My job alarm

Gold Price : एक सप्ताह में 3710 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिये 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today : लग्न मुहूर्त सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन में सोने-चांदी की डिमांड और भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप वेडिंग सीजन के दौरान सोना-चांदी खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस समय सोने की कीमतों (Gold Rate today) में गिरावट का सिलसिला जारी है और बीते एक सप्ताह में ये और भी सस्ता हो गया है। आइए जानते हैं इसके लेटेस्ट रेट के बारे में।

 | 
Gold Price : एक सप्ताह में 3710 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिये 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 

My job alrm - (Gold silver update price) त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद देश में इन दिनों वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। इस बीच आज 18 नवंबर सोमवार को सोने-चांदी के भाव में फिर बदलाव आया है। ऐसे में आपके पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका है क्योंकि आज सोने (Gold Silver Price) के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। वैसे पिछले एक सप्ताह की बात करें तो गोल्ड का रेट 3710 रुपये कम हो गया है अब आपके पास गोल्ड खरीदने का सुनहरा अवसर है। 

फिर घटे गोल्ड के रेट 


सोने की कीमतों की बात करें तो आज सोमवार को 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड के रेट 75800 रुपए प्रति एक तोला पर स्थिर रही। पिछले एक सप्ताह में सोन व चांदी की कीमतों (Gold Price Update) में तगड़ी गिरावट देखी गई है। बता दें कि  पिछले हफ्ते (Gold Price this week) भी सोने का यही भाव था। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड के रेट 69500 रुपए (22 carat gold ke bhav) प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है। कल यानि की 17 नवंबर को भी 22 कैरेट सोने का यही भाव था

हल्के गहनों की डिमांड बढ़ी


वेडिंग सीजन में हल्के गोल्ड की डिमांड तो और भी बढ़ जाती है। ऐसे में 18 कैरेट गोल्ड के रेट (18 carat gold rates) की बात करें तो आज 18 नवंबर सोमवार को इसकी कीमत 56870 रुपए (Gold Silver Price Today) प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, हालांकि इसका यूज गहने बनाने के लिए नहीं किया जाता। लेकिन हमेशा सोना खरीदने से पहले शुद्धता की जांच अवश्य करें। 

चांदी की कीमतें फिर गिरीं


चांदी की कीमतों में भी पिछले एक सप्ताह से (Weekly Gold Price) तगड़ी गिरावट देखी गई है। आज सोमवार को चांदी की कीमत 89500 रुपए (silver price today) प्रति किलोग्राम रही। जबकि कल यानी  17 नंवबर को भी इसका यही भाव था। इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। संभावना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में उछाल आ सकता है तो इस समय में सोने-चांदी (sona chandi ka aaj ka bhav) खरीदने का आपके पास सुनहरा अवसर हो सकता है। जब भी आप सोना खरीदें हमेशा हॉलमार्क का ध्यान रखें क्योंकि यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now