cibil score : लोन हो गया डिफॉल्ट तो जानिये कितने साल में सुधरेगा सिबिल स्कोर
CIBIL Score kaise sudhare : सिबिल स्कोर किसी बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री का सबसे अहम बिंदु होता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो कोई भी बैंक आपको आसानी से लोन दे देगा। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर (cibil score) खराब है तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सिबिल स्कोर के खराब होने की कई वजह होती हैं, जिनमें से एक मेन रिजन लोन डिफॉल्ट का होता है। ऐसे में अधिकतर लोग इस बात को लेकर कनफ्यूज होते हैं कि लोन डिफॉल्ट होने पर सिबिल स्कोर बिगड़ जाए तो यह कितने समय बाद सुधरेगा। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
My job alarm - (CIBIL Score): आमतौर पर फाइनेंशियल प्रॉब्लम में लोगों को लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। विभिन्न कारणों से कई बार लोग लोन को चुका पाने में असमर्थ हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोन डिफॉल्ट हो जाता है। लोन डिफॉल्ट होने के बाद लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोन के डिफॉल्ट होने से लोनधारक का सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है। ऐसे में सिबिल स्कोर कई दिनों तक ठीक नहीं होता और भविष्य में जरूरत के समय लोन मिलना असंभव हो जाता है। अब गौर करने की बात यह है कि लोन डिफॉल्ट में खराब हुआ सिबिल स्कोर कब तक ठीक होता है। इसका जवाब आप इस खबर में पा सकते हैं।
इन कारणों से गिरता है सिबिल स्कोर-
सिबिल स्कोर के खराब होने की कई वजह होती हैं। लेकिन सबसे मुख्य कारण लोन डिफॉल्ट (laon default) को ही माना जाता है। अगर आपने बैंक से कोई लोन लिया है और आप उसे समय पर नहीं चुका पाते हैं तो ऐसे में आपका CIBIL Score खराब हो सकता है। अगर एक बार सिबिल स्कोर (CIBIL Score Tips) खराब हो जाता है तो ये कई साल तक सुधर नहीं पाता। लेकिन इसको सुधारने के कुछ तरीके होते हैं जिनको जानकार आप अपने सिबिल स्कोर को कुछ हद तक सही कर सकते हैं।
डिफॉल्ट के इतने समय बाद अपडेट होता है सिबिल स्कोर-
आमतौर पर जब कोई भी व्यक्ति लोन की पेमेंट को सही समय पर नहीं करता है ऐसे में बैंक द्वारा उस व्यक्ति के सिबिल स्कोर को खराब (kharab cibil score) की श्रेणी में डाल दिया जाता है। अगर आप किसी भी लोन का सही से भुगतान नहीं करते हैं तो इसकी वजह से आपको सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है।
ऐसा करने पर बैंक आपको डिफॉल्ट की सूची में डाल देते हैं। अगर आप बाद में बैंक का लोन चुका भी देते हैं, तो भी आपका सिबिल स्कोर (cibil score kaise thik kren) खराब ही रहता है और ये दो साल तक ठीक नहीं होगा। जिसकी वजह से आपको ध्यान देना चाहिए कि आप जब भी लोन लें तो उसका डिफॉल्ट गलती से भी न करें।
बैंक तैयार करता है रिपोर्ट-
जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी बैंक के द्वारा सिबिल स्कोर की रैंकिंग को छिपाया नहीं जा सकता है। बैंकों को इसकी रिपोर्ट महीने में दो बार देनी होती है। यही नियम वित्तीय संस्थान और फाइनेंस एजेंसी के लिए भी लागू किया गया है। आपकी लोन हिस्ट्री (Loan History effect on cibil score) के आधार पर ही पॉजिटिव या नेगेटिव रैंकिंग का पता लगाया जा सकता है। ऐसे में आप जब भी लोन लेते हैं तो आपकी एक रिपोर्ट तैयार कर दी जाती है। यह एक माह तक स्थानीय बैंक में ही रहती है, उसके बाद क्रेडिट ब्यूरो को भेजी जाती है।
इस तरह बढ़ाएं सिबिल स्कोर-
अगर आपने कोई लोन डिफॉल्ट किया है तो इसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है। सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक से सही तरीके से ही वित्तीय लेनदेन करना होगा। जिसके बाद आपको छोटे-बड़े बिलों या फिर क्रेडिट कार्ड (Credit Score) का भुगतान समय पर करना होगा। आपको गलती से भी इन्हें ड्यू नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से यह आपके सिबिल स्कोर को बढ़ा देगा। आमतौर पर लोन डिफॉल्ट से खराब हुए सिबिल स्कोर को ठीक होने में 2 साल या इससे अधिक समय लग जाता है। वह भी तब जब आप सही से क्रेडिट आदि का भुगतान समय से नियमानुसार करते रहेंगे।
इतना सिबिल स्कोर होता है सही-
जानकारी के लिए बता दें कि सिबिल स्कोर (CIBIL Score kaise khrab hota hai) 750 होना आमतौर पर सही माना जाता है। ऐसे में अगर आप लोन को चुका देते हैं तो आपको बैंक से एनओसी जरूर ले लेनी चाहिए। अगर आप लोन की NOC (No Objection Certificate) नहीं लेते हैं तो इसकी वजह से भी आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है। वहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं और उसे बंद कराने के बारे में सोच रहे हैं तो भी आपको उसके किसी कागज को नहीं छोड़ना चाहिए। बैंक से कार्ड बंद करने का प्रमाण पत्र जरूर ले लें। आप इन सब चीजों को करके अपने सिबिल स्कोर को काफी आसानी से ही सही कर सकते हैं और आपको भविष्य में लोन मिलने में आसानी होगी।