My job alarm

Bank Updates - आज 4 घंटे ठप रहेंगी इस बैंक की सेवाएं, पहले से जान लें ताकि ना हो कोई दिक्कत

Bank Updates - बैंक की ओर से जारी एक गाइडलाइन के मुताबिक आपको बता दें कि कुछ घंटों के लिए बैंकिंग सेवाएं (Banking Services) उपलब्ध नहीं रहेंगी, यह सर्विस मेंटेनेंस के कारण है। ग्राहकों को असुविधा के लिए पहले से ही सचेत किया गया है।
 | 
Bank Updates - आज 4 घंटे ठप रहेंगी इस बैंक की सेवाएं, पहले से जान लें ताकि ना हो कोई दिक्कत

My job alarm -  यस बैंक ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 17 नवंबर को कुछ घंटों के लिए बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी, यह सर्विस मेंटेनेंस के कारण है। इसी दिन यूको बैंक ने भी अपनी सेवाओं मेंटेनेंस के चलते बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने की जानकारी दी है। ग्राहकों को असुविधा के लिए पहले से ही सचेत किया गया है। आइए नीचे खबर में जान लेते है इसके बारे में विस्तार से- (Bank latest updates)

ईमेल के जरिए दी जानकारी-

यस बैंक ने अपने कस्टमर्स को एक ऑफिशियल मेल भेजा है। इस मेल में उन्होंने लिखा है, ‘ प्रिय ग्राहक, हमारे डिजिटल बैंकिंग सिस्टम रविवार, 17 नवंबर, 2024 को 1:00 बजे से 05:00 बजे तक एक निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधि से गुजरेंगे। इस अवधि के दौरान, YES ऑनलाइन, YES बैंक आईरिस, YES MISME, YES रोबोट और वॉट्सऐप बैंकिंग का ऐक्सेस प्रभावित होगा। हमें असुविधा के लिए खेद है लेकिन आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आपको बेहतर सेवा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पूछताछ के लिए, https://www.yesbank.in/ contact-us पर जाएं।  यहां हम उस ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

यस बैंक (Yes Bank)-

यस बैंक एक भारतीय प्राइवेट बैंक (private bank) है, जिसकी स्थापना राणा कपूर और अशोक कपूर ने 2003 में की थी। यह बैंक भारत के 300 जिलों में फैला हुआ है और इसमें 1,198 ब्रांच, 193 बीसीबीओ और 1,287 से ज्यादा एटीएम हैं। इसके प्रमुख शेयर होल्डर्स में भारतीय स्टेट बैंक, कैरील और एडवेंट इंटरनेशनल शामिल हैं।

यूको बैंक की सेवाएं भी प्रभावित-

यूको बैंक ने अपने कस्टमर्स को सूचित किया है कि बैंकिंग सेवाएं (banking services) प्रभावित होंगी, जो कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण है। यह जानकारी मैसेज के जरिए भेजी गई है। ग्राहक इससे जुड़ी जानकारी और सेवाओं के बारे में जागरूक रहें। यस बैंक के अलावा यूको बैंक के कस्टमर्स को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now