My job alarm

Cash Limit At Home : घर में रखा लिमिट से ज्यादा कैश तो देना होगा जुर्माना, जान लें इनकम टैक्स केनियम

Limit on keeping cash at home : आजकल डिजिटल लेन-देन का जमाना है और लोग कैश का इस्तेमाल पहले से काफी कम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। खासकर कुछ लोग अपनी बचत को बैंक में रखने के बजाय घर में रखना पसंद करते हैं। गृहणियां आमतौर पर अपनी सेविंग्स को घर में सुरक्षित रखना चाहती हैं, वहीं कुछ लोग बैंकों पर भरोसा नहीं करते और अपना पैसा घर पर रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में कैश रखने की लिमिट होती है। अगर आप तय लिमिट से अधिक कैश रखते हैं तो आयकर विभाग कार्रवाई कर सकता है। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
Cash Limit At Home : घर में रखा लिमिट से ज्यादा कैश तो देना होगा जुर्माना, जान लें इनकम टैक्स केनियम 

My job alarm - (Cash Limit At Home) : भले ही देश लगातार डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। और भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को काफी हद तक हासिल करता दिख रहा है, लेकिन परंपरागत रूप से भारतीय हमेशा घर पर नकदी रखते हैं। खासतौर पर महिलाएं अपनी बचत घर पर ही रखती हैं। समय की जरूरत के हिसाब से और आपात स्थिति में नकदी (Cash Rules) की जरूरत को देखते हुए लोग घर में कैश रखते हैं।

 

 

घर में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश

शायद ही आप जानते होंगे कि आप घर पर कितना कैश रख सकते हैं। या फिर घर में रखें पैसों पर कितना जुर्माना देना होगा। इसलिए आपकी जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इनकम टैक्स नियमों (income tax rules) के मुताबिक आपको घर में कैश रखने की इजाजत है। यानी आप एक समय में घर पर कितना कैश रख सकते हैं? लेकिन अगर आपका पैसा जांच एजेंसी के हाथ लग जाता है तो आपको अपनी आय या उस पैसे का स्रोत बताना होगा. फाइल करें ITR, चिंता करने की जरूरत नहीं.

 

 

जमा किए गए पैसे के वैलिड सोर्स डॉक्यूमेंट्स दिखाना हैं अनिवार्य 

इनकम टैक्स नियमों (income tax rules) के अनुसार आपको बता दें कि अगर आपके पास घर में जमा पैसे का कोई वैध स्रोत है तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उसके दस्तावेज (Valid Source Documents) दिखाने होंगे। यानी अगर पैसा गलत तरीके से नहीं कमाया गया है तो ऐसे में आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। लकिन आपके पास यह दिखाने के लिए पूरे दस्तावेज़ होने चाहिए कि आपके पास जो पैसा हैं वो कहाँ से आया हैं।

आपकी ये गलती बढ़ा सकती हैं मुश्किलें

अगर आप छापेमारी (Income Tax Raid) के दौरान आयकर अधिकारियों को कैश का हिसाब नहीं दे पाए तो इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। और घर में रखे पैसों का सही हिसाब ना देने पर जांच एजेंसी आप पर भारी जुर्माना लगा सकती है। इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक नोटबंदी के बाद अगर जांच के दौरान आपके पास अघोषित नकदी पाई जाती है तो आपके पास से बरामद नकदी की रकम पर 137 फीसदी तक टैक्स लगाया जा सकता है.

जब्त हो सकता है जमा पैसा

अगर किसी व्यक्ति के पास जमा कैश का हिसाब-किताब आईटीआर (ITR) में सही तरीके से किया गया है तो उस कैश को जब्त नहीं किया जा सकता है। लेकिन लेखा-जोखा में अगर कुछ गड़बड़ पाई जाती है या वो व्यक्ति टैक्स नहीं भरता है तो इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid) आयकर की धारा 132 के तहत ये एजेंसियां छापा मारकर उसके घर से भारी मात्रा में बरामद कैश जब्त  कर सकती है।

जानिए कैश से जुड़ी जरूरी बात

यह तो आप जानते ही होंगे की नियमों के मुताबिक, अगर आप एक बार में बैंक से 50,000 रुपये से ज्यादा निकालते या जमा करते हैं तो आपको पैन कार्ड दिखाना होगा। आप शॉपिंग करते वक्त 2 लाख रुपये से ज्यादा कैश का भुगतान नहीं कर सकते। और अगर आप 2 लाख रुपये से ज्यादा की खरीदारी कैश में करते हैं तो आपको पैन और आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now