Gold And Cash Limit : घर में रख सकते हैं इतना सोना और कैश, मुसीबत में फंसने से पहले जान लें ये नियम
Gold And Cash Limit At Home : आमतौर पर हर व्यक्ति घर में सोने और कैश को रखता है। ये दोनों ही चीजें आपको मुश्किल परिस्थिति में बचा सकती हैं, लेकिन इनकम टैक्स विभाग द्वारा गोल्ड और कैश रखने की लिमिट को तय किया गया है। अगर आप इतनी लिमिट से ज्यादा गोल्ड और कैश रखते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
My job alarm - (Gold And Cash Limit Update) आज के समय में डिजिटल पेमेंट का तरीका काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसकी वजह से कैश का यूज कम हो गया है। इसके अलावा गोल्ड को रखने के लिए भी बैंक लॉकर की सुविधा दी जाती है। इसके बावजूद अक्सर लोग सुरक्षा और टैक्स के बचने के लिए घर में गोल्ड और कैश को रखते हैं। जिसमें सें अधिकतर बार लोगों को इसे रखने की लिमिट के बारे में नहीं पता होता है। वहीं इनकम टैक्स की रेड पड़ने पर उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कई बार तो गोल्ड और कैश के सोर्स के बारे में प्रूफ न होने की वजह से लोगों को जेल ही भी हवा खानी पड़ सकती है।
घर में रख सकते हैं इतना कैश-
अगर आप बैंक में एक बार में 50,000 रुपए से भी ज्यादा कैश (Cash Limit At Home) को जमा करते हैं तो इसको जमा कराने के लिए आपको पैन कार्ड का नंबर देना होगा। इसके अलावा कैश में पे-ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट भी बनवा रहे हैं तो भी पे ऑर्डर-DD के मामले में आपको पैन नंबर को दर्ज कराना पड़ता है। इसके अलावा 20 हजार रुपये से ऊपर कैश (Ghar me kitna cash rakh sakty hai) में लोन नहीं लिया जा सकता है। विभाग के द्वारा घर में कैश रखने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है। आप घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकते हैं।
इतने कैश पर देनी होगी पैनलटी-
अगर आप कैश में खरीदी कर रहे है तो 2 लाख रुपये से ऊपर कैश में आप कोई खरीदारी नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश (ek baar me bank se kitna cash nikalwa sakty hai) निकालने पर आनपको टीडीएस टैक्स को देना होगा। नए नियमों के मुताबिक घर में रखे कैश का सोर्स बताना अब जरूरी कर दिया गया है। अगर कोई व्यक्ति कैश के सोर्स की जानकारी नहीं दे पाता हे तो ऐसे में उसे 137 प्रतिशत तक पेनाल्टी देनी पड़ सकती है।
घर में रख सकते हैं इतना गोल्ड-
अगर घर में गोल्ड रखने की लिमिट (Limit of gold at home) के बारे में बात करें तो एक विवाहित महिला अधिकतम 500 ग्राम सोने को अपने पास रख सकती है। इसके अलावा अविवाहित महिला अपने पास अधिकतम 250 ग्राम सोना के रख सकते हैं। इसके अलावा एक पुरुष अपने पास सिर्फ 100 ग्राम सोना (ghar me sona rakhne ki limit) को रख सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास इस लिमिट से ज्यादा सोना पाया जाता है तो ऐसे में उनके पास इस सोने को रखने का एक वैलिड सोर्स और प्रूफ होना चाहिए। अगर आप पास सोना का प्रूफ है तो आप घर में जितना चाहे उतना सोना रख सकते हैं।
इस सोने पर नहीं लगता है टैक्स-
अगर आपको कोई व्यक्ति सोने को गिफ्ट में दे तो ऐसे में उस सोने की राशि 50000 रुपए से कम की होनी चाहिए अगर ऐसा है तो इस गोल्ड ज्वैलरी (right way for Purchase gold) पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है। इसके अलावा विरासत में मिला सोना, ज्वैलरी या कोई अन्य आभूषण पर भी आपको किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा है। विरासत में मिले सोने के लिए फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट में इसका जिक्र होना जरूरी है। इसके अलावा गिफ्ट में मिले सोने (Gold rules for home) के लिए गिफ्ट देने वाले के नाम भी रसीद में होना चाहिए।