Today Gold Price - ऑल टाइम हाई से 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना, खरीदने का है सुनहरा मौका
Today Gold Price - वेडिंग सीजन में आमतौर पर सोने की मांग बढ़ती है, जिससे कीमतों में उछाल आता है। लेकिन इस बार सोने की मांग बढ़ने के बावजूद कीमतें स्थिर हैं, जो मार्केट में कुछ अलग स्थिति को दर्शाती है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में साेना अपने ऑल टाइम हाई से चार हजार रुपये सस्ता हो गया है-
My job alarm - Gold Rate: शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी बढ़ गई है। सामान्यत: इस समय सोने की मांग बढ़ने पर कीमतें ऊंची होती हैं, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। सोने की मांग (sone ke taaza bhaav) में वृद्धि के बावजूद, सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। वर्तमान में, सोना अपने ऑल टाइम रेट से 4000 रुपये सस्ता हो चुका है। यह स्थिति बाजार में उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। (today gold price)
24 कैरेट से 18 कैरेट तक गोल्ड रेट-
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के भाव कुछ इस तरह से हैं.
- 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 75916 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 75612 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 69539 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 44411 रुपये प्रति 10 ग्राम
- चांदी की कीमत 87197 रुपये प्रति किलोग्राम
सोने की वायदा कीमत-
कमजोर हाजिर मांग के चलते सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई है। वैश्विक संकेतों के बीच MCX पर सोने की कीमत 141 रुपये घटकर 76,375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। दिसंबर माह के अनुबंध में यह गिरावट 0.18 प्रतिशत की है, जिसमें 11,730 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण सोना वायदा कीमतों (gold latest price) में यह कमी आई है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
चांदी की कीमत-
कमजोर हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार घटाया, जिससे बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 656 रुपये घटकर 87,024 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में दिसंबर माह के लिए अनुबंध की कीमत 0.75 प्रतिशत गिरकर 87,024 रुपये पर आ गई, जिसमें 9,771 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों की बिकवाली का असर चांदी वायदा कीमतों पर पड़ा। वहीं, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत (Chandi ki kimat) 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.88 डॉलर प्रति औंस हो गई।