My job alarm

EPFO : 25 हजार रुपये बेसिक सैलरी वालों को रिटायरमेंट पर मिलेंगे 69.87 लाख रुपये, समझिये कैलकुलेशन

EPF Calculation: सरकार की ओर से हर साल कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ़) पर ब्याज़ दर तय की जाती है. केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्‍य निधि खाता के तहत सालाना आधार पर ब्‍याज (EPF Interest Rate) तय करती है। अभी सरकार PF अकाउंट के तहत 8.25 प्रतिशत का ब्‍याज दे रही है। यह ब्‍याज हर साल कर्मचारियों के अकाउंट में जमा किया जाता है। लेकिन रिटायरमेंट तक सिर्फ 25 हजार रुपये बेसिक सैलरी वालों की राशि  69.87 लाख रुपये बन जाती हैं आइए समझते इसकी पुरी कैलकुलेशन - 
 | 
EPFO : 25 हजार रुपये बेसिक सैलरी वालों को रिटायरमेंट पर मिलेंगे 69.87 लाख रुपये, समझिये कैलकुलेशन

My job alarm - (EPF Calculation) जो लोग गैर सरकारी संस्था में काम करते हैं यानी निजी क्षेत्रों में काम करने वाले सैलरीड कर्मचारियों को रिटायरमेंट बेनेफिट देने के लिए इम्‍प्‍लॉइड प्रोविडेंट फंड यानी (EPF) एक बेहतरीन योजना हैं। बता दें कि इस स्कीम के तहत संगठित क्षेत्र में कर्मचारियों के EPF अकाउंट में कर्मचारी और कंपनी यानी दोनों की तरफ से कंट्रीब्‍यूशन होता है। यह कंट्रीब्‍यूशन (EPF calculator) बेसिक सैलरी (+DA) का 12-12 फीसदी होता है। सरकार की ओर से हर साल ईपीएफ की ब्‍याज दरें तय की जाती हैं। वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए 8.1 फीसदी सालाना ब्‍याज तय की गई है। EPF एक ऐसा अकाउंट है, जिसमें रिटायरमेंट तक धीरे-धीरे तगडा बजट तैयार हो जाता हैं। 

 

₹25 हजार बेसिक सैलरी पर रिटायरमेंट फंड


अगर किसी व्यक्ति की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 25,000 रुपये है,  आपकी उम्र 30 साल है और रिटायरमेंट की उम्र 58 साल है तो रिटायरमेंट पर उसके पास करीब 1.68 करोड़ रुपये का फ़ंड बन सकता है। यह फंड, EPF अकाउंट में जमा होने वाले योगदान (Employee Provident Fund) और उस पर मिलने वाले ब्याज़ पर निर्भर करता है। इसके साथ साथ यह भी बता दें कि ईपीएफ स्‍कीम में 58 साल तक ही कंट्रीब्‍यूशन कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी कैलकुलेशन को ध्यान से देखें -

 

EPF Calculation


बेसिक सैलरी+DA= ₹25,000 
मौजूदा उम्र= 30 साल 
रिटारमेंट उम्र= 58 साल 
इम्‍प्‍लॉई मंथली कंट्रीब्‍यूशन= 12 फीसदी 
एम्‍प्‍लॉयर मंथली कंट्रीब्‍यूशन= 3.67 फीसदी 
EPF पर ब्‍याज दर= 8.1 फीसदी सालाना 
सालाना सैलरी ग्रोथ= 10 फीसदी 
58 साल की उम्र में मैच्‍योरिटी फंड= 1.68 करोड़ (इम्‍प्‍लॉई कंट्रीब्‍यूशन 50.51 लाख और एम्‍प्‍लॉयर कंट्रीब्‍यूशन 16.36 लाख रुपये रहा। कुल कंट्रीब्‍यूशन 69.87 लाख रुपये रहा)

 

एम्‍प्‍लॉयर कंट्रीब्‍यूशन का 3.67% EPF में


ईपीएफ अकाउंट (Employees' Provident Fund Organisation) में इम्‍प्‍लॉई की बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस (महंगाई भत्‍ते) का 12 फीसदी जमा होता है। इसके अलावा, (Employee pension scheme) नियोक्ता को ईडीएलआई में 0.5% का अतिरिक्त योगदान करना होता है. साथ ही, ईडीएलआई और ईपीएफ़ के लिए क्रमशः 1.1% और 0.01% की दर से प्रशासनिक लागतें भी नियोक्ता को वहन करनी पड़ती हैं। यानी, नियोक्ता (DA, dearness allowance) को कर्मचारी की आय का कुल 13.61% योजना में योगदान करना होता है। जिन इम्‍प्‍लॉई की बेसिक सैलरी 15,000 रुपये से कम है उनके लिए इस स्‍कीम से जुड़ना अनिवार्य है। 

 

PF पर कैसे होती है ब्याज की कैलकुलेशन -
PF अकाउंट में हर महीने जमा पैसे यानी मंथली रनिंग बैलेंस के आधार पर ब्याज की गणना (PF Interest calculation) की जाती है। लेकिन ये राशि साल के लास्ट में जमा की जाती हैं। सरकार द्वारा 2021-2022 के लिए (salary hike) पीएफ जमा पर 8.1% की ब्याज दर को मंजूरी दी गई वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद, श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जमा पर 8.1% की ब्याज दर घोषित की। 2021-2022 के लिए 8.1% की यह ब्याज दर 40 से अधिक वर्षों में सबसे कम है और 2020-21 और 2019-20 में जमा की गई 8.5% से काफी कम है। 


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now