My job alarm

Chaandi ka rate : हाय तौबा! मचा रहे चांदी के दाम, एक ही दिन में 5200 रूपये का तगड़ा उछाल

Silver Rates Today : सोना तो सोना, आज तो चांदी ने भी लोगों की आंखे खोल दी है। आज के रेट में उछाल पर विश्वास करना नामूमकिन सा हो रहा है। आज चांदी के रेट (chaandi ka bhav) में पूरे 5200 रूपये का तगड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है। सर्राफा बाजार में आज  चांदी ने एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ सबसे ज्यादा चमक बिखेरी है। आइए जान लें कि उछाल के बाद अब कहां पहुंच गए है चांदी के दाम...
 | 
Chaandi ka rate : हाय तौबा! मचा रहे चांदी के दाम, एक ही दिन में 5200 रूपये का तगड़ा उछाल

My Job Alarm -  (Today Silver Price)  आजकल लोग सोने के दाम जानकर हैरान हो रहे थे लेकिन आज चांदी ने सारे रिकॉर्ड तोड़़ दिए है। चांदी के रेट में उछाल की खबरे ब्रेकिंग न्यूज बन गई है क्योंकि एकदम से इतने उछाल की खुद एक्सपर्ट को भी उम्मीद नही थी। पर देखा जाए तो सोने और चांदी (gold and silver rate) के कारोबारियों के लिए इस समय तगड़ा माहौल बना हुआ है और चांदी ने एक दिन में इतनी छलांग लाई है कि इसकी तेजी सबको हैरान कर रही है। एक ही दिन में चांदी में 5200 रुपये का उछाल देखा गया और ये सर्राफा बाजार में 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम (per kilogram silver rate) पर पहुंच गई। आज के चांदी के उछाल की अगर बात करे तो चांदी में ये 5200 रुपये की ऊंचाई एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा चमक दिखा रही (silver price hike) है। 


सोने और चांदी के आज के ताजा भाव


अगर आप सोना और चांदी के ताजा रेट (latest silve rate) के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर सोने के रेट (MCX gold price) में 191 रुपये की कमी आई है और ये 76325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं हॉट फेवरेट बन रही कीमती मेटल सिल्वर यहां 90,000 रुपये प्रति किलो से नीचे के भाव पर ही मिल रही है। चांदी अपने मार्च वायदा में 603 रुपये गिरकर 89158 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।


कल क्यों आया चांदी में जबर्दस्त उछाल


अब सबके मन में ये सवाल उठ रहे है कि आखिर कल चांदी में इतनी तेजी क्यो आई। बता दें कि मजबूत ग्लोबल रुख और लोकल ज्वैलर्स की जोरदार खरीदारी के बीच बुधवार को चांदी में ऐसी जबरदस्त तेजी लौटी कि सीधा 5200 रुपये चढ़कर ज्वैलर्स और खरीदारों को हैरान कर (reason of rise in silve price) दिया। इससे पहले लगातार 2 दिन में चांदी में गिरावट देखी गई थी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि  दिल्ली में चांदी की कीमत में 5200 रुपये की उछाल एक दिन की सबसे बड़ी तेजी के तौर पर दर्ज हो गई और ये 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम (per kg silver rate) के स्तर पर पहुंच गई। 


चांदी में यह उछाल 2 हफ्ते के बाद दिखा और इससे पहले चांदी की कीमत (chaandi ki kimat) में सबसे बड़ी एक दिन की बढ़ोतरी  21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जब इसमें 5,000 रुपये की तेजी आई थी। इससे पिछले दो दिन में चांदी में 2700 रुपये की गिरावट आई थी और मंगलवार को यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।


चांदी पर रिपोर्ट


चांदी पर एक रिपोर्ट (silver rate report) निकली है जिसमें ये बताया गया है कि साल 1990 से लेकर 31 अक्टूबर 2024 तक चांदी ने अस्थिरता ही दिखाई है और कमोबेश भारतीय इक्विटी के जैसे ही प्रदर्शन किया है। स्टैंडर्ड डाइवेशन जिसमें हर महीने के रिटर्न और मंथली गिरावट के आंकड़ों के आधार पर 1990 से अक्टूबर 2024 तक का डेटा लिया गया है उसमें चांदी का रिटर्न 26.6 फीसदी के लिहाज से शेयर बाजार के औसत रिटर्न के लगभग बराबर ही है जो कि 26.8 फीसदी पर (chaandi ka bhaav) है।


कमोडिटी जानकारों ने दी ये राय


इससे पहले के रेट उछाल के डाटा की अगर बात करें तो सिल्वर एमसीएक्स रेट (silver mcx rate) में जोरदार उछाल इस साल धनतेरस के मौके पर 29 अक्टूबर को देखा गया था जब ये 1 लाख रुपये के पार चली गई थी। अब भी चांदी में खरीदारी के मौके हैं क्योंकि चांदी के औसत रिटर्न (average returns of silver) के मामले में आगे चलकर बड़ी तेजी आने की संभावना पहले कई कमोडिटी जानकार जता चुके हैं और एमसीएक्स पर तो इसके 1.25 लाख यानी सवा लाख रुपये तक जाने के अनुमान जता चुके हैं। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now