Business Idea : नौकरी के साथ साथ शुरू करें धुंआधार कमाई वाला ये बिजनेस, जानिये पूरा प्रोसेस
My job alarm - (Business Idea) : अगर आप भी कुछ नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप कम लागत लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज (business ideas) दे रहे हैं। जिन्हें आप नौकरी के साथ साथ कर सकते हैं और एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं आप इन बिजनेस को बेहद मामूली रकम के साथ शुरू कर सकते हैं। जब आपकी कमाई बढ़ जाए तब आप पूंजी बढ़ा कर अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सिर्फ 50,000 रुपये के मामूली बजट से शुरू कर सकते हैं।
शुरू करें ये बिजनेस शुरू कर कमाएं अच्छे रुपए
अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करने की योजना बना रहे हैं तो यह बिजनेस आपके बेहद काम का है। आप इसे कम लागत में शुरू कर सकते हैं। दरअसल, हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह अगरबत्ती बनाने का बिजनेस हैं। आप इसे अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती (incense sticks business) बनाने में कई प्रकार की मशीनों का उपयोग किया जाता है। इनमें मिक्सर मशीनें, ड्रायर मशीनें और मुख्य उत्पादन मशीनें शामिल हैं। इस मशीन से 1 मिनट में 150 से 200 तक अगरबत्ती बनाई जा सकती हैं। अगर आप अगरबत्ती हाथ से बनाते हैं तो 15,000 रुपये से कम में शुरुआत की जा सकती है। और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
जानिए इस बिजनेस में किन चीजों की होगी जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगरबत्ती बनाने की सामग्री (Agarbatti making materials) जरूरी हैं जैसें:- गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लकड़ी, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मेटेरियल की जरूरत होगी। कच्चे माल की सप्लाई के लिए मार्केट के अच्छे सप्लायरों से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी हैं अच्छा विकल्प
यह बिजनेस भी आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। यह अचार बनाने का बिजनेस (Business) आप घर बैठे शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। इसमें शुरू में आपको 10,000 रुपये का निवेश करना होगा. इसमें आप एक महीने में कम से कम 30,000-3,500 रुपये तक मासिक और लाखों रुपये सालाना आराम से कमा सकते हैं. आप अचार को ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट या रिटेल चेन को बेच सकते हैं।
इस बिजनेस की मार्केट में है काफी डिमांड
अगर आप टिफिन सर्विस का बिजनेस (Tiffin service business) शुरू करते हैं तो आपके लिए टिफिन सर्विस बिजनेस काफी मुनाफे वाला साबित हो सकता है। शुरुआती तौर पर 8000 से 10,000 रुपये में इसे शुरू किया जा सकता है। अगर आपका खाना लोगों को पसंद आता है तो आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आजकल कई महिलाएं घर से ही इस बिजनेस को कर रहीं हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं। आप इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी आसानी से कर सकते हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आप एक प्रॉपर नाम से पेज बना सकते हैं. वहां आपको इसके काफी अच्छे रिस्पांस मिल जायेंगे।
सरकार भी कर रही है मदद
किसी भी बिजनेस (व्यवसाय) को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं, जिनका लाभ उठाकर आप यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 900 वर्ग फुट का क्षेत्रफल होना जरूरी है। अचार बनाने, अचार सुखाने तथा अचार पैक करने के लिये खुली जगह की आवश्यकता होती है। आचार लंबे समय तक खराब ना हो इसके लिए बेहद साफ सफाई के साथ इसे बनाया जाता है।