चांदी के दाम 96,801 रुपये प्रति किलोग्राम (silver price today) हो गई है। इस माह में एक किलो चांदी 1 लाख रुपये से भी ज्यादा तक पहुंच चुकी है। इसलिए अब चांदी खरीदने का शानदार मौका है।


दिवाली से पहले ये थे भाव


दिवाली के ठीक पहले सोने की जबरदस्त मांग (gold price today) के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम पर 1,000 रुपये के उछाल के साथ 82,000 रुपये तोला हो गई थी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट यानी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। स्थानीय बाजारों में 24 कैरेट सोने के दाम (24 carat gold price) इसी तरह ट्रेड करते दिखाई दिए थे।

पिछले साल दिवाली पर ये थे रेट


दिवाली के मौके पर सोने की कीमत पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत बढ़ी है। उस समय 10 ग्राम सोने की कीमत 61,200 रुपये थी। चांदी की कीमत भी पिछले वर्ष की तुलना में खूब बढ़ी है। पिछले साल के अक्टूबर माह के बाद चांदी में 36 प्रतिशत की तेजी आई है। इस साल अक्टूबर में तो चांदी के रेट 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। बता दें कि पिछले साल इस समय चांदी के भाव 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स सोना वायदा कारोबार 2,797.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।

सोने के दामों में उतार-चढ़ाव के कारण


सोना-चांदी के बाजार व भाव विश्लेषकों के अनुसार सोने के दामों में लगातार आ रही तेजी व उतार चढ़ाव का कारण अमेरिका और जापान में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता भी है। इस कारण से सुरक्षित-निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। यह बड़ा कारण है कि सोने की कीमतें सातवें आसमान पर जा पहुंचीं। हालांकि इसके अलावा कुछ और स्थानीय या वैश्विक कारक भी सोने में उतार चढ़ाव के कारक हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now