My job alarm

Crorepati : 21 साल की उम्र में आपका बच्चा होगा करोड़पति, बस जान लें निवेश करने का सही तरीका

crorepati kaise bane :आजकल की महंगाई को देखते हुए अपने बच्चों के पैदा होते ही अगर आप साथ की साथ ही निवेश शुरू कर देंगे तभी जा के काम चलने वाला है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे निवेश प्लान के बारे में बतान वाले है जो कि आप अपने बच्चे के पैदा होने के साथ अगर शुरू करेंगे तो वो 21 साल का होते-होते करोड़पति (how to become crorepati)  बना जाएगा। इसके लिए बस आपको इस निवेश का तरीका बेहद अच्छे से समझ लेना है ताकि आपको इसमें कोई दिक्त न आए और आपका सुरक्षित निवेश चलता रहे। 
 | 
Crorepati : 21 साल की उम्र में आपका बच्चा होगा करोड़पति, बस जान लें निवेश करने का सही तरीका

My job alarm -  (Mutual Fund SIP investment Formula) महंगाई का दौर लगातार जारी है। हमारे देश में महंगाई की दर लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में निवेश करना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन ऐसा नही  है कि आप कुछ भी निवेश कभी भी शुरू कर दें। इसके लिए आपको प्रोपर प्लानिंग (investment planning) के साथ शुरूआत करनी होगी। आपको इन्वेस्टमेंट के प्रोपर फॉर्मूला (Investment formula) के बारे में जानकारी होनी चाहिए। वैसे भी सभी माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की पढ़ाई और शादी की चिंता होती ही है। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चें के बचपन से ही पैसों को जोड़ना शुरू कर देते (investment tips) हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए सेविंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है। आज हम आपको एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताएंगे, जिससे आपका बच्चा केवल 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बन सकता (crorepati formula) है। आइए जानते हैं इन्वेस्टमेंट का ये फॉर्मूला... 


इन्वेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड SIP है बेस्ट ऑप्शन


एफडी में निवेश करना सुरक्षित तो है लेकिन इसमें आपको लिमिटिड रिर्टन (best returnable investment plan)  मिलता है। आज के समय में हर कोई ऐसा निवेश चुनता है जिससें कि मोटा मुनाफ हो। ऐसे में आज के समय में म्यूचुअल फंड बेहतरीन विकल्प है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए मोटा फंड जोड़ना चाहते हैं, तो आपके लिए म्यूचुअल फंड SIP में अपने पैसों को निवेश करना एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसमें निवेश (investment) करके आप अपने बच्चों के लिए एक अच्छा फंड जोड़ सकते हैं। म्यूचुअल फंड (mutual funds)  SIP में 21X10X12 का फार्मूला लगाकर आप अपने बच्चे को 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बना सकते हैं।


ऐसे बन जाएगा 2 करोड़ का फंड


सबसे पहले तो आपको निवेश के फार्मूला (investment formula) के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। म्यूचुअल फंड SIP में 21X10X12 का फार्मूला लगाकर आप अपने बच्चे की 21 साल की उम्र में 2 करोड़ तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। 21X10X12 के फॉर्मूला का मतलब है कि 21 साल तक हर महीने 10,000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में इन्वेस्ट करना, जिसमें आपको 12 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा।


समझे पूरा कैलकुलेशन


मान ले कि अगर आप अपने बच्चे के लिए हर महीने 10,000 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं, तो 21 साल में आप 25,20,000 तक का फंड इकट्ठा (how to become millionaire) कर लेंगे। मान लीजिए अगर आपको इसमें 16 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है, तो आपके मिलने वाला कुल रिटर्न 1,81,19,345 रुपये होगा। ऐसे में 21 साल बाद आप 2,06,39,345 रुपये का फंड इकट्ठा कर लेगें। 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से भी आप 1 करोड़ से ज्यादा का फंड इकट्ठा कर लेंगें।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now