EPF Members: मोदी सरकार ने PF धारकों की कर दी मौज, जल्द किए जाएगें ये बदलाव
My job alarm - (EPF Members Update) अगर आप पीएफ खाता धारक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार की ओर से सेविंग स्कीम को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खाता धारकों के लिए ये बदलाव किए जाएगें। केंद्र सरकार भारत के प्रोविडेंट फंड सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। साल 2025 के मध्य तक (retirement benefits) ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के बास यह सुविधा होगी कि वे डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। हालांकि, इस निकासी पर लिमिट रहेगी, जिससे इमरजेंसी में पैसा निकलान के साथ ही रिटायरमेंट के लिए भी अच्छी-खासी सेविंग हो सके।
दरअसल, वर्तमान में कर्मचारियों के मूल वेतन का 12 प्रतिशत अंश ईपीएफ में जमा होता है। भविष्य निधि में नियोक्ता के कुल (Employees Provident Fund Organisation) योगदान का 8.33 प्रतिशत ईपीएफओ की कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है और हर महीने 3.67 प्रतिशत भविष्य निधि (wage ceiling) में जाता है। ईपीएफ का लाभ 67 मिलियन वेतनभोगी भारतीयों को मिलता है।
पीएफ कंट्रीब्यूशन में बदलाव लाएगी सरकार!
केंद्र की मोदी सरकार अब पीएफ कंट्रीब्यूशन में बदलाव लाकर नियोक्ता की अंशदान की सीमा को हटा सकती है। EPFO पीएफ (New EPFO Rules) में कर्मचारी के कंट्रीब्यूशन पर 12 फीसदी की लिमिट को हटा सकता है। सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों को अपनी सेविंग के अनुसार कंट्रीब्यूशन करने का विकल्प दिया जा सकता है और कर्मचारियों को (present rules of EPFO) किसी भी समय सीमा से ज्यादा अमाउंट जमा करने की अनुमति भी होगी।
वेतन सीमा को बढ़ाने पर विचार करे सरकार -
सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) के महासचिव टीएन करुमलाईयन ने कहा कि सरकार को सबसे पहले वेतन सीमा 15,000 रुपये बढ़ाने पर विचार करना चाहिए, जो मौजूदा समय में कुछ (EPFO Pension) भी नहीं है। इससे प्रोविडेंट फंड और पेंशन योजना दोनों में योगदान का हिस्सा बढ़ जाएगा।
एटीएम से निकलेगा पीएफ का पैसा -
ईपीएफओ 3.0 में कर्मचारियों को एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। वहीं, अभी कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता है। वर्तमान में कुछ विशेष (EPFO Contribution Limit) परिस्थितियों में ही कर्मचारी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। कर्मचारी EPFO की वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in) या उमंग ऐप के माध्यम से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। कर्मचारी संगठनों द्वारा काफी समय से ईपीएफ में मिलने वाली पेंशन की रकम को बढ़ाने की मांग हो रही थी। अब ईपीएफओ 3.0 में पेंशन की रकम बढ़ाने पर काम होने की उम्मीद है। सरकार की इस पहल से करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा।
केंद्र सरकार के विभागों में कर्मियों को मिल रही हैं नौकरियां -
ईपीएफओ ने नवंबर 1995 में पेंशन घटक को शुरू किया था। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो कर्मचारियों को पेंशन देती है। कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1952 के तहत भविष्य निधि बचत अनिवार्य है। इस बीच अधिकारियों ने यह भी बताया कि ईपीएफओ ने इस साल 7 नवंबर तक 4,300 लोगों को नौकरी दी है। केंद्र सरकार के विभागों में 60,000 नियुक्तियों के अलावा 5,000 अन्य लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।